2023 How to Make Prospect List in Network Marketing in Hindi

How To Make Prospect List In Network Marketing In Hindi नेटवर्क मार्केटिंग में लिस्ट कैसे बनाएं और लिस्ट बनाना कितना जरूरी हैं इन सभी बातों को इस पोस्ट जानने को मिलेगा, नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में सफल होने के लिए लिस्ट कैसे बनाएं। नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने के लिए सबसे पहले आपको उन सभी बातों को अपनाना चाहिए जिन बातों को अपनाकर सफल लोग नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में सफल हुआ हैं, तब जाकर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में तेजी से आगे बढ़ पाएंगे नही तो आपको नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में सफल होने में बहुत समय लग सकता हैं Direct Selling Success Tips How to Make Prospect List in Network Marketing in Hindi

Make Prospect List In Network Marketing

Make Prospect List in Network Marketing

नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में जो भी लोग आज तक सफल हुआ हैं वो सभी लोग बहुत सारे टिप्स और फॉरमोला को अपनाकर सफल हुआ हैं और उनमें से एक फॉरमोला हैं लिस्ट बनाना अगर आप चाहते हैं नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में तेजी से सफल हो तो अपको भी सबसे पहले लिस्ट बनाने की जरूरत हैं 

लिस्ट बनाना नेटवर्क मार्केटिंग में सबसे पहली काम होता हैं जब आप नेटवर्क मार्केटिंग में ज्वाइन होते हैं तब आपके अपलाइन और आपके सीनियर अपको कहता है कि आप लिस्ट बनाए और लिस्ट बनाना बहुत जरूरी भी होता हैं इससे आपके पास एक डाटा होता हैं।  लेकिन बात आता है कि लिस्ट कैसे बनाएं

लिस्ट बनाते समय अपको 3 तरह की अलग अलग लिस्ट बनाना होगा। वैसे लिस्ट बनाने का कोई फिक्स सिस्टम नही है सबका अपना अपना तरीका है लिस्ट बनाने का । लेकिन अपको जो तरीका में इस लिस्ट में बता रहा हूं उसको आप लिस्ट बनाते समय अपना सकते हैं 

नेटवर्क मार्केटिंग में लिस्ट कैसे बनाएं

Make Prospect List In Network Marketing 3 तरह की लिस्ट 

1. Hot List 70-100% बिस्वास करने वालों की लिस्ट 
2. Warm List 50-70% बिस्वास करने वालों की लिस्ट
3. Cold List 10-50% बिस्वास करने वालों की लिस्ट

सबसे पहले आपको 100% बिस्वास करने वालों Hot लोगों की लिस्ट बनाना है जो लोग आपके ऊपर 100% बिस्वास करता हैं HOT लिस्ट में आप उन सभी लोगों को शामिल करें जो आपके करीब हैं, आपके संपर्क में रहते हैं। चूंकि उनके साथ आपका अच्छे संबंध हैं, इसलिए वे आपके सोचने और पसंद करने के तरीके को भी पसंद करेंगे। इसलिए सबसे पहले HOT लोगों की लिस्ट तैयार करे 

उसके बाद अपको Warm लोगों की लिस्ट तैयार करना है जोकि आपके उपर 50 – 70% बिस्वास करता है उनका, WARM सूची में उन सभी लोगों को शामिल किया जाना चाहिए जिन्हें आप जानते हैं लेकिन उनके साथ आपका रिश्ता इतना करीब नहीं है। आप उनसे बहुत कम मिलते हैं जैसे किसी त्योहार पर या किसी व्यवसाय के सिलसिले में या अपने बच्चे के स्कूल में। लेकिन अक्सर ऐसे लोग सकारात्मक, उच्च सपने देखने वाले और ऊर्जावान लोग होते हैं और इनकी सामाजिक छवि भी अच्छी होती है। आपके कुछ सोशल मीडिया मित्र भी इस श्रेणी में आते हैं, आपको इन जैसे सभी लोगों के नाम WARM सूची में शामिल करना होगा।

उसके बाद, उन लोगों की सूची तैयार करें जो आपको पहचानते हैं या आप पर भरोसा करते हैं 10 – 50%, कुछ रिश्तेदार, कुछ दोस्त या ऐसे लोग जिनके साथ हमने कभी बात नहीं की। कुछ सोशल मीडिया मित्र भी इस श्रेणी में आते हैं। ऐसे लोगों की लिस्ट बनानी है

इस तरह से अपको 3 अलग अलग तरह की लिस्ट तैयार करना है और उन लिस्ट में क्या क्या डाटा एंट्री करना चाहिए वो नीचे फोटो में अपको उधारण देखने को मिलेगा। अब बात आता है के लिस्ट में हम किस प्रकार से डाटा एंट्री करें उनका सूची किस तरह से तैयार करें उसके लिए निचे एक चेक लिस्ट दे रहा हूं उसके हिसाब से लिस्ट तैयार कर सकते हैं 

Make Prospect List In Network Marketing

इस लिस्ट के अनुसार आपको एक लिस्ट तैयार करनी होती है, उसके बाद सबसे जरूरी है नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में और अपनी कंपनी के बारे में, कंपनी के प्लान प्रोडक्ट्स पेओट सिस्टम के बारे में जानना, उसके बाद लोगो को प्लान कैसे देना है। इन सभी बातों को अच्छी तरह से जानना होगा, उसके बाद अपलाइन के बारे में अपलाइन के साथ योजना बनाकर, सूची में शामिल लोगों को अपनी कंपनी की व्यावसायिक योजना देखने के लिए आमंत्रित करें।

और मैं नीचे कुछ पोस्ट का लिंक दे रहा हूं, वहां पड़े सभी पोस्ट से आपको बहुत कुछ जानने को जरूर मिलेगा
> Network Marketing Kyun Karna Chahiye
> Network Marketing Ke Fayde
> MLM Success Secret

Recent Posts