Indian Network Marketing Company List, नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नैस पूरे दुनिया में तेज़ी से आगे बढ़ रहा हैं, और हजारों कंपनी नेटवर्क मार्केटिंग के ज़रिया से बिज़नैस कर रहे हैं, पूरे दुनिया में लाखों करोड़ो लोग नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों में जुड़ कर अच्छा ख़ासा इनकम कर रहे हैं, और नए नए लाखों लोग इस बिज़नैस में शामिल हो रहे हैं, और बहुत सरे लोग जानना चाहते हैं के इंडिया में काम करने वाले नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में से कोण कोण से कंपनी इंडिया की कंपनी हैं, इस पोस्ट में, इंडिया में काम करने वाले बहुत सरे नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में से इंडियन नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के नाम आपको बताने वाला हूं, जिन कंपनी की बिजनेस का शुरुआत इंडिया से हुआ है
वैसे तो इंडिया में बहुत सारे डायरेक्ट सेलिंग कंपनी हैं, जोकि बहुत अच्छे कंपनी हैं, जिनमे बहुत सारे कंपनी इंडिया के कंपनी हैं और बहुत से कंपनी इंडिया की बाहर से हैं, और भारत सरकार की डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन के हिसाब से काम कर रहे हैं, लेकिन में इस पोस्ट में खाली इंडिया की कंपनी का नाम शामिल क्या गया है, अगर आप जानना चाहते हैं कि Indian Network Marketing Company कोन कोन से हैं जिनकी शुरुआत इंडिया से हुआ है तो यह पोस्ट आपके लिए हैं तो चलिए जानते हैं Indian MLM Company List
Table of Contents
- Indian Network Marketing Company List
- इस लिस्ट में खाली इंडियन डायरेक्ट सेलिंग कंपनी के नाम
- डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस बहुत अच्छा बिजनेस हैं
Indian Network Marketing Company List
No. | Full Name. | CIN No. | Registered state |
1 | VESTIGE MARKETING PRIVATE LIMITED | U51909DL2004PTC126738 | New Delhi |
2 | MI LIFESTYLE MARKETING PRIVATE LIMITED | U74900TN2013PTC092509 | TAMIL NADU |
3 | SAFE AND SECURE ONLINE MARKETING PVT. LTD. | U52390DL2001PTC109313 | New Delhi |
4 | modicare Ltd | U72200DL1973PLC110617 | New Delhi |
5 | FASHION SUITINGS PRIVATE LIMITED | U18108RJ1988PTC004383 | Rajasthan |
6 | Ok Life Care Private Limited | U74999HR2016PTC066261 | HARYANA |
7 | ASCLEPIUS WELLNESS PVT LTD | U51909DL2014PTC272296 | New Delhi |
8 | Glaze Trading India Pvt. Ltd. | U51909DL2004PTC125198 | New Delhi |
9 | International Marketing Corporation Private Limited | U15490PB2013PTC038243 | Punjab |
10 | Netsurf Communications Pvt. Ltd. | U72900PN2000PTC142615 | DAMAN & DIU |
No. | Full Name. | CIN No. | Registered state |
11 | KEVA INDUSTRIES PRIVATE LIMITED | U74999MH2014PTC257493 | Mumbai |
12 | My Recharge Private Limited | U6420IRJ2010PTC032933 | RAJASTHAN |
13 | HHI Marketing Private Limited | U51909PB2016PTC040009 | Punjab |
14 | Vieroots Wellness Solutions Pvt.Ltd. | U74999KA2018PTC117198 | KARNATAKA |
इस लिस्ट में हमने इंडिया में काम करने वाले कुछ इंडियन डायरेक्ट सेलिंग कंपनी नाम शामिल किया है और आगे धीरे धीरे और Indian Network Marketing Companies के नाम इस लिस्ट में शामिल किया जाएगा, अगर आप कोई इंडियन डायरेक्ट सेलिंग कंपनी को जानते हैं और उस कंपनी का नाम हमारे दिए गए लिस्ट में शामिल ना हो तो हमें नीचे कमेंट कर उस कंपनी का नाम या डिटेल्स बता सकते हैं हम उसे देखेंगे और सेही होने पर इस लिस्ट में उन कम्पनी का नाम जरूर शामिल किया जाएगा।
इस लिस्ट में खाली इंडियन डायरेक्ट सेलिंग कंपनी के नाम
दिया गया है ना की कंपनियों की Rank, और इस लिस्ट में दिया गया कंपनी में से अगर आप किसी भी कंपनी में ज्वाइन होना चाहते हैं यह काम करना चाहते हैं तो पहले आप खुद अच्छे से कंपनी के बारे में जानकारी करे उसके बाद कोई निर्णय ले,
सेही डायरेक्ट सेलिंग कंपनी चुनने के लिए कंपनी की कोन कोन से बातों को अच्छे से देखना चाहिए उसके बारे में एक पोस्ट में जानकारी दिया हूं आप उसे पढ़ कर एक सेही डायरेक्ट सेलिंग कंपनी को चुन सकते हैं लिंक: Direct Selling Best Company कैसे चेक करते हैं
वैसे तो इंडिया में बहुत सारे डायरेक्ट सेलिंग कंपनी हैं उनमें से 457 कंपनी का नाम इंडिया सरकार की वेबसाइट में आया था और अब उस 457 कंपनी के नाम लिस्ट को सरकार की वेबसाइट से हटा दिया गया है उस लिस्ट में जिन जिन कंपनी के नाम आया था उसमे से बहुत सारे कंपनी इंडिया में अच्छे से चल रही है और कुछ कंपनी बंद हो गई हैं। सरकार की वेबसाइट पर जिन जिन कंपनी का नाम आया था आप उसे इस वेबसाइट पर देख सकते हैं
लिंक: Direct Selling Company In India जानें 457 कंपनी कोन कोन से हैं
डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस बहुत अच्छा बिजनेस हैं
लेकिन इसमें अच्छा इनकम करने के लिए अपको अच्छा टीम बनाने की भी बहुत ज्यादा जरूरत है और अच्छा टीम यह तेजी से आगे बड़ने वाले टीम कैसे बनाते हैं उस पर एक पोस्ट में जानकारी दिया हूं आप उसे पढ़ कर अच्छा और तेज़ी से आगे बढ़ता हुआ टीम बना सकते हैं
लिंक: तेजी से टीम बनाने की 12 Tips Network Marketing success Tips
Indian Network Marketing Company के नाम पर समय समय पर कुछ फ्रॉड कंपनी भी मार्केट में आते रहते हैं इसलिए आप कोई भी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी चुनने से पहले या ज्वाइन होने से पहले कंपनी को अच्छे से जाने फिर काम करे नही तो आपका पैसा और सपना टूट सकता हैं फ्रॉड कंपनी के बारे में मेने एक पोस्ट पर जानकारी दी हैं आप उसे भी जरूर पड़े लिंक: Fraud Company Se Bache Direct Selling के नाम पर हो रही धोखा धरी से बचे
डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस की फ्यूचर क्या हैं
उस पर भी एक पोस्ट में जानकारी दिया हूं
आप उसे पढ़ कर डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस की
फ्यूचर को समझ सकते हैं
लिंक: Future Of Direct Selling in india नेटवर्क मार्केटिंग की भविष्य किया हैं
डायरेक्ट सेलिंग या नेटवर्क मार्केटिंग क्या हैं
अगर आप नहीं जानते हैं तो इस पोस्ट को
जरूर पड़े अपको अच्छे से जानकारी
मिल जाएगी लिंक: History Of Direct Selling & Network Marketing नेटवर्क मार्केटिंग की इतिहास