Direct Selling & MLM को लोगों ने कैसे बदनाम क्या

Direct Selling fraud Company, डायरेक्ट से-लिंग बिजनेस को कुछ लोगों ने बहुत बदनाम क्या, कुछ गलत प्लान को डायरेक्ट सेलिंग का नाम दिया और fraud काम करते रहा, लेकिन बदनाम हुआ नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस, इस पोस्ट में आपको बताने वाला हूं के आखिर इस कांसेप्ट को कुछ लोगों ने कैसे बदनाम क्या हैं,

और इन बातों को जानके आप इस तरह की fraud कंपनी से बच सकते हैं, तो चलिए जानते हैं Network Marketing or Direct Selling Concept को चिटफंड कम्पनों ने कैसे बदनाम क्या हैं, पूरा Details Network Marketing और Direct Selling के नाम पर हो रही धोखा धरी से बचे, सबसे पहले Direct Selling Concept को लेकर लोगों में क्या नजरिया हैं जानते हैं

Table of Contents

Direct Selling fraud Company

Direct Selling fraud Company

Network Marketing और Direct Selling कॉन्सेप्ट इंडिया में सन 1995 में अपने कदम रखे लेकिन इसकी बिजनेस से रिलेटेड गतिविधियां सन 1998 में शुरू हुआ इंडिया में अभी भी यह एक नया उद्योग हैं लेकिन अमेरिका में अब यह एक स्थापित बिजनेस बन गया हैं और हर कोई इसके समर्थ ताकत को समझ चुका हैं

लेकिन इंडिया में इस उद्योग को लेकर लोगों में भ्रम की स्थिति हैं और लोग जागरूक नहीं हैं ज्यादातर लोग इस कांसेप्ट के बारे में सही से जानते नहीं हैं और नहीं जाने के कारण और जिम्मेदार वह लोग हैं जिन लोगों ने इस उद्योग के नए होने का फायदा उठाया हैं और अभी भी बहुत लोग फायदा उठा रहा हैं स्किन टाइप कार्यक्रम चला कर मनी Rotation चिटफंड टाइप का काम चला कर उन्हें

Direct Selling या Network Marketing का नाम दे दिया था

जिसके वजह से लोग इन फर्जी कंपनी में फंस गया था और बहुत सारे पैसे लगा दिया था, और वह सब चिटफंड कंपनी होने की वजह से लोगों को बहुत लालच भी दिखाया था, क्यों कि उनको तो किसी भी तरह से पैसा लूटना था, और उन्हीं लालच की वजह से लोगों ने कैसे भी करके पैसा जमा किया, किसी ने उधर लेकर तो किसी ने अपनी जमीन बेचकर तो किसी ने लोन लेकर तो किसी ने और भी अलग तरह से पैसा जमा कर, इन फर्जी कंपनी में अपना पैसा लगाया था

और शुरू में कुछ लोगों ने बोहथ अच्छा पैसा भी कमाया था इससे उन लोगों में और विश्वास हो गया था, जिस बजह से लोग जयादा पैसा कमाने की चक्कर में सबसे बड़े-बड़े वादे करने लग गया, जैसे कि कंपनी भाग गया तो हम अपने जेब से आपको पैसा भर देंगे कुछ लोगों ने कहा हम अपनी जमीन बेच कर पैसे लौटा देंगे, इस तरह की बड़े-बड़े बातें करने लगा, जिस वजह से लोगों को और ज्यादा यकीन हो गया, और लोग भी लालच में आकर बहुत सारे पैसे लगा दिया

लेकिन इन फर्जी कम्पनी ने नाम तो नेटवर्क मार्केटिंग का इस्तेमाल किया था, फिर क्या हुआ? फिर किया Company को तो लोगों को लूट कर अपना जेब भरना था इसलिए उन्होंने लोगों को लालच दिखाया था, अब कंपनी के पास बहुत सारे पैसा भी आ गया था तो अब कंपनी नाटक करने लगा और अलग अलग बहाना बनाने लग गया, फिर कुछ दिन बाद कंपनी बंद हो गया, कम्पनी भाग गया, और लोगों का लाखों पैसा डूब गया लेकिन बदनाम इन फर्जी कंपनियों के वजह से

नेटवर्क मार्केटिंग हो गया

फिर मार्केट में दूसरे कंपनी आ गया और उन्हों-ने लोगों से वादा किया कि उनका लस इस कंपनी से अच्छा प्रौफिट में बदल जाएगा और यह कंपनी उनके साथ देंगे और भी बहुत सारे वादे किए लोगों भरोसा दिला-या लोगों ने फिर से भरोसा किया और फिर से पैसा जुगाड़ करके फिर कुछ लोगों ने इस कंपनी में अच्छा पैसा लगाया और टीम बनाया फिर इनकम आना भी शुरू हो गया फिर लोगों कि भरोसा और बढ़ गया, लोगों ने अपना पैसा और लगाया लेकिन आगे क्या हुआ कंपनी के पास बहुत सारे पैसा आ गया

फिर से कंपनी अलग-अलग नाटक करना शुरु कर दिया फिर कुछ दिन बाद फिर से कम्पनी भाग गया लेकिन बदनाम कर गया नेटवर्क मार्केटिंग को इस तरह से चिट-फंड कंपनियों ने मार्केट में

Direct Selling के नाम पर नेटवर्क Marketing को बदनाम किया

और अपना जेब भरने लगा और ऐसा पहले तो हुआ था हैं
लेकिन अभी भी बहुत सारे लोग इस तरह की चिट फंड कंपनी
अभी भी चला रहा हैं और बदनाम नेटवर्क मार्केटिंग को कर रहा हैं
लेकिन इन फर्जी कंपनियों से Direct Selling इंडस्ट्री का
दूर दूर तक कोई रिश्ता नहीं हैं

Direct Selling और नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस एक बोहथ अच्छा
और बोहथ बारा बिजनेस हैं यह एक ऐसा कार्यक्रम हैं
जिसमें लोग बिना कोई रिक्स बिना कोई इंवेस्टमेन
बिना कोई जादा एजुकेशन के लाखों कैरोलो
रुपए इनकम कर सकते हैं

इस लिया आज पूरे विश्व के बड़े बड़े Successfull लोग
इस कांसेप्ट के बारे मैं बोहथ तारीफ़ किया हैं

जिसके बारे मैं इस आर्टिकल Direct Selling Future in india डायरेक्ट से-लिंग की Future क्या हैं इंडिया में

चेक कर सकते हैं यह बड़े बड़े लोग कोन कोन हैं दोस्तों नेटवर्क मार्केटिंग का Future बोहथ बारा हैं लेकिन इसके लिए

सेही Direct Selling कंपनी को चुनना होगा
और Chit Fund और Money Rotation की तरह की
स्कीम टाइप कंपनियों से हमें बचना होगा

तभी यह मार्केट इंडिया में भी बहुत सारे लोगों के सपना
और जरूरत पूरा होने शुरु हो सकता हैं इसलिए
सेही कंपनी को चुने और दिल से कम करे

उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपको अच्छा लगा होगा
इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
ज्यादा जानकारी के इस वीडियो भी सकते हैं

Network Marketing और Direct Selling के नाम पर हो रही धोखा धरी से बचे
Recent Posts