Follow Up Kaise Kare कैसे आप अपना मेंबर की फोलोअप करेंगे Network Marketing Business Me फोलो अप करने का तरीका ज्यादातर सेल्स में काम करने वाले लोग अपने मेंबर की फोलोअप नहीं कर पाते जिस कारण वो नेटवर्क मार्केटिंग में असफल हो जाते हैं,
अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग में काम करते हैं तो आपको भी अपने मेंबर को अच्छी तरह से फोलो अप करना पड़ेगा तभी आप सफल हो पाएंगे और अगर आप अच्छे से फोले अप नहीं कर पाएंगे तो आप प्रोस्पेक्ट को छोड़ देंगे और अप नेटवर्क मार्केटिंग में सफल नहीं हो पाएंगे
Table of Contents
Follow Up Kaise Kare Network Marketing Me
आज इस पोस्ट में आपको कुछ बाते आपको बताने जा रहा हु की कैसे आप अपना मेंबर की फोलोअप करेंगे, सबसे पहले जब आप किसी को प्लान दिखाने के लिए जा रहे है तो आप मन में यह मत सोचिये की आप उसे ज्वाइन करवाने के लिए जा रहे है आप प्लान दिखाते समय यह बोलिए की मेरे पास एक अच्छा अवसर है जिसे आप इस्तमाल करके काफी सारा धन कमा सकते है और बहुत सारे लोगो ने भी कमाया है और इसे अब में भी कर रहा हु
कभी यह मत बोलिए की आप जो बिजनेस लाए है वही सबसे अच्छा मोका है, जब आप बोलते है की यही सबसे अच्छा मौका है तब वो मन में बोलेगा की में जो काम कर रहा हु वही सबसे अच्छा काम है, देखिये यह क्यों बोल रहा हु, जो इंसान जो काम करता है उसको वही सबसे अच्छा लगता है और वो उसमे ही अपना भबिष्य देखता है और उसके लिए और काम करने के लिए सोचता है
आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में आए है तो आपको भी यही सबसे अच्छा बिजनेस लगता है, लेकिन उसने अभी तक नहीं देखा है और इसलिए उसको इसका पता नहीं चलेगा, तरह तरह के लोग उसको तरह तरह के प्रलोभन वाले बिजनेस दिखा चुके होंगे
इसलिए उसको सभी समान लगता है, आप प्लान दिखाते समय बात बात पर बोलिए की ये आपके लिए एक अच्छा बिजनेस साबित हो सकता है और आप इससे काफी पैसा कमा सकते है, मत सोचिए की आप ज्वाइन करवाने के लिए आये है,
यह जब आप सोचके जाते है तो जब वो मना कर देता है तब आपको ख़राब लगता है, आप बस यह सोचिए की आप एक अच्छा अवसर उसको दिखाने के लिए जा रहे है आना और न आना उसकी जम्मिदारी है,
Follow Up in Network Marketing in Hindi
भगवान् ने उसको अमीर बनाना चाहा तो वो यह जरुर करेगा, अच्छी तरह प्लान दिखाना मेरा काम है, क्युकी कर्म करना मेरा काम है फल तो ऊपर वाला देता है यह सोचके जाइए तो आपका प्लान बहुत अच्छा होगा, प्लान जब ख़तम हो जाए तो आप प्रोस्पेक्ट को पूछिए की प्लान तो बढ़िया है ना? अच्छा था ना? हमेशा ऐसा सवाल पूछिए की उसका उत्तर हां में आए, हा में आएगा तो उसके ज्वाइन करने का चान्स ज्यादा हो जायेगा
बाद में पूछिए आपका डॉक्यूमेंट सब ठीक है ना? जैसे बैंक अकाउंट, आधार, पेन कार्ड वगेरा? प्रोस्पेक्ट तब अगर हां बोलता है तो समझे उसका ज्वाइन करने की इच्छा है, जब प्रोस्पेक्ट हां बोलता है तो झट से आप उसे निकालने के लिए बोले और अपने मोबाइल से फोटो खिचिए
