अपना मूल्य को पहचानो Motivational Story Of Your Life For You In Hindi

अपना मूल्य को पहचानो Motivational Story Of Your Life For You In Hindi अपना मूल्य को पहचानो दोस्तों हमें अपने जीवन में अपने आप को पहचानने की मौका तो बार-बार मिलते हैं लेकिन हम खुद अपने कीमत को नहीं पहचानते हैं, और पहचानने की कोशिश भी नहीं करते हैं। अगर हम अपने आप को पहचानने की कोशिश करेंगे तो हम अपनी जीवन में कामयाबी को जरूर हासिल कर पाएंगे

आज इस पोस्ट में आपको एक व्यापारी की कहानी बताऊंगा जिस कहानी को अगर आप समझ जाओ तो आप अपने आप की मुल्लों को पहचान लोगे और अगर आप अपने मूल्य और कीमत को पहचान लो तो आप दुनिया में अपनी खुद की एक इतिहास बना सकते हो चलो जानते हैं Motivational Story Of Your Life Inspirational Story Apne Aap Ko Pehchano  

Table of Contents

Motivational Story Of Your Life

एक जगह में एक हीरा की व्यापारी था जो हीरे का बहुत बड़ा विशेषज्ञ माना जाता था, लेकिन गंभीर बीमारी के चलते उसकी अल्प आयु में ही मृत्यु हो गयी। उसकी घर में उसका पत्नी और एक बेटा था। जब बेटा बड़ा हुआ तो उसकी माँ ने उससे कहा- “बेटा, मरने से पहले तुम्हारे पिताजी एक पत्थर छोड़ गए थे, तुम उसे लेकर बाज़ार जाओ और उसकी कीमत का पता लगा लाओ। लेकिन ध्यान रहे कि तुम्हे केवल हिरा की कीमत का पता करनी है, इसे बेचना नहीं है”। 

युवक उस पत्थर को लेकर निकला, और जाते जाते सबसे पहले उसे एक सब्जी बेचने वाली महिला मिली। युवक ने उनसे कहा ” अम्मा, तुम इस पत्थर के बदले मुझे क्या दे सकती हो ?”,। सब्जी वाली बोली। “देना ही है तो दो गाजरों के बदले मुझे ये दे दो तौलने के काम आएगा।” युवक उनकी बात सुनकर आगे बढ़ गया। और जाते जाते इस बार वो एक दुकानदार के पास गया और उससे पत्थर की कीमत जानना चाही।  

बोला “सेठ जी इसका कीमत क्या मिलेगा”? सेठ बोला- “इसके बदले मैं ज्यादा से ज्यादा 500 रूपये दे सकता हूँ, देना हो तो दो नहीं तो आगे बढ़ जाओ।” युवक वहा से आगे बड़ा और इस बार एक सुनार के पास गया और उसका कीमत पूछा । सुनार ने पत्थर के बदले में 20 हज़ार रुपए देने की बात की। फिर वह सोचा की अगर सुनार इसका इतना ज्यादा देने को तैयार है तो क्यों न हीरे के ब्यापारी से जाकर पूछा जाए। 

Motivational Inspirational Story In Hindi

फिर वो हीरे की एक प्रतिष्ठित दुकान पर गया वहां उसे पत्थर के बदले एक लाख रूपये का प्रस्ताव मिला और अंत में युवक शहर के सबसे बड़े हीरा विशेषज्ञ के पास पहुंचा और बोला- “श्रीमान, कृपया इस पत्थर की कीमत बताने का कष्ट करें।” 

विशेषज्ञ ने ध्यान से पत्थर का निरीक्षण किया और आश्चर्य से युवक की तरफ देखते हुए बोला “यह तो एक अमूल्य हीरा है, करोड़ों रूपये देकर भी ऐसा हीरा मिलना मुश्किल है।” इसके लिए आप मेरे जैसे १० दूकान खरीद सकते है लड़का जान गया की चीज का सही मूल्य सिर्फ सही आदमी के पास जाने से ही पता चलता है| आप भी अमूल्य है बस उसे पहचाने वाला चाहिए। यदि हम गहराई से सोचें तो ऐसा ही मूल्यवान हमारा मानव जीवन भी है। 

यह अलग बात है कि हममें से बहुत से लोग इसकी कीमत नहीं जानते और सब्जी बेचने वाली महिला की तरह इसे मामूली समझ कर तुच्छ कामो में लगा देते हैं। आप ऐसा मत करिए युही समय मत गवाइए| आप भी अमीर बन सकते है| आप भी असीम धन संपत्ति के मालिक बन सकते है| 

आज आप और हम प्रार्थना करें कि ईश्वर हम सबको इस मूल्यवान जीवन को समझने और पहचानने की सदबुद्धि दे और हम हीरे के विशेषज्ञ की तरह इस जीवन का मूल्य आंक सकें। और ऐसा करने पर हम अपनी कीमत को पहचान पायेंगे और सफल बन पाएंगे

Read More:
> Safalta Ki Kunji Kya Hai – Success Story सफलता की तैयारी | सफल बनो |
> Salesman Success Story In Hindi सबसे बड़ा सेल्समैन कैसे बने

> Mantra For Success सफल होने की तरीका बदलें अपनी सोच

Recent Posts