MLM Plan Kaise Dikhaye Network Marketing प्लान दिखाने का सही तरीका

MLM Plan Kaise Dikhaye Network Marketing me plan kaise dikhaye प्लान दिखाने का सही तरीका दोस्त नेटवर्क मार्केटिंग में काम करने के लिए और नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने के लिए लोगों को सही तरह से कंपनी की प्लान दिखाना बोहोत जरूरी है नहीं तो हम कभी भी नेटवर्क मार्केटिंग में सफल नहीं हो सकते हैं 

इसलिए किसी भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में काम करने के लिए और सफल होने के लिए आपको सेही से अपने कंपनी कि प्लान दिखाना अना चाहिए तभी आप तेजी से सफल हो पायेंगे 

नेटवर्क मार्केटिंग में सेही से प्लान कैसे दिखाए इस बारे मैं पूरे details जानकारी इस पोस्ट में आपको बताने वाला हूं इस लिए इस पोस्ट को अच्छे से पढ़े और सभी जानकारी को अच्छे से समझने की कोशिश करें

Table of Contents

MLM Plan Kaise Dikhaye प्लान दिखाने का सही तरीका

सबसे पहले – आप जब अपने बिजनेस प्लान दिखने के लिए लोगों के पास जाते है तो कुछ बातो का ध्यान रखना ज़रूरी होता है, मार्केट में सभी लोगो का प्लान दिखाने का तरीका अलग अलग होता है, आपको बहतर प्लान दिखाने के लिए सभी लोगो का प्लान दिखाने की तरीका को देखना पड़ेगा

लोगों का प्लान दिखाने की तरीका को देखने के बाद आप अपने आप से कुछ बहतर करना चाहते है तो आप एक अच्छा और बेहतर प्लान तैयार कीजिये

बेहतर प्लान तैयार करने के लिए आप यूट्यूब वीडियो की मदद ले सकते हैं यूट्यूब में अलग अलग विडियो में प्लान को अलग अलग तरह से देखने को मिलता हैं और उनके मदद से आपको एक बेहतर प्लान तैयार करना होगा जिससे लोग आपके तरफ आकर्षित हो सकें

लेकिन एक बात याद रखिये की प्लान ज्यादा लम्बा नहीं होना चाहिए अगर प्लान ज्यादा लम्बा होगा तो लोग बोर हो सकते हैं इसलिए अच्छी तरह से एक ऐसा प्लान बनाइए जो आधा घंटा से पोने एक घंटे में ही ख़तम हो जाए

प्लान दिखाते समय देखें की अगर लोगों के पास ज्यादा समय न हो तो आप आधा घंटे पर ही प्लान ख़तम करने का तरीका सीखिए यह सबसे बहतर होगा लोगों को प्लान दिखाते समय ज्यादा इनकम के उपर ही खाली बात ना करें, यह भी याद रखे की आप अगर सिर्फ इनकम दिखायेंगे तो लोग काम नहीं करेगा 

आपको उन्हें इनकम भी दिखाना है और उसके सपने आपके बिजनेस से ही पुरे होंगे यह बिस्वास दिलाना है, कुछ बाते में नीचे बताने जा रहा हु जिसको आप हमेशा प्लान दिखाते समय ध्यान रखियेगा

Network Marketing Me प्लान दिखाने का सही तरीका

1. उत्साह के साथ मिले – जब आप किसी से मिलने जायेंगे किसी को अपना प्लान दिखाने जाएंगे तब आपको उनसे उत्साह के साथ बात करनी चाहिए, आप जो कांसेप्ट दिखाने जा रहे है वो बहुत अच्छा है जिसने आपके जीवन को परिबर्तन किया है और जो उसके जीवन को भी परिवर्तन करेगा यह उत्साह यह ख़याल हमेशा आपके मन में होना चाहिए

जब आप उत्साह के साथ ऐसा सोचेंगे तब आपके अन्दर उत्साह होगा जो आपके बातो से झलकेगा और लोगों को वो दिखाई देगा, अगर लोग आपके अंदर उत्साह नहीं देखेगा तो वह आपके बिजनेस में नहीं जुड़ेगा

इस लिए आपको हर समय उत्साह के साथ लोगों को अपना प्लान दिखाना है और भरपूर अत्मबिस्वास के साथ लोगों से बात करना है इसलिए हमेशा उत्साह के साथ लोगों से मिले और अपने अंदर उत्साह लाने के लिए सफल लोगों की जीवनी भी आपकी मदद कर सकते हैं

