Network Marketing History & Direct Selling Industry History mlm की इतिहास क्या हैं और ये बिजनेस मॉडल कैसा हैं इस बारे में Details जानकारी इस पोस्ट में दिया गया है Network Marketing History अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग की इतिहास जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पड़े
Table of Contents
- Network Marketing History Kya Hai
- नेटवर्क मार्केटिंग / डायरेक्ट सेलिंग भारतीय परिप्रेक्ष्य
- नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में हमे क्या मिल सकता है? Benifits
- Network Marketing Benifits Kya Hai
Network Marketing History Kya Hai
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेलिंग बिज़नेस सबसे पहले अमेरिका में क़रीब सन् 1930 में शुरू हुआ और अपने विभिन्न गुणों एवं Benefits के कारण धीरे-धीरे पूरे दुनियां में फैल गया
जिस बारे में FICCI ने 5 दिसम्बर 2017 को ‘ईज ऑफ़ डूइंग बिज़नेस इन इंडिया’ नामक एक रिपोर्ट पेश की थी जिसमें बताया था कि विश्व भर में डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री ने वर्ष 2016 में 18,356 करोड़ अमेरिकी डॉलर का कारोबार किया और पूरे विश्व में क़रीब 10.7 करोड़ डायरेक्ट विक्रेताओं को पार्ट टाइम रोज़गार दिया। डायरेक्ट सेलिंग की फायदे के बारे में एक पोस्ट में पूरे details जानकारी दे दी है अगर आप जानना चाहते हो तो पढ़ सकते हो लिंक: Direct Selling Business Benifits !
कुछ बड़े बड़े देश जहां दुनिया में सबसे ज्यादा डायरेक्ट सेलिंग का कारोबार होता हैं वह है – अमेरिका, चीन, जापान, कोरिया, ब्राज़ील, जर्मनी, मैक्सिको, फ़्रांस, मलेशिया और यूके हैं। दुनिया के कुल डायरेक्ट सेलिंग बिज़नेस का 78% इन देशों में हुआ हैं और कुल बिज़नेस का 93% हिस्सा ऊपर के 23 बड़े देशों से आता है।
नेटवर्क मार्केटिंग / डायरेक्ट सेलिंग भारतीय परिप्रेक्ष्य
भारत में डायरेक्ट सेलिंग कई सैकड़ों सालों से चल रहा है और आज भी चालू है। हमारी जानकारी के अनुसार डायरेक्ट सेलिंग/नेटवर्क मार्केटिंग का आधुनिक प्रारूप भारत में क़रीब 80 के दशक के बीच में शुरू हुआ था। कुछ बड़े अंतरराष्ट्रीय प्लेयर्स भारतीय मार्केट में नब्बे के दशक में आए।
इंडस्ट्री धीरे-धीरे बढ़ती रही और साथ ही कई अवैध पिरामिड स्कीम्स इस बीच इंडस्ट्री का लाभ पाने के लिए मशरूम की तरह उभरती गई, जिससे इंडस्ट्री का नाम ख़राब हुआ। जिस बारे में एक पोस्ट में अच्छे से जानकारी दी गई हैं आप उसे भी पढ़ सकते हो लिंक: Fraud Company Se Bache Direct Selling के नाम पर हो रही धोखा धरी से बचे
पिछले कुछ सालों में बहुत-सी इंडस्ट्री बॉडी और सरकारी एजेंसियों ने मिलकर एक सकारात्मक माहौल पैदा करने की और एक मज़बूत रेगुलेटरी फ़्रेमवर्क बनाने की कोशिश की ताकि भारत में इस इंडस्ट्री को अपार वृद्धि मिले।
FICCI इस संदर्भ में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और इस इंडस्ट्री से संबंधित कई रिपोर्ट्स FICCI की वेबसाइट पर भी उपलब्ध हैं। सरकार ने वर्ष 2016 में डायरेक्ट सेलिंग को लेकर गाइडलाइंस जारी कीं और तब से इंडस्ट्री को काफ़ी फ़ायदा हुआ है।
FICCI और केपीएमजी (KPMG) के हाल-फिलहाल की रिपोर्ट से पता चलता है कि डायरेक्ट सेलिंग में रिटेल सेल्स वर्ष 2025 तक क़रीब 64,500 करोड़ रुपये तक पहुँच जाएगी और इससे क़रीब 1.8 करोड़ भारतीयों को स्वरोज़गार मिलेगा, जिसमें 60 फ़ीसदी महिलाएँ होंगी।
खास कर कोरोना के चलते भारत में नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री का स्वर्ण युग अभी शुरू हुआ है और इसमें सभी लोगों के लिए काफ़ी अवसर हैं और काफी लोगों को इस इंडस्ट्री से बोहुत फायदे होने वाले हैं
नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में हमे क्या मिल सकता है? Benifits
लोग नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में बहुत सारे कारणों से आते हैं। आपका चाहे जो भी मुख्य कारण है, आप अगर एक बार इस बिज़नेस को सफलतापूर्वक सही आधारशिला और सिस्टम के साथ बना लेते हैं तो एक साथ कई सारे Benifits पा सकते हैं।
1. अतिरिक्त Income और Income का दूसरा स्रोत
2. वित्तीय आज़ादी मिलेगी अमीर बन पाएंगे