अगर आप बोलते है की कल ज़ेरॉक्स करके दे दीजियेगा तो फिर कल आते आते उसके दिमाग में कुछ और खेल जायेगा क्युकी इंसान आलसी होता है हर वक़्त जैसा हु वैसा ठीक हु सोचता है
इसलिए काम जल्दी निपटाइए, फिर अगर वो ना बोलते है तो आप उसे तल्ले मत मारिए की ज्वाइन करलो, ज्वाइन करलो बोलके, क्युकी प्रोस्पेक्ट ज्वाइन करके आप पर अहसान नहीं कर रहा है
आप उसको एक अच्छा अवसर दे रहे है पैसे कमाने के लिए, बाद में अगर कुछ दिन सोचने के लिए मांगे तो उसे मौका दीजिए, आते समय एक टूल दीजिए बोलिए एक दिन बाद आकर लेके जाऊंगा इससे पहले पढ़ लेना या देख लेना
इसका मतलब आपने उसे फोलोअप के लिए एक समय मांग लिया है
आप बोलिए यह सिर्फ एक ही बचा हुआ है मेरे पास बहुत मुश्किल से मंगवाया है
इसे जल्दी से पढ़ लेना और संभाल कर रखना
Direct Selling Me Follow Up Kaise Kare
जब आप ऐसा बोलते है तो आपके टूल का अहमियत समझाते है,
उसको पता चलता है की यह खाश चीज़ है,
फिर जिस दिन जाने का समय हो उस दिन जाइए
और हो सके तो अपने उप लाइन के साथ फोलो आप करने जाइए
क्युकी एक या दो दिनों के अन्दर उसके मन में काफी सारे सवाल आ गये होंगे
जिसका जवाब आपके पास नहीं हो सकता है,
फोलोअप आपको प्लान दिखाने के दो दिनों के अन्दर करना है,
इसके बाद वो भूलने लगेगा प्रोस्पेक्ट अगर ज्यादा दिन लगा रहा है तो
आप उसे एक दिन युही अपने घर पर बुलाइए खाना खाने के लिए
या फिर कोई फंक्शन है तो उसे बुलाइए,
आप अपने घर पर अपने कंपनी का प्रोडक्ट्स, सीडी, किताबे या
जो जो चीज है उसे आपने कमरे में सजाकर रखिए
ताकि कोई भी आपके घर में आए तो वो
उन सबको देखे की आप कितनी अच्ची तरह से उसे रखे है,
जब लोग देखंगे तो आपके प्रोडक्टस के बारे में जानना चाहेंगे,
जब जानना चाहेंगे तब आप उनसे बात कीजिये और बताइए,
यहा फिर बोल रहा हु आप प्रोडक्ट्स को बेचने के लिए तल्ले मत मारिए,
आपके प्रोडक्ट्स का अगर गुणवत्ता अच्छा है तो आप बताने से ही लोग ले जायेंगे,
घर में बुलाइए और अपने घर में सजाये हुए कंपनी के प्रोडक्ट्स को दिखाइए
ऐसा करने से आपके बहुत सारे प्रोस्पेक्ट जो पहले ना बोले है
बाद में कम से कम आपसे प्रोडक्ट तो लेके जायेंगे
यहा एक और चीज़ याद रखनी है की आप अगर किसीको बुला रहे है
अपने घर में तो उसको यह भी दिखाना चाहिए की
आप अपने कंपनी के प्रोडक्ट्स इस्तमाल कर रहे है,
follow up in network marketing – Follow Up Kaise Kare
नहीं तो वो बोलेगा की खुद तो यूज़ नहीं करता और दुसरो को बोलता है,
प्रोडक्ट्स में कुछ खराबी है शयद, इसलिए खुद भी इस्तमाल कीजिये,
अगर आपके पास प्रोस्पेक्ट के सवालो के जवाब नहीं है तो
झट से अपने अपलाइन से बात करवाइए या फिर
अपने अप लाइन को फोलो अप करने के लिए बुला लीजिए
इससे आपको मदत मिलेगी,
और प्रोस्पेक्ट को भी अपने सवालो का सही जवाब मिलेगा,
“सोच बदलने से जिन्दगी बदल जाती है”
फोलो अप करते समय क्या क्या करना चाहिए
आपको इस पोस्ट में अच्छे से जानने को और समझने को मिला होगा
और मुझे उम्मीद है कि अपर बताए गए बाते आपको सफल होने में
और अपने मेंबर को फोलो अप करने में मदद मिलेगी