Network Marketing Badnaam Kyun Hai क्यों बदनाम है नेटवर्क मार्केटिंग इंडिया में लोग नेटवर्क मार्केटिंग के नाम सुनते ही डर क्यों जाते है और भाग क्यों जाते है ? इस तरह से नेटवर्क मार्केटिंग को लेकर बहुत सारे सवाल है मार्केट में, नेटवर्क मार्केटिंग की फिल्ड में जुड़े हुए नए लोग इन सवालों को लेकर काफी चिंता करते रहते है
ओर खास कर जब वह काम को करना शुरू करते हैं और लोगों को बुलाने के बाद नहीं आपने पर सोचता हैं, कि मेरे दोस्त और रिश्तेदारों को आने के लिए बोला तो नहीं आया? लोगों को प्लान दिखाने के बाद क्यों फ़ोन नहीं उठा रहा हैं? क्यों मेरे अपने लोग मुझे देखते ही भाग जा रहा है ?
आज कि इस पोस्ट में इन सभी बातों को इन सभी कारण को हम देखेंगे और समझेंगे और आज आपको इन सब सवालों का जवाब भी मिलेगा मिलेगा इस पोस्ट में तो चलिए जानते हैं इन सभी बातों को
Table of Contents
- Network Marketing Badnaam Kyun Hai
- नेटवर्क मार्केटिंग यह एक ऐसा फिल्ड है की अगर
- नेटवर्क मार्केटिंग भी काम करता है
Network Marketing Badnaam Kyun Hai
दोस्त सबसे पहले बात नेटवर्क मार्केटिंग की फील्ड में आने से पहले जो लोग डरते है उन लोगो का कोई दोष नहीं है और आप उनसे कभी बुरा मत मानियेगा क्योंकी यह सच भी है की
नेटवर्क मार्केटिंग का फिल्ड काफी लोगो के नजर में ख़राब है लेकिन यह भी सच है की सेकड़ो लोको के नजर में नेटवर्क मार्केटिंग अच्छा भी है दोस्त दो खतरनाक कारण हैं जिसके वजह से नेटवर्क मार्केटिंग यह ऍम.एल.ऍम का नाम मार्केट में बदनाम है
1. प्रलोभन
नेटवर्क मार्केटिंग बदनाम होने की यह पहला कारण है प्रलोभन जिसके वजह से नेटवर्क मार्केटिंग का नाम बदनाम है इंडिया की बाजार में एसे बहुत सारे कम्पनी अयी थी या अये है जो लोगो को लालच देकर पैसा लेकर भाग गई थी और भाग रहे हैं, जिसे हम खास कर चिटफंड कंपनी के नाम से जानते हैं
मतलब एसे कंपनी जो बोलते है की तुम दस हजार लगाओ हम तुम्हे छे महीने में बीस हजार करके देंगे तुम एक लाख लगाओ हम तुम्हे एक साल में दो लाख बना देंगे इस तरह की यह सुनते ही काफी सारे लोग लालच के कारण कंपनी के लालच में आ जाते है और अपना पैसा वहा लगा देते है और कुछ लोग कमिशन के चक्कर में लोगो को यहाँ फसा देते है इस तरह की कंपनी में ज्वाइन करते हैं
और जब कंपनी भाग जाती है तब वो कुछ और नहीं कर पाते, लोगो की गलिया सुनकर रह जाता है जब वो रस्ते पर जाता है तब वो लोग उनसे पैसा मांगते है यह दुसरो को बोलने से पहले में खुद अपने आपको बोल रहा हु क्युकी में भी इसी तरह की चिटफंड कंपनी में फस गया था जिसके लिए काफी दिनों तक मैंने लोगो की बाते सुनी और फिर पैसे वापस किया
यहाँ मेरा कुछ लाभ नहीं हुआ था क्युकी जो कमिशन मिला था वो तो दुबारा मैंने दो गुना करने के लालच में लगा दिया था फिर छे महीने नहीं हुए कंपनी भाग गई
ऐसा आपके दोस्त के साथ या आपके किसी रिश्तेदार के साथ हुआ होगा, में इस बात को आसानी से समझता हु इसी कारण से ही वह लोग
ऍम.एल.ऍम या नेटवर्क मार्केटिंग के नाम से डर जाते है
