Happy Health India Company Details, Profile, Plan, Review in Hindi हैप्पी हेल्थ इंडिया कंपनी की प्रोफाइल क्या हैं? और हैप्पी हेल्थ इंडिया कंपनी की बिजनेस प्लान क्या हैं? कंपनी में इनकम कैसे मिलता हैं? कंपनी लीगल हैं या नहीं? इन सभी बातों को अच्छे से जानने और समझने के लिए इस पोस्ट को पूरा पड़े, इस पोस्ट में आपको हैप्पी हेल्थ इंडिया कंपनी के बारे में बहुत सारे जानकारी मिलने वाले हैं, तो चलिए जानते हैं, Happy Health India Company Details Review In Hindi सबसे पहले देखते हैं कंपनी की प्रोफाइल क्या हैं
Table of Contents
- Happy Health India kya hai
- Happy Health India Legal Profile Details
- Happy Health India Company Products Details
- Happy Health India Business Plan In Hindi
Happy Health India kya hai
हैप्पी हेल्थ इंडिया क्या हैं, यह एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी हैं, इनके पास हर रोज इस्तमाल किया जाने वाले बहुत सारे अलग अलग तरह की प्रोडक्ट्स हैं, जिनको यह कंपनी नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस मॉडल से बेचते हैं, और अगर आप नही जानते हैं कि नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस मॉडल क्या हैं तो आप इस पोस्ट को पड़े लिंक: नेटवर्क मार्केटिंग क्या हैं?
HHI क्या हैं (H- Happy H- Health I- India), हैप्पी हेल्थ कंपनी को शॉर्ट में HHI भी कहां जाता हैं इसका अर्थ होता हैं हैप्पी हेल्थ इंडिया। यह कंपनी सालों से डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों के लिए Ayurvedic और Garments, Category की प्रोडक्ट्स को Manufacturing का काम करता था,
और (ESTD. August 2015) से यह कंपनी खुद डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस को शुरू क्या हैं। इंडिया में बहुत सारे लोग इस कंपनी में ज्वाइन होकर काम करके अच्छा इनकम कर रहे हैं, हैप्पी हेल्थ इंडिया कंपनी की इनकम प्लान क्या हैं उसे हम आगे जानेंगे,
Happy Health India Legal Profile Details
अगर बात किया जाए कंपनी प्रोफाइल की तो हैप्पी हेल्थ इंडिया कंपनी Ministry Of Corporate Affairs (MCA) में रजिस्टर कंपनी हैं! हैप्पी हेल्थ इंडिया कंपनी Federation Of Direct Selling Association (FDSA) का भी मेंबर हैं।
कंपनी के प्रोडक्ट्स के लिए अलग अलग Certificate भी हैं जैसे :- HACCP, GMP, WHO, ISO, FSSAI, HALAL, इस तरह के बहुत से Certificate हैं इस कंपनी के पास।
Happy Health India Company Products Details
Happy Health India कंपनी की Vision और Mission हैं: लोगों को स्वस्थ बनाने के लिए, लोगों को अमीर बनाने के लिए उचित मूल्य पर प्राकृतिक उच्च गुणवत्ता दैनिक उपभोग योग्य कायाकल्प स्वास्थ्य उत्पाद प्रदान करना। उत्पाद जो हर किसी की जरूरत है, और हर कोई एक सरल और सर्वोत्तम व्यवसाय योजना प्रदान करना पसंद करता है,
जो उन लोगों के लिए एक उत्कृष्ट अवसर प्रदान करता है जो अपने और अपने परिवार के लिए बेहतर जीवन शैली बनाना चाहते हैं, ताकि समाज के सभी वर्गों को समान अवसर प्रदान किया जा सके।
हैप्पी हेल्थ इंडिया कंपनी के पास 550 से ज्यादा प्रोडक्ट्स हैं और इसमें से 150 प्रोडक्ट्स की Manufacturing कंपनी खुद करता हैं, कम्पनी का कहना हैं कि वो अच्छे से अच्छे प्रोडक्ट्स को सस्ते से सस्ता में लोगों को दे सके और साथ में लोगों को कंपनी से अच्छा इनकम मिले
इस कंपनी में बहुत से अलग अलग Category के प्रोडक्ट्स मिलता हैं जैसे कि:- Health Products, Food Products, Bio Energy Products, Garments Products, Personal Care Products, Home Care Products, Agriculture, etc.
