नेटवर्क मार्केटिंग क्या हैं लोगों का यह सवाल हैं के Network Marketing Kya Hai, नेटवर्क मार्केटिंग क्या है? और यह कैसे काम करता है? नेटवर्क मार्केटिंग का फायदा क्या हैं बोहथ सारे लोग Google में youtube में Quora में Search करते हैं और यह सवाल करते रहते हैं नेटवर्क मार्केटिंग क्या हैं?
नेटवर्क मार्केटिंग क्यों करना चाहिए? नेटवर्क मार्केटिंग का फायदा क्या हैं, हो सकता हैं आपके मन में भी यही सवाल अयो हो या आपसे भी किसी-ने यह सवाल पूछा हो, इसी बात को ध्यान में रखते हुए ही इस आर्टिकल को लिखा हूं, इस आर्टिकल से नेटवर्क मार्केटिंग क्या हैं ? नेटवर्क मार्केटिंग क्यों करना चाहिए? नेटवर्क मार्केटिंग का फायदा क्या हैं, इन सवाल का सेही जवाब जानने को मिल जायेगा List Of Direct Selling Companies in india
Table of Contents
- नेटवर्क मार्केटिंग क्या हैं?
- Network Karketing Ke Fayde Kya Hai
- Benefits Of Network Marketing in hindi
- नेटवर्क मार्केटिंग क्यों करना चाहिए
- Network Marketing में लोग असफल क्यों हो जाते हैं
- क्या नेटवर्क मार्केटिंग सही है?
- सही नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी कैसे चुने
- नेटवर्क मार्केटिंग क्या हैं Youtube Video
नेटवर्क मार्केटिंग क्या हैं?
नेटवर्क मार्केटिंग एक बिजनेस करने की नैया तरीका हैं (Business Model) हैं इससे कोई भी कंपनी अपना Products और सर्विसेज को बोहथ आसानी से Customers तक सेल करता हैं जैसे आपको पता होगा के दुनिया चलता हैं मार्केट से और मार्केट चलता हैं ख़रीद और फ़रोख़्त से, मार्केट में कोई खरीद कर रहा हैं तो कोई बेच रहा हैं, लेकिन मार्केट में सबसे ज्यादा करोबार या सबसे ज्यादा बिजनेस होता हैं बारे कंपनियों का,
मार्केट में बोहथ सारे कम्पनी हैं और सभी को मार्केट में लोगों को प्रोडक्ट्स या सर्विसेज बेचना होता हैं और बेचने के लिए उनको बाजार का तरीक़ा (Business Model) को अपनाना पड़ता हैं, ठीक वैसे ही प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को बेचने के लिए Network Marketing और Direct Selling भी एक बिजनेस का तरीका हैं जिससे कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को सेल करते हैं,
Network Marketing बिजनेस से फायदे यह हैं के इस तरीके से सिर्फ कंपनी को ही प्रौफिट नहीं होता बल्कि जो Customer प्रोडक्ट्स या सर्विस खरीद रहा हैं और जिसके बोलने से या जिसके ज़रिए से कंपनी का जो भी प्रोडक्ट्स सेल हुआ हैं उनको उसका भी प्रौफ़िट होता हैं, Direct Selling का जन्म 1940 में अमेरिका में हुआ,
डायरेक्ट मार्केटिंग का पहला प्लान 1945 में दो कैलिफ़ोर्नियन ली. माइटिंगर और विल-यम कसैलबेरी ने Nutrilite नामक कंपनी के लिए बनाया जो विटामिन उत्पादों को बेचती थी, उन्हों-ने सोचा कि अगर हम उत्पादों को निर्माता से ग्राहक तक पहुंचाने वाले बीच के सभी लोगों को यानी Distributors, whole Sellers, Retailers, को हटा दें Products यानी उत्पाद सीधे ग्राहक को दे, साथ ही विज्ञापन पर होने वाले महँगे खर्चे को भी बचा ले, तो इससे एक ऐसी Marketing योजना तैयार हो सकता हैं जिस-से हम अपने Customers को उनके जरिये से बेचे गए उत्पादों की बिक्री पर कमीशन बांट सकते हैं,