इन्ही कारणों से लोग अब अच्छे कंपनी को भी ऐसा चिटफंड और फोर्ड कंपनी समझ लेते है, इस पोस्ट में आपको यह सलाह दूंगा की आप कभी ऐसा मत करिए किसी भी कम्पनी में कम समय में पैसा लगाकर डबल बनाने वाले कंपनी में काम मत करिए
डायरेक्ट सेल्लिंग एक अच्छा काम है जिससे आप अच्छी तरह अपना समय और महनत लगाकर कामयाब बन सकते है डायरेक्ट सेलिंग और नेटवर्क मार्केटिंग कोई स्कीम नहीं है एक बिजनेस मॉडल है जिस बिजनेस मॉडल के जरिए कंपनी अपने प्रोडक्ट को सेल करते हैं
और जिनके जरिए से जिनके टीम के माध्यम से प्रोडक्ट्स सेल्स होते हैं उन्हें कंपनी उनके परसेंट की हिसाब से इनकम डिस्ट्रीब्यूशन करते हैं
जिसके कारण नेटवर्क मार्केटिंग में अच्छा इनकम तो किया जा सकता है लेकिन यहां पर पैसा लगाकर डबल करने वाला कोई स्कीम या फंडा नहीं है
और जो इस तरह के गलत और फ्रॉड प्लान लेकर आते हैं या इस तरह के फ्रॉड कंपनी में काम करते हैं वह सब चिटफंड कंपनी है ना कि डायरेक्ट मार्केटिंग यह नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी
2. बन्दर कुंद –
हा दोस्त बन्दर कुंद यह एक और कारण है जिसके वजह से नेटवर्क मार्केटिंग फिल्ड का नाम बदनाम है या फिर हो रहा है नेटवर्क मार्केटिंग में ज्वाइन होने के बाद कुछ लोग काम करते है और अचानक क्या हो जाता है की वो छोड़ देते है और किसी दुसरे कंपनी में ज्वाइन हो जाते है
फिर वह कुछ और महीने काम करने के बाद एक और कंपनी में काम करने के लिए चले जाते है फिर वह कुछ और महीने करने के बाद दुसरे किसी कंपनी में चले जाते है जब कोई उनसे पूछने के लिए जाते है तो बोलते है की इस कम्पनी में यह अच्छा नहीं है, उस कंपनी में वो अच्छा नहीं है वगेरा वगेरा
असल में बात यह है की वो लोग लोभ के कारण काम करने के लिए आते है जिसने भी उसे प्लान दिखाया होगा उसने उसे बहुत सारा पैसा बिना महनत के यहाँ कमाया जाता है या फिर कम महनत में अमीर बना जाता है बोला होगा जो वो यहाँ आने के बाद नहीं पाता
वो सोचता है की पैसा कमाने के लिए तो यहाँ महनत करनी पड़ेगी जब वो ऐसा सोचने लगता है ठीक उसी समय एक और कंपनी का आदमी आएगा
और बोलेगा की तुम्हारी कंपनी में मैं आगे काम कर चूका हु वो बहुत महनत करवाता है और कुछ नहीं देती यहाँ आओ और कम महनत में
- Direct Selling Future in india डायरेक्ट से-लिंग की Future क्या हैं
- Direct Selling tips in hindi Network Marketing में सफल होने के खास Tips
- What Is Network Marketing in hindi नेटवर्क मार्केटिंग क्या हैं ? [Full Details]
खूब सारा पैसा कमाओ और बिदेश घुमने के लिए जाओ
आदमी झट से बिना सोचे वहा ज्वाइन कर लेता है और यह सिलसिला आगे भी चलता रहता है और एक दिन वो छोड़ देता है और लोगो को बोलता रहता है ये फिल्ड कोई काम का नहीं है बात यहाँ तक ख़तम नहीं हुई वो तो चला जाता है साथ में उसके साथ जुड़े हुए लोग भी इस फिल्ड को ऐसा मानते है क्योंकी जब वो पहले कंपनी में ज्वाइन करता है और अपना टीम बनता है
फिर वो दुसरे कंपनी में ज्वाइन करता है
तब वो अपने पुराने टीम के लोगो को ही वहा ले आता है
फिर जब तीसरे कंपनी में जब जाता है
तब फिरसे उन सबको वहा ले आता है
अपने टीम के लोगो को बोलता है
की पहले वाली से यह बहतर है,
यहाँ इनकम ज्यादा है,
