How to join unknown people in Network Marketing, नेटवर्क मार्केटिंग में अनजान लोगों को ज्वाइन कैसे करें, नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने के लिए अपने साथ अपने टीम में लोगों को ज्वाइन करना बहुत जरूरी होता है, जब हम नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस शुरू करते हैं तब हम अपने करीब के लोगों को अपने दोस्तों को अपने रिश्तेदारों को अपने साथ Network Marketing में अपनी कंपनी के अंदर अपने साथ जॉइन करने के लिए उनसे बात करते हैं और उन्हें बुलाते हैं
अपने दोस्तों की अपनी पहचान वालों की अपने रिश्तेदारों की लिस्ट जब खत्म हो जाते हैं बहुत सारे लोग अपने साथ नहीं आते हैं तब हम कोशिश करते हैं कि जो लोग हमारे रिश्तेदार नहीं है हमारे दोस्त नहीं है पहचानने बला नहीं है हम उन्हें अपने साथ Network Marketing में ज्वाइन करें और उसके लिए तरह-तरह की कोशिश करते हैं जिस में हम सफल भी होते हैं और बहुत सारे समय हम असफल हो जाते हैं
आज की इस पोस्ट के अंदर मैं आपको कुछ बातें बताने वाला हूं कुछ खास बातें जिन्हें अपनाकर आप अपने साथ नेटवर्क मार्केटिंग में अनजान लोगों को ज्वाइन कर सकते हैं
या किन-किन बातों को ध्यान में रखना है अनजान लोगों को बिजनेस प्लान देने के लिए तो चलिए जानते हैं नेटवर्क मार्केटिंग में अनजान लोगों से कैसे मिले और उन्हें कैसे अपने साथ नेटवर्क मार्केटिंग में ज्वाइन करें
Table of Contents
Network Marketing Fayde Kya hain नेटवर्क मार्केटिंग को समझें
How to join unknown people In Network Marketing
अनजान लोगो से कैसे मिले प्रोस्पेक्ट लिस्ट जब ख़तम हो जाता है तब आप सोचते रहते है की कैसे अनजान लोगो से मिले और अपने बिजनेस के बारे में बात करे
जब भी आप किसी अनजान लोगो से मिले तब, आप कुछ बातो का ध्यान रखे जिससे आपका प्रोस्पेक्ट हमेशा आपके साथ रहेगा और बाद में आपके प्रोडक्ट या बिजनेस में भी रूचि रखेगा
तो चालिए सबसे पहले बात करते है की आप कैसे अपने लिए नए प्रोस्पेक्ट ढूंढेंगे
इसके लिए आपको कुछ बातो का ध्यान रखना पड़ेगा सबसे पहले बात के घर बैठे आपको लोग मिलेंगे नहीं आपको बाहर जाकर ढूंढना पड़ेगा
शुरुआत अप अपने घर से करे – मतलब अगर आपके पास प्रोस्पेक्ट ख़तम हो गया हो तो आप अपने टीम के लोगो को पकड़िए और बोलिए लिस्ट बनाने के लिए फिर आप उनके लिस्ट पर काम करना शुरू कीजिए
पहल करनी पड़ेगी – आप अगर बाजार में, सिनेमा देखने, बस में, ट्रेन में जा रहे है तो आप अनजान लोगो से खुद परिचय लेने की कौशिश करिए
सामने वाला आदमी आपको आकर नहीं बोलेगा की हेलो मेंरा नाम यह है आपको पहले अपने आपको ऐसा बनाना पड़ेगा की आप झट से
किसी भी अनजान आदमी से बात कर सके
इस बिजनेस में शर्म को छोड़ने की जरुरत है आप पहल नहीं करेंगे तो और कोई नहीं करेगा, सामाजिकता – थोड़ा सा आपको सामाजिक कार्यो पर जाना पड़ेगा, यानी किसीकी शादी, पार्टी, फंक्शन, मीटिंग या सामाजिक प्रोग्राम वगेरा
वहा जाकर दर्शक बनकर रहना नहीं है आपको भी उनके काम पर हाथ बटाने की जरुरत है, इससे आपकी दोस्ती उन लोगो से हो जाएगी जो वो प्रोग्राम कर रहे है और आप उनके परिवार तक जा पहुचेंगे और भाबिस्य में आप उनके जरिए दुसरे लोगो से भी मिल सकेंगे
जब आप उनको बोलेंगे की में भी कुछ मदत करना चाहता हु तब उन लोगो को बहुत अच्छा लगेगा और अपने साथ आपको भी मिला लेंगे, इसमें आपका ही लाभ है, जब आप अनजान लोगो से मिले और सोच रहे है की कैसे बात करे और कहा से शुरुआत करे?
