History Of Direct Selling In Hindi | MLM की इतिहास

History of Direct Selling and Network Marketing आज की इस आर्टिकल में आपको जानकारी मिलेगा नेटवर्क मार्केटिंग की इतिहास के बारे में, इसमें आप जानेंगे की डायरेक्ट सेलिंग का जन्म कब हुआ हैं, MLM बिज़नेस को बनाने की पीछे क्या मकसद हैं, 

दोस्त Direct Selling Business को मार्किट में लोग अलग अलग नाम से जानते हैं जैसे के MLM बिजनेस, नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस, जिनके बारे में एक पोस्ट में Mlm full Form kya hai और ये कैसे काम करता हैं में बताया हूं,

डायरेक्ट सेलिंग और नेटवर्क मार्केटिंग क्या हैं इस बारे  में एक पोस्ट लिखा हूं  नेटवर्क मार्केटिंग क्या हैं ? इस आर्टिकल में जानते हैं डायरेक्ट सेलिंग बिज़नेस को बनाने की पीछे का कारण क्या हैं

Table of Contents

History Of Direct Selling In Hindi

History Of Direct Selling In Hindi

दोस्तों परंपरागत मार्केटिंग यानी Traditional Market के अंदर फैली हुई कंपटीशन को आज कौन नहीं जानता ? एक तरफ दुनिया में कंपनियों के बढ़ते हुए खर्चे जैसे के विज्ञापन के खर्चे, कर्मचारी के खर्चे, अकाउंट और किताबों के खर्चे, और उन्हें रखने की जगह के खर्चे, वही दूसरी ओर बाजार में बढ़ती हुई कंपटीशन, 

उदाहरण के लिए India में 1980 में जहां टीवी का निर्माण करने वाले सिर्फ 7 या 8 कंपनी ही थे वही आज 50+ से भी ज्यादा कंपनियां TV का निर्माण कर रहे हैं, कंपटीशन की वजह से आज Companiyon के विज्ञापन पे होने वाले आज खर्चा भी बार गया हैं, साथ में उत्पादों की बिक्री की मूल्य बोहथ कम हो गई हैं, इसलिए मुनाफे भी कम हो गई हैं, जिसकी वजह से आज बहुत से TV कंपनी बंद होने की कगार पर हैं

आज के टीवी निर्माता को अपने उत्पादों को परंपरागत मार्केटिंग के जरिए बेचने में बहुत सारे कंपटीशन का सामना करने पड़ रहे हैं, और ऐसा सिर्फ टीवी कम्पनयों साथ ही नहीं बल्कि सभी तरह के अलग अगल बिज़नेस की कंपनियों की हल हैं, लगभग इन्ही परिस्थिति यों में नेटवर्क मार्केटिंग यानि डायरेक्ट सेलिंग बिज़नेस का प्लान को तैयार क्या गया

नेटवर्क मार्केटिंग की शुरुआत कब हुई थी?

नेटवर्क मार्केटिंग का जन्म 1940 में अमेरिका में हुआ, डायरेक्ट मार्केटिंग का पहला प्लान 1945 में दो कैलिफ़ोर्नियन ली. माइटिंगर और विल-यम कसैलबेरी ने Nutrilite नामक कंपनी के लिए बनाया जो विटामिन उत्पादों को बेचती थी, उन्होंने सोचा कि अगर हम उत्पादों को Company से ग्राहक तक पहुंचाने वाले बीच के सभी लोगों को यानी Distributors, whole Sellers, Retailers, को हटा दें Products यानी उत्पादों को सीधे ग्राहक को दे, साथ ही विज्ञापन पर होने वाले महँगे खर्चे को भी बचा ले, तो इससे एक ऐसी Marketing योजना तैयार हो सकता हैं,

जिससे हम अपने Customers को ना केवल उत्पादों की बिक्री पर कमीशन बांट सकते हैं, जो उनकी जरिए से उनकी वजह से बिक्री हुआ हैं, बल्कि उन उत्पादों की बिक्री पर भी इनकम दे सकते हैं, जो उन लोगों के सिफारिश की वजह से हुई हैं जिनके वह स्पौंसर कहलाते हैं,

इससे कंपनी के उत्पादों तो बीकेगी ही, साथ में कंपनी अपने ग्राहकों को एक बिजनेस करने का अवसर भी दे सकते हैं, और इससे लोगों में रोजगार के अवसर भी पैदा होगी, पिछले 70 साल में आज Direct Selling उद्योग उत्पाद के वितरण के लिए एक अच्छा विकल्प साबित हुआ हैं,

History Of Direct Selling

MLM & Direct Selling

Direct Selling बिजनेस आज दुनिया में बोहथ विकसित भी हुआ हैं पूरे दुनिया में डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस एक नई क्रांति माना जा रहा हैं, एक अनुमान के मुताबिक आज पूरे संसार में 40 मिलियन से भी ज्यादा स्वतंत्रता बन गया हैं डायरेक्ट मार्केटिंग 200 बिलियन से भी ज्यादा कीमत के उत्पादों की एक बहुत बड़ी संख्या व सेवाओं को Direct selling की तरीके से बेच रहे हैं,

