Direct Selling Best Company कैसे चेक करते हैं जाने खास 4 Point

Direct Selling Best Company Kaise Check Kare, Sehi Network Marketing Company Kaise Chune, इस पोस्ट में 4 Point बताने वाला हूं जिन-को अपना कर आप एक अच्छा और सेही डायरेक्ट से-लिंग कंपनी की Best Company को चुन सकते हैं, अगर आप किसी सही डायरेक्ट से-लिंग कंपनी को चुनना चाहते हैं तो इन 4 पॉइंट को जरूर फॉलो करें, इन प्वाइंट को फ़ॉलो करके आप अच्छा और Best Company चुन सकते हैं, और बोहथ अच्छा इनकम कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं सेही डायरेक्ट से-लिंग कम्पनी को चुनने की 4 प्वाइंट

दोस्तों डायरेक्ट से-लिंग बहुत ही अच्छा कांसेप्ट हैं, जिसमें Join हो कर हम अच्छा खासा इनकम कर सकते हैं, साथ में हमें डायरेक्ट से-लिंग बिजनेस में टाइम Freedom और मनी Freedom दोनों ही मिलते हैं,

लेकिन अगर हम सही कंपनी Best Company को नहीं चुनते हैं, या किसी गलत कंपनी के साथ जुड़ जाते हैं तो, हमारा बोहथ सारे पैसा और समय बरबाद हो सकता हैं, साथी साथ हमारा सपना भी टूट सकता हैं, इसलिए सबसे पहले हमें डायरेक्ट से-लिंग बिजनेस में काम करने से पहले एक सेही कम्पनी को चुनना बोहथ जरूरी हैं,

सेही डायरेक्ट से-लिंग कम्पनी को चुनने के लिए हमें कम्पनी के अंदर कुछ खास बातों को ध्यान से देखना चाहिए, अच्छे से चेक करना चाहिए और अगर चेक करने पर सेही लगे तो ही करना चाहिए, इससे हमें बोहथ अच्छा फायदा हो सकता हैं, तो चलिए जानते हैं उन खास बातों को,

Table of Contents

1, No.1 Company Profile

Direct Selling Best Company

दोस्तों सबसे पहले हमें देखना चाहिए कंपनी की Profile को, कंपनी को किस-ने बनाया हैं, कंपनी की सीएमडी कौन हैं, कंपनी का मक़सद क्या हैं कंपनी के पीछे का बैकग्राउंड क्या हैं, कंपनी के बारे में अच्छे से जानकारी करना चाहिए क्योंकि कंपनी अच्छा नहीं होगा, या कंपनी का cmd अच्छा नहीं होगा तो कभी भी वह कंपनी ज्यादा दिन तक नहीं चल सकता हैं,

इसलिए सबसे पहले कंपनी के बारे में कंपनी के सीएमडी के बारे में अच्छे से जानकारी करें
कंपनी के cmd को नेटवर्क मार्केटिंग की कितना Jankari हैं,
कम्पनी की कितना MD हैं और वो कैसा इंसान हैं
CMD कितना ईमानदार हैं या नहीं इन सभी बातों को सबसे पहले चेक करें
और अगर कम्पनी या कम्पनी के MD और CMD
सेही हैं तो उस कम्पनी के अंदर दूसरे प्वाइंट को चेक करें

2, No.2 Company Products

दोस्तों हमें दूसरे नंबर पर जो जानना हैं वो हैं कंपनी के प्रोडेक्ट के बारे में, Products की क्वालिटी क्या हैं, मार्केट के अंदर उस प्रोडेक्ट की जरूरत कितना हैं, उस प्रोडेक्ट के कितना डिमांड हैं, प्रोडेक्ट की प्राइस क्या हैं, Products जिस रेट पर कंपनी दे रहे हैं मार्केट के हिसाब से उस क्वालिटी की प्रोडक्ट्स की price सही हैं या नहीं हैं,

ये सब बातें हमें देखना चाहिए, क्योंकि दोस्तों प्रोडेक्ट की क्वालिटी अच्छा नहीं होगा यहां प्रोडेक्ट की रेंज बहुत ज्यादा होगा, या प्रोडेक्ट लोगों को जरूरत के हिसाब से नहीं होगा तो प्रोडेक्ट मार्केट में ज्यादा बिके-गा नहीं, Products कोई खरीदेगा नहीं तो इससे आपको सफलता मिलने वाला नहीं हैं, क्योंकि डायरेक्ट से-लिंग एक ज़रिया हैं, जिससे कंपनी अपने प्रोडेक्ट को network के जरिए अपने डिस्ट्रीब्यूटर के जरिए से बेच-ते हैं,

और बेचने से जो प्रौफ़िट कंपनी को मिलते हैं उन प्रौफ़िट में से कुछ परसैंट खुद रख कर बाकी के हिस्से, उन सभी नेटवर्क में उन सभी लोगों में परसेंटेज के हिसाब से डिस्टरबेट कर देते हैं, जिनके जरिए से वो प्रोडेक्ट की बिक्री हुआ हैं इसलिए अच्छी कम्पनी को चुनने के लिए कम्पनी के Products को और प्रोडक्ट्स की Quality को और price को भी अच्छी से चेक करें,

जिससे ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को उस कम्पनी में जुड़ कर प्रौफिट मिल सके,दोस्तों अगर कम्पनी में दूसरा Point भी सेही होता हैं तो तीसरा Point को चेक करें,

3, No.3 Point Company System

दोस्तों तीसरे नंबर पर हमें जो चेक करना हैं कंपनी का सिस्टम,
Company की सिस्टम का सही होना बहुत ही जरूरी हैं,
सिस्टम अगर सही नहीं होगा तो उस कंपनी में आप सफल नहीं हो सकते हैं,
इसलिए आपको देखना चाहिए कंपनी का सिस्टम क्या हैं
जिस कंपनी का सिस्टम अच्छा हैं उसका काम भी अच्छा ही होने वाला हैं,

4, No.4 Point Company Payout

दोस्तों चौथे नंबर पर हमें जो चेक करना हैं वह हैं कंपनी का पे-आउट सिस्टम,
किसी भी कंपनी में Join होने से पहले चेक करें
कंपनी अपने Members को पे-आउट टाइम पर देता हैं यह नहीं
कंपनी जो पेआउत दे रही हैं वह दूसरे कम्पनी से बहुत कम तो नहीं हैं

यह ये Company जो इनकम देने की बात कर रहा हैं
वो कंपनी के लिए देना पॉसिबल हैं यह नहीं
इस तरह की बहुत सारे चीज को खास कर देखना चाहिए
खास कर इन 4 Point को तो अच्छे से जरूर चेक करें

और ये सारे पॉइंट्स आपको ठीक दीखता है तो ही उस कंपनी में काम करने का निर्णय ले, में उम्मीद करूँगा यह जानकारी आपको पसंद आया होगा और ये 4 Points आपको एक अच्छा कंपनी चुनने में हेल्प करेगा

MLM में सही कंपनी कैसे चुनें इस वीडियो में पूरे जानकारी दिया गया हैं

Direct Selling Se Jude Jankari Hindi Me Pane Ke Liye

www.jankarinew.com se jude rahen,

Recent Posts