3. अपने परिवार की आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षा मिलता हैं नेटवर्क मार्केटिंग में
4. आप अपना बॉस स्वयं होंगे (कम जोखिम और कम लागत का बिज़नेस हैं नेटवर्क मार्केटिंग
5. सपनों का मकान और बंगला बना सकते हैं
6. आपको आलीशान अंतरराष्ट्रीय छुट्टियाँ भी मिएगा नेटवक मार्केटिंग में
7. पब्लिक स्पीकिंग और स्टेज में मौजूदगी के अवसर मिलेंगे
8. अपने मन पसंद आलीशान कारों को खरीद सकते हैं
9. नाम और पहचान बनेगा प्रतिष्ठित व्यक्ति बन पाएंगे
10. अपने पसंद की लाइफ़ स्टाइल जी सकेंगे
11. आपका अपना व्यक्तिगत विकास और व्यक्तित्व में निखार आएगा नेटवर्क मार्केटिंग में
12. एक अच्छे समाज और देश की बेहतरी के लिए काम करने का बिजनेस
13. जल्दी रिटायरमेंट मिलता हैं
14. परिवार के साथ बहुमूल्य समय बिता सकते हैं
15. अपने शौक़ को पूरा कर पाने की स्वतंत्रता एवं लचीलापन
16. नए लोगों से मिलना और नया सामाजिक सर्कल विकसित कर सकते हैं
17. दूसरों की मदद करने की सबसे अच्छी अवसर मिलता हैं नेटवर्क मार्केटिंग में
और भी बहुत सारे Benifits मिलेगा
नेटवर्क मार्केटिंग में जिस बारे में एक पोस्ट में
जानकारी दे चुका हूं आप उसे भी पढ़ सकते हैं
लिंक: Direct Selling Future in india डायरेक्ट से-लिंग की Future क्या हैं इंडिया में
Network Marketing Benifits Kya Hai
नेटवर्क मार्केटिंग की कुछ प्रमुख विशेषताएं हैं जो आसान और आकर्षक लगती हैं जिस कारण से लोग नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को शुरू करते हैं वह है कम प्रवेश लागत (कम एंट्री कॉस्ट) – यह बिज़नेस कुछ उत्पादों या कुछ सेवाओं को ख़रीदकर शुरू किया जा सकता है, जो हम सामान्यतः कहीं और से ख़रीदते हैं।
आप यह बिज़नेस एक उपभोक्ता बनकर शुरू कर सकते हैं। शून्य निकास लागत (ज़ीरो एग्ज़िट कॉस्ट) – आप इस बिज़नेस को ना करने का निर्णय लेकर ही इस बिज़नेस को छोड़ सकते हैं क्योंकि आपने बिज़नेस के लिए कोई सेटअप नहीं लगाया था और आप इसके उत्पादों और सेवाओं का इस्तेमाल कर चुके है तो असल में इसकी एग्ज़िट कॉस्ट ज़ीरो हुई।
व्यापार स्थापित करने का शून्य ख़र्चा (ज़ीरो सेटअप कॉस्ट) इस बिज़नेस को करने के लिए आपको कोई ऑफ़िस/ स्टाफ़/ कार्यशील पूंजी या किसी अन्य फ़िक्स कॉस्ट की भी ज़रूरत नहीं होती है।
परम्परागत बिज़नेस वाली कोई परेशानी नहीं –
उधार, पेमेंट, पैसे फँसना, एकाउंटिंग, बैंक लिमिट, जगह का किराया, स्टाफ़ की कॉस्ट, स्टाफ़ के मुद्दे, कर्मशील पूंजी। आपकी सुविधा के अनुसार काम करने के घंटे। सिस्टम सपोर्ट – आपको एक ऐसे ट्रेनिंग और डेवलपमेंट सिस्टम से मदद मिलेगी जिसने पहले ही हज़ारों लोगों को एचीवर बनाया है।
कम निवेश – इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको थोड़ी-सी शॉपिंग ही करनी होती है। ऐसे साथी मिलेंगे जो आपकी सफलता के लिए आपको पूरी मदद करेंगे। सारा परिवार मिलकर यह बिज़नेस कर सकता है। अपने मौजूदा प्रोफ़ेशन या नौकरी को छोड़ने की ज़रूरत नहीं है।
निष्क्रिय आय (पैसिव इनकम) बनाने की संभावनाएं – मेरी जानकारी के अनुसार एक साधारण व्यक्ति नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस से आसानी से और बहुत अच्छी तरह से कमा सकता है। जो लोग पहले से ही सफल हैं उनसे जानकारी और ट्रेनिंग मिलना। ज़िंदगी बदल देने वाली शिक्षा, जिससे आप एक अलग व्यक्ति बनते हैं।
हर किसी के लिए समान अवसर यहाँ कोई भी व्यक्ति सफल हो सकता है चाहे वो किसी भी आयु, शिक्षा, लिंग, स्थान, वित्तीय पृष्ठभूमि या धर्म से संबंध रखता हो। टैक्स लाभ – इसमें भी अन्य बिज़नेस की तरह ही हैं।
तो दोस्तों ये था Network Marketing History
नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस की
कुछ डिटेल्स जानकारी जिसे पड़ने के बाद आपको
नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में बहुत कुछ जानने को मिला होगा
अब बात आते हैं कि हम कैसे सही नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी को कैसे चुने?
तो उस बारे में पहले ही जानकारी दे चुका हूं
आप उसे पढ़ सकते हैं और सही नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी को चुन सकते हो
लिंक: Direct Selling Best Company कैसे चेक करते हैं जाने खास 4 Point