Network Marketing Me Safal Kaise Ho सफलता प्राप्त करने की 5 जरूरी नियम

Network Marketing Me Safal Kaise Ho नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता पाने की 5 जरूरी नियम,
अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग में की फील्ड में हैं तो 5 नियम आपको जरूर अपनाना चाहिए, इन नियमों को
अपनाकर आप नेटवर्क मार्केटिंग में सफलताओं को बहुत ही तेजी के साथ प्राप्त कर सकते हैं

5 नियम क्या है नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने की आज की इस पोस्ट में आपको बताने वाला हूं अगर आप
नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होना चाहते हैं तो जरूर इन पॉइंट को अच्छे से पढ़ें और इस पर काम करने के लिए
अपने कदम को उठाएं तो चलिए जानते हैं Network Marketing Me Safal Kaise Ho, 5 Tips नेटवर्क मार्केटिंग सक्सेस पॉइंट

अगर आप ज्यादा लोगों को अपनी योजनाओं में शामिल होने का आमंत्रण देंगे तो ज्यादा लोग आपके साथ शामिल होंगे
जितने अधिक बार आप उन्हें शामिल होने का आमंत्रण देंगे आप आमंत्रण देने की अपनी कला को उतने ही पहले से
बेहतर बनते जाएंगे दूसरे शब्दों में आप को अधिक से अधिक लोगों को अपने साथ जोड़ने का आमंत्रण देना है

Table of Contents

नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता पाने की पहला नियम ज्यादा से ज्यादा लोगों से मिले

यह सबसे महत्वपूर्ण नियम है जिसके पास भी सुनने की फुर्सत हो उससे बात करना शुरू कर दे इस मामले में घमंडी या
बहाने बाज ना बने, अगर संभावित ग्राहकों को की सूची पर नजर दौड़ आते वक्त आप यह सोचने लगे कि
यह ज्यादा उम्र वाले हैं या यह ज्यादा युवा है यह ये ज्यादा अमीर है या यह ज्यादा गरीब है यह ये
दूर रहते हैं या यह ज्यादा स्मार्ट है वगैरा-वगैरा तो समझ ले कि
आप असफलताओं के रास्ते पर जा रहे हैं,

अपने बिजनेस को जमाने की शुरुआती दौर में आपको हर एक से बात करने की जरूरत है क्योंकि
आपको अभ्यास की जरूरत है जब आप अपने व्यवसाय के बारे में हर एक से बात करते हैं तो
औसत का नियम यह सुनिश्चित करता है कि आप सफल होंगे

सवाल सिर्फ यह रह जाता है कि आप कितने सफल होंगे अपने बिजनेस में ऐसा कोई समस्या नहीं है,
जो आपकी गतिविधि या सक्रियता मैं बुद्ध से ना सुलझ सके, अगर आप अपनी जिंदगी की दिशा के बारे में
चिंतित हो तो बस आप अपनी स्थितियों की संख्या को दोगुना कर दे

अगर आपका व्यवसाय उतना तेजी से नहीं बढ़ रहा है जितना आप चाहते हैं तो आप कुछ ना करें सिर्फ
अपनी सक्रियता बढ़ा दे, हर किसी से बात करें यह पहला नियम है नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता प्राप्त करने की
ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने बिजनेस Presentation में बुलाए

उन्हें अपने बिजनेस के बारे में बताएं जितना ज्यादा लोगों से आप बातचीत करेंगे इससे आपके बातचीत करने की कला में
सुधर आएंगे और लोग आपसे जुड़ते चले जाएंगे इसलिए सबसे पहला फार्मूला ही है कि आप ज्यादा से ज्यादा लोगों को
अपने बिजनेस प्लान के लिए बुलाए यानी ज्यादा से ज्यादा लोगों से मिले और उन्हें अपने बिजनेस प्लान दिखाएं

नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता प्राप्त करने की दूसरा नियम

लोगों को फोन करते रहें हो सकता है कि आप शहर के सबसे बढ़िया प्रस्तुतकर्ता हो पर अगर आप किसी
संभावित ग्राहकों से नहीं मिलते हैं तो आप अपने बिजनेस में ज्यादा सफल नहीं
हो सकते हो सकता है कि आपके वेश भाषा बढ़िया हो

और आपका व्यक्तित्व सराहनीय हो लेकिन अगर आप की प्रस्तुतियां की संख्या ज्यादा नहीं है तो
आपका प्रदर्शन सामान्य नहीं रहेगा इसलिए हर एक से मिले हर एक से
बात करें ये है दूसरा नियम नेटवर्क में सफल होने की

नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता पाने की तीसरा नियम

नेटवर्क मार्केटिंग में मौजूद अधिकतर लोग इस बिजनेस में केवल दरे पर ही चलते रहते हैं
और अपनी पूरी क्षमता का दोहन नहीं कर पाते वह सोचते हैं कि
ऐसा उन संभावित ग्राहकों के कारण होता है

जिन्हें वह राजी नहीं कर पाते पर यह सच नहीं है सच तो यह है कि
ऐसा उन संभावित ग्राहकों के कारण होता है
जिनसे वह मिल नहीं पाते

आप लगातार लोगों से मिलकर अपनी बात करते रहे अगर आप इन
पहले तीन नियमों के अनुसार चलेंगे तो इसमें जरा भी संदेह नहीं है कि
आप अस्तित्व सफलता प्राप्त कर लेंगे