लोग कितना विकसित हो चुका हैं उसका इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं, साल 1998 तक अमेरिका में 20 से भी ज्यादा डायरेक्ट मार्केटिंग कंपनियां पब्लिक लिमिटेड होकर न्यूयार्क एक्सचेंज में अपनी जगह बाना चुकी थी, और बहुत सारी कंपनी पब्लिक लिमिटेड होने जा रही थी,

Public Limited होने से पहले कीसी भी कंपनी को Market में एक उच्च विद्यालय आदर्श स्तर का लेखा (Standard Accounting Procedure) रखने का तारिका अपनाना परता हैं, सरकार और जनसाधारण को सार्वजनिक Open कारना परता हैं, इसलिये वो कंपनीया जो पब्लिक लिमिटेड होते हैं उन्हें ऊंची आदर्श पर रहकर काम करना पड़ता हैं

डायरेक्ट से-लिंग कंपनियों की ग्रंथ

इन्वेस्टरों ने भी इन पब्लिक लिमिटेड कंपनीया में अद्भुत दिलचस्पी दिखाया ऑफ-लाइन मैगजीन (industry Trade Publication) के मुताबिक सान 1996 में जाहा परम्परागत मार्केटिंग कंपनियों (Dow Jhon industrial) वा (Standard & poor’s) की आवसथ बुद्धि धर (ऐवरेज ग्रंथ रेट) 33% से 34 % थी वहीं दूसरी और डायरेक्ट से-लिंग कंपनियों की ग्रंथ रेट लगभग 63% दर्ज की गई जोकि परम्परागत तरीके से मार्केटिंग करने वाली कंपनियों के मुकाबले में लगभग 2 गुना जादा थी इस परिणाम ने (SEOI Investor) को उत्साहित से भर दिया, यही था

History Of Direct Selling In India In Hindi

Direct Selling बिज़नेस सबसे पहले इंडिया में सन 1995 में आपने कदम रखे, और बिज़नेस से रिलेटेड गतिविधियों सं 1998 हुआ, Direct Selling बिज़नेस को अर्जुन पंडित ने भारत में लेकर आया था

डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस की शुरुआती समय में लोगों ने इस बिजनेस को बहुत पसंद भी किया लेकिन डायरेक्ट सेलिंग पर सरकार की कोई गाइडलाइन नहीं होने की कारण बहुत सारे फ्रॉड कंपनी लोगों को लालच देकर उनके बहुत सारे पैसे लूट लिया जिस कारण से ये बिजनेस इंडिया में बहुत बदनाम हुआ इंडिया में जो अच्छे डायरेक्ट सेलिंग कंपनी थी वो सेही से इंडिया में बिजनेस करते रहा लेकिन फ्रॉड कंपनी के चलते सेही कंपनी को बहुत सारे दिक्कतों का सामना करना पड़ा, फिर आगे जाकर इंडिया में सरकार की तरफ से Direct Selling बिजनेस पर गाइडलाइन बनाया गया।

इंडिया में 19 सितम्बर 2016 में ( MCA ) द्वारा डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन जारी की गई थी, MCA के साथ इंडिया सरकार की 2 अन्य विभाग भी शामिल थे, इंडिया में सभी स्टेट ने डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस के लिए अपना अपना डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन जारी कर दिया है जिस कारण डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस इंडिया में लीगल भी हैं और साथ में फ्रॉड करने वाले कंपनी की परसेंटेज बहुत कम भी हुई है !

About Direct Selling Future & Benifits

Top व्यवसायी और राजनेता नेटवर्क मार्केटिंग का समर्थन करते हैं

Dr. A.P.J ABDUL KALAM डायरेक्ट सेलिंग के बारे में बताया हैं

Dr. A.P.J ABDUL KALAM sir नेटवर्क मार्केटिंग यानि डायरेक्ट सेलिंग के बारे में बताया हैं :- 

नेटवर्क मार्केटिंग 21 वीं सदी के सबसे तेजी से बढ़ते कारोबार है
जिसमें हर युवा और महिला को वैश्विक रूप से शामिल होना चाहिए
अन्यथा आप कभी भी अपनी युवा आयु का सर्वश्रेष्ठ हासिल नहीं कर सकते।

Dr. A.P.J ABDUL KALAM
APJ abdul kalam about direct selling future

नेटवर्क मार्केटिंग पर बिल गेट्स के विचार नेटवर्क मार्केटिंग यानि डायरेक्ट सेलिंग के बारे में

If I would be given a chance to start all over again, I would choose Network Marketing
अगर मुझे फिर से शुरू करने का मौका दिया गया, तो मैं नेटवर्क मार्केटिंग को चुनूंगा

bill gates about network marketing

नेटवर्क मार्केटिंग Robert Kiyosaki के अनुसार

“The richest people in the world look for and build networks, everyone else looks for work.”
दुनिया के सबसे अमीर लोग नेटवर्क ढूंढते हैं और बनाते हैं, बाकी सभी लोग काम की तलाश में रहते हैं।

Thoughts of Robert Kiyosaki on network marketing

Read More:

Recent Posts