Happy Health India Business Plan In Hindi
हैप्पी हेल्थ इंडिया में इनकम कैसे मिलता हैं ? हैप्पी हेल्थ इंडिया में ज्वाइन होने पर बहुत से इनकम मिलता हैं जिन्हें आगे एक एक करके जानते हैं
1. Retail Profit Upto – 25% से 35%
2. Accumulative Performance incentive income – 10% से 30%
3. Special Incentive For Each Rank upto – 15%
4. Leadership Bonus – 14%
5. Traveling Fund – 2%
6. Motorbike Fund – 2%
7. Car Fund – 2%
8. House Fund – 2%
9. Loyalty Fund – 5%
चलिए अब इनको थोड़ा डिटेल में जानते हैं
1, Retail Profit Upto – 25% से 35%
हैप्पी हेल्थ इंडिया कंपनी में इनकम करने के लिए सबसे पहले इस कंपनी में ज्वाइन करना होता हैं और ज्वाइनिंग फ्री में हो जाते हैं, FREE ज्वाइनिंग होने के बाद अगर आप कोई प्रोडक्ट्स कंपनी से खरीद करते हैं, तो आपको 25% से 35% तक Discount Price यानी DP Rate में मिलता हैं, जिसे अप खुद इस्तमाल कर सकते हैं यह अप MRP में बेच भी सकते हैं जिसे रिटेल इनकम कहां जाता हैं।
2, Accumulative Performance incentive income – 10% से 30%
कम्पनी का बिजनेस प्लान जुड़ते जाने वाला हैं यानि (Accumulative) होने वाला प्लान है। कम्पनी ने सभी प्रोक्ट्स के बिजनेस वॉल्यूम निर्धारित किये हुऐ हैं। आप जो भी प्रोडक्ट्स कम्पनी से खरीदेंगे उसके बिजनेस वॉल्यूम आपको मिलेंगे। आप जितने भी अपने बिजनेस डिसट्रीब्यूटर बनायेंगे और वह जितने भी प्रोडक्ट्स खरीदेंगे उनके बिजनेस वॉलयूम आपके डिसट्रीब्यूटर को मिलेंगे और उतने ही बिजनेस वॉल्यूम आपको भी मिलेंगे।
आपके बिजनैस डिसट्रीब्यूटर के नीचे जितने भी डिसट्रीब्यूटर बनते जायेंगे सभी के बिजनेस वॉल्यूम आपके बिजनेस वॉल्यूम में जुड़ते जायेंगे यानि Accumulative होते जायेंगे। आपके जितने अधिक बिजनेस वॉल्यूम होते जायेंगे आपका प्रोफिट लैवल भी बढ़ता जायेगा।
1, जब 1001 बिजनेस वॉल्यूम कर लेते हैं तो आपका प्रोफिट लैवल 10% हो जाता हैं।
2. जब आप 7,501 बिजनेस वॉलयूम कर लेते हैं तो आपका प्रोफिट लैवल 15% हो जाता हैं।
3. जब आप 25,001 बिजनेस वॉलयूम कर लेते हैं तो आपका प्रोफिट लैवल 20% हो जाता हैं।
4. जब आप 75,001 बिजनेस वॉलयूम कर लेते हैं तो आपका प्रोफिट लैवल 25% हो जाता हैं।
5. जब आप 1,50,000 बिजनेस वॉलयूम कर लेते हैं तो आपका प्रोफिट लैवल 30% हो जाता हैं।
और जब आप 30% प्रोफिट लैवल पर पहुँच जाते हैं तो
आप स्टार (Star) अचीवर बन जाते हैं।
हैप्पी हेल्थ इंडिया कंपनी में जब आप कोई लेवल को अचीव कर लेते हैं तो आपका लेवल लाइफ टाइम के लिए वो अचीव ही रहता हैं आप जब किसी भी लैवल पर पहुँच जायेंगे तो आपका लैवल जिन्दगी भर उससे कम नहीं होगा। मान लीजिये आप स्टार यानि 30% लैवल पर पहुँच जाते हैं तो आपको अपने बिजनेस वॉल्यूम का 30% लाम मिलेगा।
अगर आपके नीचे कोई भी डिसट्रीब्यूटर किसी भी लैवल पर पहुँच जाता है तो उसके लैवल और आपके लैवल के प्रतिशत का अन्तर आपको मिलेगा। आप अपने साथ जितने चाहें डिसट्रीब्यूटर बना सकते हैं। आप जितने अधिक डिसट्रीब्यूटर बनायेंगे उतना अधिक लाभ आपको मिलेगे।
पर्सनल बिजनेस वॉल्यूम (पी.बी.वी.) : आप जितने भी कम्पनी के प्रोडक्टस खरीदेंगें उनके बी.वी. आपके पी.बी.वी. होंगे। पर्सनल ग्रुप बिजनेस वॉल्यूम पी.जी.बी.वी. : आपकी विभिन्न लैग्स में बने बी.वी. और आपके द्वारा बनाये गये बी.वी. आपके पर्सनल ग्रुप बिजनेस वॉल्यूम (पी.जी.बी.वी.) होंगे। जब आपके लैग में कोई डिसट्रीब्यूटर स्टार लैवल लेगा तो उसके बी.वी. आपके पी.जी.बी.वी. शामिल नहीं होंगे।
क्वालिफाईड स्टार अचीवर :
जब कोई भी स्टार (Star) अचीवर एक महीने में 21,000 पर्सनल ग्रुप बिजनेस वॉलयूम बना लेता है तो उसे क्वालिफाईड स्टार अचीवर कहते हैं। सिल्वर स्टार डिसट्रीब्यूटर रैंक-प्रोफिट लैवल 33% जब आपका कोई भी एक डिसट्रीब्यूटर जिस महीने क्वालिफाईड स्टार डिसट्रीब्यूटर बन जाता है अगर आप उसी महीने ईकीस हजार पी.जी.बी.वी. बना लेते है तो
आप सिल्वर स्टार डिसट्रीब्यूटर बन जायेंगे और आपका प्रोफिट लैवल 33% हो जायेगा। साथ में आप लीडरशिप बोनस एंव व्यवस्थानुसार ट्रैवलिंग फण्ड के भी अधिकारी बन जाते हैं।
हैप्पी हेल्थ इंडिया कम्पनी के बिजनेस प्लान को और अधिक अच्छे से जानने के लिए आप नीचे पीडीएफ फ़ाइल को देख सकते हैं और अप चाहे तो पीडीएफ फ़ाइल को डाउनलोड भी कर सकते हैं
Awesome plan HHI aam aadmi ko samjhne ki jaroorat he