Achhe Salesman Ke Khubi अच्छा सेल्समेन के पास क्या खूबी या गुण होनी चाहिए

Achhe Salesman Ke Paas kya kya Khubi Hona Chahiye सेल्समेन के पास क्या क्या खूबी यह गुण होनी चाहिए दुनिया में सबसे अच्छे गुणों वाले Achhe Salesman सबसे आगे बढ़ता है और अपने जीवन में बहुत सारी दौलत कमाता है और अमीर आदमी बनता हैं | 

बहुत सारे सेल्समेन अपने जीवन में बहुत सारी गलती कर देते है जिससे वह आदमी Achhe Salesman नहीं बं पाते इस पोस्ट में नीचे कुछ गुणों को बताने जा रहा हु जो आपको अपने जीवन में उतारना ज़रूरी है, अगर आप अच्छा सेल्समेन बनना चाहते है और बहुत सारे अचीवमेंट करना चाहते हैं तो

Table of Contents

यह भी पढ़े :
What Is Network Marketing in hindi नेटवर्क मार्केटिंग क्या हैं 
Direct Selling Companies in india

Achhe Salesman अच्छा सेल्समेन के पास क्या गुण होनी चाहिए

Best Salesman सेल्समेन के पास क्या खूबी या गुण होनी चाहिए

1.    Punctuality समय की पाबंदी :- सबसे पहले गुण –  जब आप कस्टमर या प्रोस्पेक्ट को समय देते है या फिर वो आपको समय देता है तो अगर call करना का समय देते हैं तो आप जिस वक्त call करने के लिए टाइम बताए हैं उस टाइम मे ही call करें और अगर उनके पास जाने के लिए समय दिए है तो आप समय पर जाने की कौशिश करिए और अगर नहीं जा पा रहे है तो आप उनको call करके बताइए की थोड़ी देर होगी या फिर आ नहीं पाएंगे,

समय की पाबंदी, कस्टमर या प्रोस्पेक्ट के पास समय पर जाने से या उससे पहले जाने से, प्रोस्पेक्ट को बिस्वास हो जाता है की आप इस बिजनेस को लेकर बहुत सिरियस हो और वो भी ठीक उसी तरह आपके साथ पेश आता हैं।

2.    Dicipline अनुशासन :- खुद को भी अनुशाषित करना ज़रूरी है, आपका दिनचर्या भी ठीक करना पड़ेगा अगर आपने सोचा है सुबह जल्दी उठेंगे तों आप उठ जाइए, अगर आपने सोचा है की आप हर रोज़ किताब पढेंगे तो आप ज़रूर पढ़िए

Achhe Salesman बनने के लिए आपको अपने हर विचार पर actions लेना होगा, अगर आप सोच रहे है की रात को देर तक काम करेंगे तो काम करिए, खुदको आप ऐसा बनाइये की आप कुछ भी कर सकते है ऐसा करने से आपका अत्मबिस्वास और भी ज्यादा होगा और आप और भी तेज़ी से आगे बढ़ने लग जायेंगे

Cube discipline घन का अनुशासन – Achhe Salesman

3.  Cube discipline  घन का अनुशासन :- यह एक ऐसी चीज़ है जो आपको हमेशा याद रखना चाहिए आपके पास अगर उधार की सोच है तो उसे आज ही त्याग दीजिए क्युकी इस सोच से आप अच्छा सेल्समेन नहीं बन पाएंगे और न ही आप अमीर बन पाएंगे

बहुत सारे लोगो का यह स्वभाव होता है की बाज़ार से सामान खरीदने के समय पैसा कम ले जाते है और उधार लायेंगे बोलके चले जाते है लेकिन उन्हें पता नहीं के यह बहुत ख़राब आदत है, और अगर आप एक अच्छा सेल्समैन बनना चाहते हैं तो आप ऐसा मत करिए आपको अगर सामान खरीदना है तो नगद खरीदिये अगर आपके पास पर्याप्त धन नहीं है तो मत खरीदिये

आप कुछ दिन ऐसा करना शुरू कीजिये फिर यह आपकी आदत बन जाएगी आपने अगर किसी से कुछ उधार लिया है तो उसे झट से देने की कौशिश कीजिए अगर जीवन को बदलना चाहते है तो उधार की आदत को छोड़ना पड़ेगा