आप समझ गए होंगे की Network मार्केटिंग किया हैं, नेटवर्क मार्केटिंग एक बिजनेस करने की नैया तरीका हैं (Business Model) इससे कोई भी कंपनी अपना Products और सर्विसेज को बोहथ आसानी से Customers तक सेल करता हैं जिससे कंपनी को और डिस्ट्रीब्यूटर्स को यानि दोनों को ही फायदे होते हैं अब बात अत है नेटवर्क मार्केटिंग की क्या फायदे है Direct Selling Future Network Marketing में साधारण लोगों को क्या फ़ायदा होता हैं
Network Karketing Ke Fayde Kya Hai
Network Marketing में लोगों को क्या फ़ायदा होता हैं Network Marketing business में साधारण लोग भी बोहोत सारे पैसा कमाते हैं MLM Business में सभी लोग पैसा कमाते हैं या कमा सकते हैं चाहे वो पैसा वाला हो या ना हो और उसका कारण हैं, इसमें हर कोई कंपनी का Distributer होता हैं ना-की Customer, हर किसी को अपने जरूरत के समान खरीदने पर एक तो Price में डिस्काऊंट मिलता है साथ में अलग से कुछ परसेंटेज Commission भी मिलता है
और कंपनी के बारे में अगर किसी को जानकारी देकर उनको कंपनी के मेम्बर बनाने पर याह कंपनी में अपना टीम बनाने पर आपको अपने टीम के मेंबर्स की खरीदारी पर भी आपको Profits मिलता हैं आपको इनकम मिलता हैं और आपके टीम के लोग जबतक खरीदारी करते रहेगा तब तक आपको इनकम आते रहेगा, इनकम और बिजनेस करने का सिस्टम हार कंपनी का अलग अलग होता हैं,
Benefits Of Network Marketing in hindi
- थोड़े पैसे से शुरू होता हैं
नेटवर्क मार्केटिंग की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि ये व्यवसाय कम पैसे से शुरू हो जाता हैं, आपको ज्यादा पैसा लगाने की आवश्यकता नहीं होती है, दुनिया में अधिकांश व्यवसायों में इनकम के लिए बहुत अधिक धन की आवश्यकता होती है, लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसी अवधारणा है, जिसमें हमें कम राशि से शुरुआत करने का और बहुत अच्छी आय लेने की अवधारणा प्राप्त करने का अवसर मिलता है। - हर कोई नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को कर सकता है
नेटवर्क मार्केटिंग कॉन्सेप्ट की दूसरी विशेषता यह है कि, इस बिज़नेस को हर कोई कर सकता है, चाहे वह महिला हो, चाहे वह पुरुष हो, चाहे वह गाऊँ में रहते हो, या शहर में रहते हो, चाहे वह जवान हो या बूढ़ा हो, सभी लोग नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में शामिल हो सकता हैं और बहुत अच्छा इनकम कर सकता हैं - बहुत शिक्षित होने की आवश्यकता नहीं है
इस व्यवसाय को करने के लिए बहुत अधिक शिक्षित होने की आवश्यकता नहीं है, जो व्यक्ति बहुत शिक्षित नहीं है वह भी इस व्यवसाय को कर सकता है और इस व्यवसाय में शीर्ष स्थान पर पहुंच सकता है, दुनिया के अन्य कम में सफल होने के लिए बहुत शिक्षित होने की आवश्यकता होती है, लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसा तरीका है जिससे हम बहुत कम शिक्षित होने पर भी बड़ी सफलता प्राप्त कर सकते हैं। - सभी आवश्यक जानकारी उपलब्ध है
नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने के लिए आपको अपने अपलाइन और अपने सीनियर अपलाइन से सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त होती है, जिससे आप नेटवर्क मार्केटिंग व्यवसाय में सफल हो जाते हैं, नेटवर्क मार्केटिंग में आपको आगे ले जाने के लिए आपकी अपलाइन हमेशा आपके पीछे कड़ी मेहनत करती है क्योंकि आपकी सफलता से उन्हें भी सफलता मिलता हैं - बनी हुई सिस्टम मिलते हैं
आपको कंपनी द्वारा पहले से ही बनाए गए सिस्टम मिल जाते हैं, जिसके तहत आपको काम करना होता है और सिस्टम पर कंपनी ने काफी रिसर्च की है जिससे वह बिज़नेस लंबे समय तक चलती है और उसी सिस्टम के तहत आपको लाभ मिलता है नेटवर्क मार्केटिंग में काम करने के लिए आपको खुद से एक सिस्टम बनाने की जरूरत नहीं होता है, - बहुत अच्छा उत्पाद और सेवा मिलता हैं
नेटवर्क मार्केटिंग के अंदर आपको बहुत अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट मिलते हैं, जो आपको ट्रेडिशनल मार्केट कंपनियों में बहुत कम देखने को मिलते हैं, क्योंकि ट्रेडिशनल बिजनेस एडवरटाइजिंग से चलता है, और नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस नेटवर्कर और प्रोडक्ट्स की क्वालिटी से चलता है, इसीलिए हर नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी कोशिश करती है कि उनके प्रोडक्ट्स की क्वालिटी सबसे अच्छी रहे, जिससे वो कंपनी ज्यादा समय तक मार्केट में बनी रहे और आपको हमेसा लाभ मिलते रहे - लीडर बनने का अवसर मिलता हैं
नेटवर्क मार्केटिंग में आपको लीडर बनने का मौका मिलता है, अपनी खुद की पहचान बनाने का मौका मिलता है, अपना नाम, छवि, बनाने के मौका मिलता हैं - निष्क्रिय आय प्राप्त कर सकते हैं
नेटवर्क बिज़नेस में हमेशा आमदनी होती है, जब आप घूमने के लिए कहीं जाते हैं, यह अपने दोस्तों के साथ समय बिता रहे होते है, यह आपके परिवार के साथ है, और उस समय आपकी टीम कंपनी से कोई सामान खरीद रही है उससे आपको इनकम प्राप्त होती रहती है।
तो दोस्तों ये है नेटवर्क मार्केटिंग की कुछ फायदे से जुड़े जानकारी चलिए अब बात करते हैं की नेटवर्क मार्केटिंग क्यों करना चाहिए
नेटवर्क मार्केटिंग क्यों करना चाहिए
- अतिरिक्त आय Income का दूसरा स्रोत
सबसे पहली कारण – अतिरिक्त इनकम मिलता हैं नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में, अगर आप चाहते हैं कि आप जिस भी काम में हैं उस काम को करते हुए, कोई ऐसा काम को करें जिससे आपको अतिरिक्त इनकम मिले तो उसके लिए सबसे अच्छा तरीका है, नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस, इस बिजनेस को आप आपकी समय की हिसाब से कर सकते हैं चाहे पार्ट टाइम करें यह फुल टाइम करें! नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस इनकम की अतिरिक्त शोर्ष के साथ साथ, इनकम करने का दूसरा स्रोत भी हैं,