2. बाहरी बदलाव अच्छा दिखना चाहिए – जब आप किसी को अपना प्लान दिखाने के लिए जा रहे हो तब आप एक अच्छा कपड़ा पहनके जाइए, गन्दा यह ख़राब कपड़ा पहनके मत जाइए, आप अगर गन्दा या ख़राब या जेंगो स्टाइल के कपड़े पहनके जाते है तो सामने वाला आपको पहले से ही मन में रिजेक्ट कर देगा और आपके साथ शामिल नहीं होगा इसलिए अपने अंदर बाहरी बदलाव लाएं

यहां अच्छा कपड़ा मतलब महंगा कपड़ा नहीं बल्कि आपके पास जो फॉर्मल ड्रेस है उसे अच्छी तरह धोके इस्त्री करके पहनके सपने वाले के पास जाइए तभी आपका एक अच्छा इम्प्रैशन बनेगा और लोग आपके साथ शामिल होना पसंद करेगा

MLM Plan Kaise Dikhaye Point 3

अपलाइन यह सीनियर की मदत – जब आप शुरुआती समय लोगों को प्लान दिखने के लिए प्रोस्पेक्ट से मिलने के लिए जा रहे है तो  आप अपनी अपलाइन और सीनियर की मदत जरुर लीजिए, शुरुआती टाइम में लोगों को प्लान दिखाने के लिए आपके अपलाइन और सीनियर को प्लान दिखने के लिए ले जाइए

और याद रखे जब आपका अपलाइन यह सीनियर प्लान दिखा रहा हो तब आप आपना ध्यान प्लान की तरफ ही रखे और प्लान को अच्छी तरह सीखने की कौशिश करिए

अगर आपने उस समय इधर उधर देखा या फिर फ़ोन पर ब्यस्त रहे तो आपके प्रोस्पेक्ट पर एक गलत धारणा बेठ जायेगा और सोचेगा की आप इस बिजनेस को लेकर सिरियस नहीं है और वह आपके साथ शामिल नहीं होगा इसलिए आप इसका ध्यान रखिए

अगर आपका अपलाइन यह सीनियर प्लान दिखाने के लिए नहीं आ सकता है तो आप कुछ समय घर पर ही प्लान की प्रैक्टिस कीजिये फिर प्लान दिखाने के लिए निकलिए

ड्रीम सपना Point 4

लोगों को अपना प्लान दिखाते समय प्लान के पहले हिस्से में
आप प्रोस्पेक्ट के ड्रीम्स क्या है जानने की कोशिश करें
फिर ड्रीम्स को पूरा करने के लिए
कितने पैसो की ज़रूरत होगी वह एहसास दिलाए

बहुत सारे लोगो को पता नहीं होता की ड्रीम्स क्या होता है,
आपको उसके साथ बात करके   उसको क्या पसंद है
उसका क्या सपना है इस पर चर्चा करिए हैं उसको याद दिलाए
जैसे कि उसे कहां घूमना हैं, कैसा घर बनाना हैं, कैसा कार खरीदना हैं,
बच्चो को बहतर शिक्षा, माँ बाप की अच्छा इलाज, 

खुद का व्यवसाय, एक अच्छा ड्रेस खरीदना यह सब
ड्रीम आप उसे याद दिलाइए उसको क्या क्या चाहिए
फिर कितने पैसो की ज़रूरत होगी वो भी लिखिए फिर
वो सब ड्रीम आपके कंपनी की प्लान के जरिए कैसे पूरा होगा वो दिखाइए

ड्रीम्स जिसका नहीं जागेगा वो काम नहीं करेगा,
आपको वो जगाना होगा की उसको यह सब चाहिए
जो उसके अन्दर दबा हुआ है उसके मन में जब यह जागेगा तब
वो पैसा कमाने की चाहत रखेगा इसलिए उसे सपना याद दिलाए

Network Marketing MLM Plan Kaise Dikhaye Point 5

एक्टिव और पेसिव इनकम – सामने वाले को ड्रीम्स दिखाने के बाद
आप एक्टिव और पेसिव इनकम का मतलब समझाइए की कैसे
आम आदमी अपना समय बेचकर पैसा कमाता है 

अम आदमी जब काम करेगा तब पैसा, जब काम नहीं करेगा तब पैसा नहीं मिलेगा
यह बताइए, लेकिन प्लान दिखाने के बाद अमीर लोग चीजों को बेचकर ही
अमीर बनते है ये सब बात अच्छी तरह समझाइए, 

जैसे रतन टाटा जो नामक भी बेचता हे लेकिन वो एक जगह पर रहकर ही
यह काम करते है एक सिस्टम और नेटवर्क बनाकर यह बात बताइए,
कैसे उनका पेसिब इनकम आता है और वो बिना काम किये भी
पैसे कमाता है वो सब बात अच्छी तरह समझाइए