तो निचे कुछ बात आपको बताने जा रहा हु जो आपको ध्यान रखना है :- सबसे पहले दोस्ती करिए – जब भी आप किसी अनजान आदमी से मिले या फिर अपने किसीको कही देखा दुकान पर, रेलवे स्टेशन पर, ट्रेन पर, बस या होटल में
कही पर भी किसी अनजान को देखा और मन ही मन सोच रहे है की प्रोस्पेक्टिंग करलू नहीं नहीं यह गलती कभी मत करिए |
अनजान आदमी देखते ही आप पहले उनसे दोस्ती करने के लिए बात करना शुरू करे
कुछ लोग इस आशा में रहते है की अनजान आदमी खुद बात करेगा पर अप ऐसा कभी मत सोचे, पहले आपको पहल करनी पड़ेगी, इसे पीपल स्किल कहते है, मुशकुराके नमस्ते या हाई-हेल्लो करे, नाम पूछे, घरका पता पूछे वगेरा वगेरा, फिर दोस्ती करने के लिए सोचे
कुछ लोग बात शुरू करते है बिजनेस की बात लेकर बैठ जाते है, की में एक बहुत बढ़िया बिजनेस में हु जो लोगो को इनकम दिलाने में और अमीर बनने में मदत करती है क्या आप पैसे कमाने में या अमीर बनने के इच्छुक है? प्रोस्पेक्ट तब मन ही मन सोचेगा फटीचर शाला खुद की हालत तो देखो दुसरो को अमीर बनाने के लिए कह रहा है|
वो प्रोस्पेक्ट जिन्दगी भर आपसे नहीं मिलेगा और दूर से आपको देखेते ही भाग जायेगा, अगर आप एक अच्छे दोस्त बनते है और उसके बाद अगर आप अपना बिजनेस की बात करते है तो वो अगर न भी माने तब भी आपसे दोस्ती नहीं तोड़ेगा और आप उसे कम से कम अपना प्रोडक्ट तो बेच सकते है
सही है की नहीं? सोचिये….
रूचि के बारे में बात करे – जब भी आप किसी अनजान आदमी से मिले
तब आप कुछ इधर उधर की बातो से शुरू कीजिए,
अपने बारे में कम और प्रोस्पेक्ट के बारे में ज्यादा बात करिए,
उसको क्या पसंद है, किस चीज़ में उसकी रूचि है,
क्या करना उसको अच्छा लगता है इसके बारे में पूछिए
और उसपर बात करना शुरु कर दीजिए
अपने बारे में आप कम से कम बात करने की कौशिश करिए,
अगर आपके बारे में पूछे तो उसका सीधा और साधारण सा उत्तर दे,
प्रोस्पेक्ट को जो-जो चीज़ पसंद हो
उस चीज़ में अपनी दिलचस्बी दिखाइए,
इससे उसे बहुत अच्छा लगेगा और
आपसे अपने दिल की बाते कहने लगेगा
ऐसा होते होते आप उनसे दोस्ती कर लेंगे और आपको वो पसंद भी करेंगे,
बात करते समय कम बोले और ज्यादा सुने,
कुछ लोग एसे होते है की जब प्रोस्पेक्ट के साथ मिलते है
या अनजान लोगो के साथ मिलते है
तब अपनी बातो को लेकर बैठ जाते है, जैसे कि मुझे यह पसंद,
में ऐसा हु, मैंने ऐसा किया, में ऐसा करता हु वगेरा, वगेरा,
लेकिन आपको यह नहीं करना है
आप सेल्स के फील्ड में है और इसलिए आपने प्रोस्पेक्ट को ऐसा करवाना है
ताकि उसे अच्छा महसूस हो, वो यह समझे की उसे सुनने और समझने वाला कोई है,
तभी वो आपसे हमेशा जुड़ा रहेगा
अच्छा इम्प्रैशन बनाइये –
ऊपर बताया गया दो काम अगर आप अच्छी तरह से करते है
प्रोस्पेक्ट के साथ मिलते समय तो उसके सामने
आपका एक अच्छा छबी बन जाएगा,
धीरे धीरे आपकी उसके साथ दोस्ती गहरी होती जाएगी
और वो अपने हर काम में आपसे सलाह मांगेगा और
अपनी दिलकी हर बात आपको बताएगा,
जब वो अपनी बात ख़तम कर लेगा तब उसे अहसास होगा
की आपके बारे में तो कुछ भी नहीं पूछा जब पूछने लगे तो
आप अपना बिजनेस अच्छे से चल रहा है, इनकम कर रहे है,
बहुत लोगो की मदत कर रहे है वो सब बताइएगा
और बाद में बोलिए हम दोनों की सोच काफी मिलती है,
क्यों ना एक होकर यह बिजनेस करे
ताकि मुझे भी मदत मिलेगी
और इससे तुम्हारा भी कुछ इनकम हो जायेगा और हम दोनों मिलकर काम भी करेंगे
तुम्हारे पास लोगो से बात करने की काफी अच्छी क्वालिटी है
और तुम तो इसे मुझसे भी बहतर ढंग से कर सकते हो,
तुम्हारे पास जो ज्ञान है उसे इस फिल्ड में
अच्छी तरह से इस्तमाल किया जा सकता है,
एक बार सोचके देखना
ऐसा जब बोलेंगे तो उसको और भी अच्छा लगेगा
वो समझेगा की आपकी नजर में उसके लिए बहुत ज्यादा इज्जत है,
ऐसा कारके आप शुरू कर सकते है,
इस तरह से आप अनजान लोगों को
Network Marketing बिजनेस में अपने साथ शामिल कर सकते हैं
ऊपर बताए गए बातों को फॉलो करें अपने जीवन में अपनाएं
और इसका लाभ जरूर देखें
very helpful