आज कल कब क्या हो जाए कोई कुछ बोल नहीं सकता, किसका काम कब बंद हो जाए और किसका जॉब कब छूट जाए कोई बोल नहीं सकता, जब से Lockdown हुआ है तब से बोहोत से लोगों के जॉब जा चुके हैं, और बहुत सारे लोगों के दुकान बंद हो चुके हैं, और हजारों लाखों लोगों के इनकम बंद हो चुके हैं, ऐसे में अगर हमारे पास इनकम करने का दूसरा शीर्ष रहे तो, आगे कोई ऐसा दिक्कत हुआ तो हमे कोई परेशानी से नही गुजरना पड़ेगा, इसी कारन से आपको नेटवर्क मार्केटिंग करना चाहिए इसलिए नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस हमे करना चाहिए ताकि हमारे पास अतिरिक्त Income और Income का दूसरा स्रोत रहें - आर्थिक आजादी और बन सकेंगे अमीर
आर्थिक आजादी और अमीर बनना हर किसी का सपना होता है। और इसे पूरा करने के लिए नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस बहुत मजबूत मंच हैं इस व्यवसाय को अच्छी तरह से करने पर, समय की स्वतंत्रता भी प्राप्त कर सकते हैं और अच्छी खासी इनकम भी प्राप्त कर सकते हैं जिससे आप अमीर बन सकते हैं, आर्थिक रूप से स्वतंत्र और समृद्ध बनने के लिए आपको नेटवर्क मार्केटिंग का बिजनेस करना चाहिए, - परिवार और आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षा
संसार में प्रत्येक व्यक्ति का प्रयास होता है कि वह अपनी और अपने परिवार की आवश्यकता को पूरा करे, साथ ही कोई भी ऐसा कार्य करे जो उसके परिवार और आने वाली पीढ़ियों को अच्छी सुरक्षा दे सके। सोचता है कि मैं कुछ ऐसा काम कर दूं कि मैं मर भी जाऊं, मेरे परिवार और आने वाली पीढ़ियों को तकलीफ न हो, और हमेशा उसके लिए प्रयास करता है
नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसमें अगर आप काम करते हैं। एक अच्छी कंपनी ज्वाइन करें और कड़ी मेहनत करके एक अच्छी टीम बनाएं, तो आपको न केवल आमदनी होती है, बल्कि अगर आप मर भी जाते हैं, तो आपके परिवार को वह आमदनी मिलती है जो आपकी मृत्यु के बाद बची रहती है। जो आपके परिवार और आने वाली पीढ़ी को काफी सुरक्षा प्रदान करता है इसलिए आपको नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस करना चाहिए।
Network Marketing में लोग असफल क्यों हो जाते हैं
लोग नेटवर्क मार्केटिंग में फेल क्यों हो जाते हैं? इससे पहले कि मैं इस प्रश्न का उत्तर दूं, आइए कुछ बुनियादी बातों पर चर्चा करें – व्यवसाय में विफलता से आपका क्या तात्पर्य है? वैसे तो सफलता और असफलता की हर किसी की अपनी परिभाषा होती है, मोटे तौर पर असफलता वह होती है जिसने कई वर्षों तक व्यापार में अपना सर्वश्रेष्ठ दिया लेकिन सब कुछ करने के बावजूद, वह व्यवसाय से लाभ नहीं ले पा रहा है। आम तौर पर, प्रत्येक व्यवसाय को लाभदायक बनने में कुछ साल लगते हैं और यहां तक कि एक ही उद्योग में, प्रत्येक व्यवसाय के मालिक को लाभ कमाने के लिए अलग-अलग समय लगता है।
लोग किसी अन्य व्यवसाय में लाभ कमाने के लिए कुछ वर्षों तक इंतजार करने पर विचार करते हैं, लेकिन जब नेटवर्क मार्केटिंग की बात आती है, तो वही लोग अचानक कुछ दिनों के भीतर या शुरू होने के कुछ घंटों के भीतर लाभ की उम्मीद करते हैं। आप ऐसे कई लोगों से मिलेंगे जो कहते हैं – “मैंने भी इस व्यवसाय को करने की कोशिश की लेकिन यह मेरे काम नहीं आया, ऐसा व्यवसाय काम नहीं करता, मुझे पता था, मेरे एक चचेरे भाई ने भी यह कोशिश की लेकिन उसे सब कुछ खोना पड़ा, आदि।” इन सभी लोगों के लिए, इन बातों का आमतौर पर निम्न में से कोई एक अर्थ होता है –