6. डिस्ट्रीब्यूटर कन्सेप्ट – इसके बाद आप डिस्ट्रीब्यूटर कन्सेप्ट क्या है
और कैसे हर सामान इस सिस्टम से गुजरके आता है वो बताइए इसमें
आम आदमी का कितने पैसो का नुक्सान होता है वो दिखाइए

कोई भी प्रोडक्ट 30 रूपए में बनकर बाजार में 100 रूपए में बिकता है
बाकी के 70 रूपए कहां जाता हैं ये सब बात अच्छी तरह से समझाए 

फिर आपके कम्पनी के प्रोडक्ट्स खरीदकर वो कैसे लाभ उठा सकता है
वो बताइए फिर बिज्ञापन का खर्चा भी होता है जो की आपकी कम्पनी नहीं करती
और वो सभी पैसे लोगों को अपना प्लान के हिसाब से कैसे देती हैं ये सब बात अच्छी तरह से समझाए

इनकम प्लान MLM Plan Kaise Dikhaye Point 7

इनकम प्लान – आपकी कम्पनी का इनकम प्लान क्या है
प्रोडक्ट्स की फ़ायदे क्या हैं प्रोडक्ट खरीदने पर
कितना डिस्काउंट मिलता है, लोगो को जुड़ने पर
एक टीम बना कर कैसे इनकम होता है यह सब बातों को समझाए

एक बात याद रखिए कि जब आप इनकम प्लान दिखा रहे हो तो
सामने वाले का हर एक सपना पूरा हो सकता हैं आपकी प्लान से
इस बात का यकीन दिलाना है इससे प्रोस्पेक्ट को अच्छा लगेगा और वो
सोचेगा की उसके सारे सपने इस बिजनेस से आसानी से पुरे हो सकता हैं

फिर कार कैसे एचिव होगा, बिदेश कैसे घुमने जायेगा
हर एक लेबल पर इनकम होने पर जो पुरस्कार या
सन्मान मिलता है वो भी दिखाना ज़रूरी है

8. डेमो दिखाए – अगर आपकी कंपनी का प्रोडक्ट का डेमो दिखा सकते हे तो
प्लान ख़तम होते ही एक प्रोडक्ट का डेमो दिखाइए इससे
बहुत अच्छा असर परता है प्रोस्पेक्ट के दिमाग पर

इसलिए प्लान दिखाने से पहले अपने कंपनी की प्रोडक्ट का
डेमो करना सीखना है और साथ में आप अपना एक डेमो किट भी रखिये
आखो के सामने डेमो देखेगा तब उसको आपकी कंपनी के
प्रोडक्ट्स के ऊपर ज्यादा भरोसा जगेगा
फिर प्रोस्पेक्ट का ज्वाइन करने का चांस बहुत बढ़ जाता है

टूल दीजिए MLM Plan Kaise Dikhaye Point 9

टूल दीजिए – लास्ट में आप प्रोस्पेक्ट को पूछिए प्लान अच्छा है न ?
अगर हां बोलते हैं तो आप उनका डॉक्यूमेंट लेकर उनकी ज्वाइन लगाएं

और अगर सामने वाले के पास डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी नहीं हो तो
आप अपनी मोबाइल से  फोटो ले जाइए, बाद में करने की बात मत करे
और अगर फिर भी वो कुछ समय मांगे तब आप उसको एक किताब,
विडियो pdf यह कोई और अच्छी बिजनस टूल ज़रूर देकर आइए
ऐसा करने पर आप उसके साथ एक बार और मिल सके 

साथ में एक बात और याद रखे कि ज्यादा समय आप
प्रोस्पेक्ट के घर पर मत बेठिये नहीं तो वो आपके बारे में
गलत सोचे गा की आप के पास काम नहीं है इस लिए
उसके घर में टाइम पास करने आए है 

आप अपने इस बिजनेस को लेकर बहुत Busy है यह भी दिखाइयेगा
कुछ समय होते ही आप वहा से निकल जाएं ये था सेही से प्लान दिखाने की तरीक़ा
तो दोस्त ये थी कुछ खाश जानकारी जिनको अपना कर आप
लोगों को अपना प्लान सेही से देखा सकते हैं और इससे आपको
बोहोत अच्छी रिजल्ट भी मिल सकता हैं

Read More:

यह जानकारी आपको कैसा लगा नीचे कमेंट कर जरूर बताएं
आपकी कीमती समय के लिए धन्यवाद 

Show Comments