चौथा नियम Network Marketing Me Safal Kaise Ho

औसत का नियम जीवन के हर क्षेत्र में सफलता दिलाती है इसका मतलब है कि अगर आप किसी काम को
बार-बार एक ही ढंग से करते हैं और परिस्थितियां सामान रहता है तो आपको मिलने वाले
परिणाम भी हमेशा एक से ही होंगे उदाहरण के तौर पर

बीमा व्यवसाय में मैंने 56 में 1 औसत की खोज की इसका मतलब यह था कि अगर मैं सड़कों पर जाकर
ये नकारात्मक सवाल पूछूं की क्या आप अपने जीवन का बीमा नहीं करना चाहते तो
56 में से एक व्यक्ति मुझसे बीमा करने के लिए तैयार हो जाएगा

इसका अर्थ यह है कि अगर मैं 1 दिन में 168 बार यही सवाल करो तो मैं दिन में तीन बार सफल हो सकता हूं और
कंपनी के सक्सेस पांच प्रतिशत लोगों में अपनी जगह बना सकता हूं अगर मैं
किसी सड़क के किनारे पर खड़ा होकर हर आने जाने वाले से यह कहो

क्या आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में मेरे साथ शामिल होना चाहेंगे तो अवसर का नियम निश्चित रूप से
आपको परिणाम देगा हो सकता हैं कि 100 में 1 का जवाब हां हो याद रखें
औसत का नियम हमेशा काम करता है और सभी के लिए औसत
अलग अलग हो और परिणाम भी अलग अलग हो सकता हैं
लेकिन औसत का नियम हमेशा काम करता है

Network Marketing Me Safal Kaise Ho पांचवा नियम

अपना औसत को सुधारे आपको मिलने वाले परिणाम को बेहतर बनाने के लिए हमेशा कुछ नया
सीखने का और करने का प्रयास करते रहे औसत का नियम आपके लिए हमेशा काम करेगा
अनुपात का ध्यान रखने से आप पूरे सचेत रहते हैं क्योंकि अनुपात आपको बताते हैं कि

आप में सुधार की गुंजाइश कहां है और आप इतने सफल हो सकते हैं
अनुपात आपको उन कार्यों पर ध्यान देने के लिए प्रेरित करता है
जिनसे परिणाम मिलते हैं ना कि इस बात पर कि आगे क्या होता है

नेटवर्क मार्केटिंग व्यवसाय में अवसत 10,6,3,1 अगर 10 संभावित ग्राहक आपकी प्रस्तुति को सुनते हैं तो
उनमें से 6 इसे लेकर रोमांचित हो जाते हैं और कहते हैं कि वह इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं

इसमें से 3 ही वास्तव में बिजनेस शुरू करते हैं और इन 3 में से केवल एक ही सफल हो पाते हैं
दूसरे गुमनामी में खो जाते हैं और तीसरे केवल कंपनी के समान खरीदते रहते है तो
इस तरह से 10 लोगों में से केवल एक ही व्यक्ति दीर्घकालीन वितरक बन जाते हैं

बिजनेस के बारे में 10 लोगों से बात करने में आपको कितना समय लगता है

यह सवाल का जवाब आप की विकास दर तय करेगी नेटवर्क मार्केटिंग में अगर अधिकतर नेटवर्क मार्केटिंग सफलता की ऊंचाई पर
नहीं पहुंच पाते हैं तो ऐसा उन संभावित ग्राहकों के कारण होता है जिनसे वह मिल नहीं पाते

अगर आप तत्काल अपनी परिणामों को दोगुना करना चाहते हैं तो इसका सीधा जवाब है
अगले साल की संभावित ग्राहकों से इसी साल मिले अगले साल आप अपने बिजनेस के सिलसिले में
नए संभावित ग्राहकों से मिलेंगे हि है ना ? तो फिर उनसे थोड़ा जल्दी मिले

उनसे इसी साल मिले जाय और उनसे अभी मिले आपके सामने बेचने की समस्या है ही नहीं
सफलता की कुंजी यह है कि आप ज्यादा नियोजित और प्रेरित हो ताकि आप जितने ज्यादा
लोगों से मिल सकते हैं मिल ले हर व्यक्ति से जितना जल्दी संभव हो मिले

नेटवर्क मार्केटिंग में बड़ी सफलता प्राप्त करने की सही कुंजी लोगों को तैयार करना नहीं है
बल्कि इतना अधिक सुनो जीत और अनुशासित बनना है कि आप अधिक से अधिक लोगों से मिल सके
और जल्दी से जल्दी मिल सके और औसत सुधारना तो केवल सीखने का एक प्रक्रिया है

Network Marketing Me Safal Kaise Ho

Sawal Hi Jawab Hai, network marketing me ane vale sawal ki jawab

उप्पर दिया गया जानकारी हमने सवाल ही जवाब हैं (Questions Are The Answers) नाम की बुक से दिया है
इस बुक में आपको बोहोत सारे पॉइंट जानने को मिलता हैं बोहोत सारे सवालों की जवाब मिलता हैं
जिनको पढ़कर आप नेटवर्क मार्केटिंग में बड़ी सफलता हासिल कर सकते हैं

इस बुक को आप डायरेक्ट amazon से खरीद सकते हैं लिंक को दिया गया है

SEE ON AMAZON

  1. Read More: Best Network Marketing Books नेटवर्क मार्केटिंग के सबसे अच्छे बुक [2021]
  2. 2. Read More: Mantra For Success सफल होने की तरीका बदलें अपनी सोच
  3. 3. Read More: Benefits Of Network Marketing In Hindi नेटवर्क मार्केटिंग के फायदे क्या है जानें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top