नेटवर्क मार्केटिंग में असफलता का कारण
- किसी ने उन्हें कुछ उत्पाद भेंट किए,
- उसने कुछ उत्पाद खरीदे,
- वह एक या दो बैठक में गया,
- अपलाइन से आधे-अधूरे मन से दो-तीन मुलाकातें कीं,
- उन्होंने कुछ लोगों के साथ फोन पर कारोबार का परीक्षण किया।
इनमें से अधिकांश लोगों ने इस स्तर पर व्यवसाय छोड़ दिया और गलत अवधारणा बना ली कि ये व्यवसाय काम नहीं करते हैं। मैं अपने अनुभव से कह सकता हूं कि जो लोग कहते हैं कि उन्होंने इस व्यवसाय को चलाने की कोशिश की लेकिन असफल रहे उन्होंने इस व्यवसाय को कभी भी अपने 6-10 घंटे का समय नहीं दिया। उनमें से अधिकतर 2-3 कार्यक्रमों में भी शामिल नहीं हुए होंगे।
किसी चीज को लागू करने के लिए आपको पहले उस पर काम करना होगा। उत्पाद ख़रीदना कोई व्यवसाय नहीं है या कुछ लोगों से बात करके किसी व्यवसाय का परीक्षण करना व्यवसाय का निर्माण नहीं है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि यदि कोई कुछ महीनों से लेकर कुछ वर्षों तक नेटवर्क मार्केटिंग व्यवसाय के सिद्धांतों और कार्यप्रणाली का पालन करने के लिए तैयार है तो यह व्यवसाय उच्चतम अनुपात में सफलता देता है। आमतौर पर लोग कुछ साधारण कारणों से खुद को या बिजनेस को असफल कहते हैं
अवास्तविक अपेक्षाएं कुछ लोग इस व्यवसाय को अवास्तविक उम्मीदों के साथ शुरू करते हैं और जब वे पूरी नहीं होती हैं, तो वे व्यवसाय को दोष देकर छोड़ देते हैं। कुछ लोग सोचते हैं कि यह एक लॉटरी है। जैसे हम लॉटरी टिकट खरीदते हैं और अपनी किस्मत के आने का इंतजार करते हैं, वैसे ही ये लोग कुछ उत्पाद खरीदते हैं और फिर अमीर बनने की प्रतीक्षा करते हैं।
कुछ और लोग दो-तीन लोगों को लाते हैं और फिर यह सोचकर काम करना बंद कर देते हैं कि अब उनका काम हो गया और अब ये लोग आगे काम करेंगे। ऐसे बिल्कुल नहीं चलता। कुछ अन्य लोग सोचते हैं कि उनका अपलाइन या उनका सिस्टम अब उनके लिए सब कुछ करेगा क्योंकि उन्होंने पहले ही कुछ उत्पादों को खरीदकर उन पर बहुत बड़ा उपकार किया है। कुछ लोग चाहते हैं कि दुनिया उनके दरवाजे पर दस्तक दे, तब भी जब उन्होंने इस व्यवसाय के बारे में किसी को नहीं बताया।
अगर किसी पारंपरिक व्यवसाय में 3-5 साल में सफलता मिलती है तो लोग इसे सही समझते हैं। और वही लोग कुछ दिनों या हफ्तों में इस व्यवसाय में अपार सफलता की उम्मीद करते हैं, वो भी पार्ट टाइम काम करते हुए। कई बार स्पॉन्सर कुछ चीजों को ओवरकमिट भी कर देते हैं और गलत उम्मीदें पैदा कर देते हैं, और बाद में वो उम्मीदें भी पूरी नहीं हो पातीं। कुछ लोग यह सोचकर बिज़नेस शुरू करते हैं कि इसमें ज़्यादा काम नहीं करना होगा।
लेकिन कुछ मुलाकातों के बाद उसे पता चलता है कि इसमें बहुत मेहनत लगती है और वह इसके लिए तैयार नहीं है। परेशानी यह है कि बहुत से लोग यह महसूस करने से पहले ही छोड़ देते हैं कि यह व्यवसाय उनके जीवन को बदलने वाला है। नेटवर्क मार्केटिंग में लोग असफल क्यों हो जाते है इस बारे में अधिक जाने Reason Of Failure In MLM
क्या नेटवर्क मार्केटिंग सही है?