यहाँ सन्मान और पुरस्कार ज्यादा मिलता है,
कम लेबल में ही इनकम बढ़ने लगती है वगेरा वगेरा
टीम के लोग तो उसे पहले ही अपना गुरुदेव मानते थे
तो फिर से गुरुदेब की स्वरण में जाने लगे ऐसा होते होते
अपने साथ साथ काफी सारे लोगो की जिन्दगी भी
वो बर्बाद कर देता है बाद में वो सभी लोग लोगो को
बोलते फिरते है की इस फिल्ड में काम करने से
अपना समय बर्बाद हो जाता है
और सफलता नहीं मिलती यह दो
कारण आपको ध्यान रखना है
न ही आपको प्रलोभन में जाना है
और न ही आपको बन्दर कुंद लगाना है
नेटवर्क मार्केटिंग यह एक ऐसा फिल्ड है की अगर
आप एक कंपनी में कुछ साल लगातार काम करते रहते है तो
आपको जरुर सफलता मिलेगी यानी की धेर्य रखना पड़ेगा
और काम करना पड़ेगा नेटवर्क मार्केटिंग में लाखों लोगों को
अपनी जिन्दगी में जब धेर्य से काम करने लगा
तब कामयाबी दिखनी शुरू हो गई
आप इस बात को हमेशा ध्यान रखिये आप अभी
जिस कंपनी में काम कर रहे है
वहा आप जितने लगो को सफल हुए दिख रहे है
उन सबने भी काफी सारी महनत किया है
और धेर्य से काम किया है
शो में से कुछ ही लोग मिलेंगे जो कम समय में सफलता लाभ कर चुके है
आप सिर्फ सफलता मत देखिये उसके पीछे छिपे हुए महनत को देखिये
परलोग सिर्फ लोगो की सफलता को देखते है और उसका भाग्य अच्छा है
बोलते है असल में यह गलत है
हर सफलता के पीछे कड़ी महनत छुपी हुई है
कभी आप एसे सफल ब्यक्ति से पूछकर देखिये
पता चल जायेगा नेटवर्क मार्केटिंग में सफल बनने के लिए
आपको धेर्य की जरुरत है आप हमेशा ध्यान राखिये की
यह बिजनेस प्रकृति के नियम से कुछ कम नहीं है
एक धान के बीज से हजारो धान निकलते है
और उनसे लाखो, ठीक उसी तरह
नेटवर्क मार्केटिंग भी काम करता है
आप अगर एक आदमी को लाये है वो शो लोगो को लायेगा
और वो शो लोग हजारो लोगो को लायेंगे बशर्ते
आप कितना उनका देख रेख करते हो
धान के खेती में भी जैसे फसल लगाने के बाद ख़याल रखना परता है,
उसकी सिचाई करनी परती है और भी बहुत कुछ करना परता है
ठीक उसी तरह आपको भी करना पड़ेगा तभी जाकर फसल मिलेगा
आप अगर ऐसा सोच रहे है की
अच्छी कंपनी कौन सी है तो में उस पर
एक पोस्ट पहले ही लिख चुका हूं आप उसे पढ़ कर
अच्छा कंपनी चुन सकते हैं
और एक सही कंपनी चुने और सही कंपनी मिलने पर
दिलसे मेहनत करे जबतक की आप अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच जाए
दोस्तों में उम्मीद करूंगी इस पोस्ट के
माध्यम से आपको इस बात की जानकारी मिल चुकी होंगी कि
किस वजह से नेटवर्क मार्केटिंग के नाम मार्केट में बदनाम है
पर हकीकत में यह किन की गलती है
और इन गलती से हम कैसे बच सकते हैं
Network Marketing Badnaam Kyun Hai
Network Marketing Badnaam Kyun Hai यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें नीचे कमेंट कर जरूर बताएं इस तरह के और भी जानकारी के लिए आप इस बुक को खरीद सकते हैं
यहां बताए गए सभी बातों में से बहुत सारी बातें
इस बुक की मदद से आपसे शेयर की गई हैं
इसे आप डायरेक्ट सकते हैं और नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में
अच्छे से जान सकते हैं समझ सकते हैं
Buy this Book Click Here Buy This Book
आपकी कीमती समय के लिए धन्यवाद