कस्टमर को कोई भी प्रोडक्ट आपको उधार देने की ज़रूरत नहीं है

अगर आपने यह सोचा की उधार नहीं देने से आपके प्रोडक्ट्स नहीं बिकेंगे तो यह गलत है आपने ही कस्टमर को उधार की आदत लगा दी है पहली बार अगर आपसे कोई उधार मांगे तो आप बोलिए की नहीं होगा आपके पास पैसे कम है अगर आपने ऐसा नहीं बोलके दे दिया तो फिर वो आपसे दुबारा अगले महीने उधार मांगेगा और आप कस्टमर को उधार की आदत लगा देंगे

उधार न हीं लेना अच्छा है और न हीं देना अच्छा है,
इस आदत से अगर आप नहीं निकलेंगे तो
आप ज़िंदगी भर गरीब बनकर रह जायेंगे 

यह आदत आप बदलेंगे तो आपके अन्दर
और ज्यादा पैसे कमाने की आदत बिकसित होगा
और आप और ज्यादा पैसे कमाने की कौशिश करेंगे और
आप कमा भी पाएंगे एक Achhe Salesman बनने के लिए
इन सभी बातों को अच्छे से याद रखना होगा

Do not think too much for your own benefit

4. Do not think too much for your own benefit खुद के लाभ के लिए ज्यादा न सोचे :- दुनिया में अच्छा सेल्समेन वह होता है जो हमेशा अपने लाभ देखने से पहले कस्टमर का लाभ देखता हैं, इसका मतलब में यह नहीं की आप अपना लाभ न देखे, आप अपना लाभ तो देखेंगे ही लेकिन कस्टमर का नुक्सान भी न हो यह भी सोचना ज़रूरी है

ज्यादातर यह देखा गया है की सेल्समेन अपने लाभ की खातिर जो प्रोडक्ट कस्टमर को नहीं चाहिए वो भी दे देता है, ऐसा आप कभी भी मत कीजिए ऐसा करने से कस्टमर को बाद में पता चल जाता है और वो बाद में आपसे प्रोडक्ट नहीं खरीदेगा और दुसरो को भी बोलेगा की ये सेल्समन अच्छा नहीं है

आप जब किसी कस्टमर का लाभ करवाएंगे और उसका भला करेंगे तो वो आपके बारे में दुसरो को भी बताएगा, जिससे आपका ही फ़ायदा होगा आपको नए नए और कस्टमर मिलेगा, ध्यान रखे कस्टमर भी चालाक होता है आप अगर बेचने के मुड में हमेशा जायेंगे तो आपको वो बातो से ही पहचान लेगा बाद में वो नहीं खरीदेगा इसलिए कस्टमर का फायदा भी जरूर देखें साथ में खुदका भी

Service सेवाएं

5. Service सेवाएं :- हजारो सेल्समेन इस दुनिया में है जो अपनी इस गुण की कमी की वजह से अपने इनकम को हर महीने घटा रहे है, यह एक ऐसा गुण है जो शो में से सिर्फ दस से पंद्रह लोगो में ही पाए जाते है और वही लोग इस फिल्ड में सफल बनते है बहुत सारे पैसे कमाते है 

इन्सुरेंसे के फिल्ड में ऐसे बहुत सारे एजेंट को देखा गया है जो एक बार कस्टमर का पोलसी करा लेता है और बाद में वो रेनुएल के टाइम पर नहीं जाता और जाता है तो पहले कुछ ही महीने, फिर बंद हो जाता हे, क्युकी उसको तब कमिशन मिलना कम हो जाता है

कस्टमर तब खुद ही अपना प्रीमियम जमा करने लग जाता है एजेंट तब सोचता है की अच्छा हुआ बिना खर्चे के ही कमिशन मिल रहा है लेकिन यहाँ सबसे बड़ी गलती यह होता है की वो कस्टमर अब दूसरी बार अगर कोई पोलसी करता है तो किसी और दुसरे एजेंट को ढूंढेगा

ऐसा करते करते धीरे धीरे उसका महनत से
बनाया हुआ फिल्ड ख़राब हो जाता है
और वो उस बिजनेस को छोड़ देता है
और लोगो को बोलता रहता है की
यह फिल्ड बहुत ख़राब है
और लोग पोलसी नहीं करते 