अगर हम नेटवर्क मार्केटिंग की बात करें तो यह सबसे पहले एक बिजनेस मॉडल है और इसके माध्यम से प्रोडक्ट की बिक्री होती है और किसी भी अच्छी चीज का बिजनेस करना हमेशा संभव होता है। 2016 से पहले भारत सरकार की ओर से भारत में नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस मॉडल को लेकर कोई गाइडलाइंस नहीं थी, जिसके कारण 2016 से पहले भारत में नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस न तो अच्छा था और न ही गलत।
लेकिन 2016 के बाद भारत सरकार ने डायरेक्ट सेलिंग यानी नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के लिए डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन जारी की और धीरे-धीरे सभी राज्यों ने अपने-अपने नेटवर्क मार्केटिंग दिशानिर्देश भी बनाए। अब भारत में नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस का एक ही बिजनेस मॉडल है यानी सरकार द्वारा बनाए गए डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन को अपनाकर काम करने वाले कंपनी सही हैं और उनके लिए आप कह सकते हैं कि नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस एक सही बिजनेस है।
लेकिन जो नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी फ्रॉड काम करते हैं या जो नेटवर्क मार्केटिंगकंपनी भारत सरकार द्वारा बनाए गए डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन का पालन नहीं करते हैं वो सही नहीं है
सही नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी कैसे चुने
सही डायरेक्ट सेल्लिंग नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी चुनने के लिए कंपनी में 4 चीज को चेक करे
No.1 Company Profile सबसे पहले हमें कंपनी का प्रोफाइल देखना चाहिए, कंपनी को किसने बनाया है, कंपनी का सीएमडी कौन है, कंपनी का उद्देश्य क्या है, कंपनी के पीछे की पृष्ठभूमि क्या है, कंपनी के बारे में अच्छी तरह से जानकारी होनी चाहिए क्योंकि कंपनी अच्छी नहीं है। अगर कंपनी का cmd अच्छा नहीं है तो वह कंपनी कभी भी ज्यादा दिन तक नहीं चल सकती है।
No.2 Company Products दूसरे नंबर पर क्या जानना है कंपनी के उत्पाद के बारे में, उत्पादों की गुणवत्ता क्या है, बाजार के भीतर उस उत्पाद की कितनी जरूरत है, उस उत्पाद की मांग कितनी है, कीमत क्या है उत्पाद की, वह दर जिस पर कंपनी उत्पाद देती है। बाजार के हिसाब से उस क्वालिटी के उत्पादों की कीमत सही है या नहीं, इन सब बातों को हमें देखना चाहिए, क्योंकि गुणवत्ता अच्छी नहीं होगी, यहां उत्पाद की कीमत बहुत अधिक होगी, या यदि उत्पाद लोगों की आवश्यकता के अनुसार नहीं है, तो उत्पाद नहीं खरीदेगा,
No.3 Company System कंपनी का सिस्टम हमें तीसरे नंबर पर चेक करना होता है, कंपनी का सिस्टम सही होना बहुत जरूरी है, अगर सिस्टम सही नहीं है तो आप उस कंपनी में सफल नहीं हो सकते, इसलिए आपको देखना चाहिए कि कंपनी का सिस्टम क्या है.
No.4 Point Company Payout चौथे नंबर पर हमें कंपनी का पे-आउट सिस्टम चेक करना होता है, किसी भी कंपनी में शामिल होने से पहले यह जांच लें कि कंपनी अपने सदस्यों को पे-आउट टाइम पर देती है या नहीं, कंपनी आय देने की जो बात कर रही है, कंपनी के लिए देना संभव है या नहीं, इस तरह की पूरा जानकारी करनी है एक सही कंपनी चुनने के लिए
दोस्तों यह जानकारी आपको कैसा लगा हमें नीचे कमेंट कर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर करे
Bahut achchha samay hai. Networking karane ke liye. Adhik jankari ke lye 8081259219 pr sampark kar sakte hai.
Most Helpful Information Bro,
Keep Write More Article Network Marketing Releted Topic
Thanks For Your Feedback
Thanks sir for this amazing information sharing
Welcome For Your Comment
आपने बहुत ही बढ़िया पोस्ट शेयर की है, पोसर शेयर करने के लिए धन्यवाद
Bahut achha laga sir .. this is the reality of network marketing..ye ek powerful business he..agar aap bhi network marketing karna chahte he to is number par contact kare -8602663913..Best of luck😊☺️..