नेटवर्क मार्केटिंग या सेल्स में सर्विस बहुत माइने रखता है

आप जितना अपने कस्टमर को सर्विस देंगे वो उतना ही आपके साथ लोयल बना रहेगा और दुसरो को भी बताएगा और आपको बहुत सारे कस्टमर युही बिना मेहनत किए मिल जायेंगे ऋषि को अपने परिवार चलने के लिए एक इनकम की ज़रूरत थी वो एक इन्सुरेंस कोम्पनी में एजेंट के रूप में काम करने लगा, वो लोगो से बात करने लगा, लेकिन एक दिक्कत उसने देखा की हर घर में इन्सुरेंस की पोलसी थी जिस कारण वह किसी को अपना इन्सुरेंस नहीं बेच पा रहा था,

एक बार रात को उसने सोचा की क्या किया जाए जिससे लोग अपना पालिसी होने के बावजूत दूसरा भी करने लग जाए, उसने कुछ लोगो से मिलकर देखा लोग कौन सी पोलसी कर रहे हे, उसको वहा एक चीज़ समझ आ गया की एजेंट अपने लाभ को बढ़ाने के लिए बड़ी प्रीमियम वाली ही पोलसी करते है

ऋषि ने इसका फ़ायदा उठाया और घर घर जाने लगा
और लोगों से कहा की मेरे पास महीने का
सिर्फ 200 रुपये का इन्सुरेंस पोलसी है,
लोग चोक गए और सोचने लगे की अभी तक तो
ऐसा नहीं सुना की सिर्फ 200 रुपये का इन्सुरेंस पोलसी भी होता है

अब लोग उसकी पोलसी को देखने के लिए इच्छुक हुए और उसने दिखाना शुरू किया,
उसने अपने कम्पनी की सबसे छोटी रकम वाली पोलसी को
महीनों के क़िस्त में भाग कर दिया और
हर महीने वो खुद कलेक्सन करने लगा

वो हर तीन महीने बाद पैसा जमा करता और लोगो को रसीद दे देता,
ऐसा करते करते धीरे धीरे लोगो को उसपर बिस्वास होने लगा
और लोग दुसरे लोगो को भी बोलने लगे,
उसके कस्टमर और भी बढ़ने लगे,
वो हर किसीको समय पर रसीद देना नहीं भूलता| 

अभी तो उसके लिए और भी कस्टमर आने वाले थे,

बहुत सारे गरीब लोग जो इन्सुरेंस तो करना चाहते है लेकिन प्रीमियम ज्यादा होने के वजह से कोई नहीं कर पता था, लेकिन जब यह सुना की 200 रुपये का भी इन्सुरेंस है तब वो सब गरीब लोग भी उसके पास आने लगे और धीरे धीरे ऋषि का इनकम भी बढ़ने लगा| 

इस कहानी से यह सीख मिलती है की कस्टमर को अगर आप अच्छा चीज़ सही सर्विस के साथ देते है तो आप बहुत सारा धन कमा सकते है, यहाँ ऋषि ने अपने सर्विस और सोच से ही अपने लिए एक अच्छा इनकम का जगह बना लिया था अपने कस्टमर को अपने सर्विस से खुश कीजिये तभी जाकर वो आपके साथ हमेशा जुड़े रहेंगे, कोई ऐसा तरकीब सोचे की कस्टमर आपके सर्विस से खुश हो जाए जो तरकीब किसे और ने नहीं की होगी 

नेटवर्क मार्केटिंग और सेल्स हमेशा सर्विस पर निर्भर करता है,
आप पहले जो कस्टमर बनाते है, क्या उसको सही सर्विस दे रहे है?
क्या आप अपने कस्टमर की समस्या का समाधान कर रहे है?
अगर नहीं तो आज से ही शुरू कर दीजिये| 

नहीं तो आप भी कही गुम हो जायेंगे और इतिहास बन जायेंगे,
“प्रेशर जो सहता है वही हीरा बनता है
प्रेशेर जो नहीं सहता वो कोइला रह जाता है
कोइले को कोई नहीं पसंद करता
लेकिन हीरे को हर कोई पाने को तरसता है” 

अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेलिंग या
कोई और बिजनेस में सेलिंग बिजनेस से जुड़े हुए हैं तो
उपर बताए गए बातों को अच्छे से याद रखना
आपको अच्छा सेल्समैन बनने
ओर अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए
बहुत ज्यादा हेल्प करेगा 

यह भी पढ़े :
Motivatoinal Story 
Top 10 Direct Selling Companies in india 
Direct selling future in india

Recent Posts