Network Marketing Quotes In Hindi नेटवर्क मार्केटिंग कोट्स MLM Motivational Quotes in Hindi नेटवर्क मार्केटिंग शायरी इस पोस्ट में बहुत ही अच्छे अच्छे नेटवर्क मार्केटिंग Quotes शेयर करने वाला हूं, अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग Quotes पड़ना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं
नेटवर्क मार्केटिंग मोटिवेशनल शायरी आपको इस पोस्ट में बहुत पसंद आने वाले अच्छे अच्छे Network Marketing quotes In Hindi ओर Network Marketing Shayari status नेटवर्क मार्केटिंग शायरी हिंदी में मिलने वाले हैं तो चालिए देखते हैं कुछ ख़ास और जबरदस्त Network Marketing Quotes / Hindi Quotes
Table of Contents
- Network Marketing Quotes in Hindi
- Successful mlm Quotes 2022
- Inspirational Motivational network marketing quotes
- नेटवर्किंग मोटिवेशनल शायरी
- MLM Motivational Quotes In Hindi
- Best New MLM Motivational Quotes In Hindi English
- Best MLM Motivational Quotes In Hindi English
- Inspiring Network Marketing Quotes In Hindi And English
- mlm motivational quotes Hindi And English
- Motivational Quotes For MLM Hindi English
- Network Marketing Motivational Quotes Video in Hindi
Thought Of The Day In Hindi Inspiration Meaning Thought
Network Marketing Quotes in Hindi
Network Marketing Quotes #1
अगर सफल होना हैं तो इंतजार नहीं कोशिश कर,
और अगर बड़ा कुछ करना हैं लाइफ में तो,
time पास नहीं नेटवर्क मार्केटिंग बिजनस कर
yadi saphal hona hain to intajaar nahi koshish kar,
aur agar bada kuchh karana hai life me to,
Time pas nahi Network Marketing Business kar
Network Marketing Quotes #2
नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में सफल होना हैं तो
सही दिशा में सही समय पर सही से सीख कर मेहनत कर!!
Network Marketing Business me saphal hona hai to
Sehi disha me sehi samay par sahi se sikh kar mehnat kar !!
Network Marketing Quotes #3
ये दोस्त MLM दुनिया की सबसे बड़ी ताकत हैं
जिसमें इंसान अपने सपने को साकार करते हैं !!
Ye dost MLM duniya ki sabse badi takat hai
Jisme insaan apne sapne ko sakar karte hai !!
Network Marketing Quotes #4
नेटवर्क मार्केटिंग में तू अपनी ज़मीन और अपना आसमान तैयार कर,
इंतजार करने से कब जिंदगी बदलते हैं ये दोस्त,
कोशिश कर और तू खुद ही एक नया इतिहास तैयार कर,|
Network Marketing me tu apni zamin or apna aasmaan taiyar kar,
Entezar karne se kab Zindgi badalte hai ye dost,
Koshish kar or tu khud hi ek naya itihas taiyar kar, |
Network Quotes #5
जिसके पास टीम होगा
वही अपने फील्ड में राज करेगा !!
Jiske pas team hoga
Vohi apne feld me Raj karega !!
100+ Motivational Quotes In Hindi सक्सेस मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में
Successful mlm Quotes 2022
Network Marketing Quotes #6
नेटवर्क मार्केटिंग ये नहीं कि आप अपने सपने को पूरा करे,
बल्कि नेटवर्क मार्केटिंग तो ये हैं के आप,
अपने साथ जुड़े लोगों की सपने को पूरा करे,|
Network Marketing Quotes #7
अच्छा लीडर तो वो होते हैं जो
अपने आप की सफलता से ज़्यादा
अपने टीम की सफलता चाहता हैं|
नेटवर्क मार्केटिंग Quotes #8
Network Marketing में हमेशा याद रखें,
आपकी एक सही फैसला हजारों लोगों की सपने को पूरा कर सकते हैं,
और आपके एक गलत फैसला हजारों लोगों की सपने मिट्टी में मिला सकते हैं|
नेटवर्क मार्केटिंग Quotes #9
MLM में असफल होते है वो लोग जो सिकायात किया करते है,
उगने वाले पेड़ तो पत्थर के सीना को चिर कर भी उगा करते है !!|
नेटवर्क मार्केटिंग Quotes #10
दुनिया में किसी के पैरों पर गिरकर कामयाबी पाने से अधिक बेहतर है,
नेटवर्क मार्केटिंग में अपने पैरों पर चलकर खुद कुछ बनने की ठान लो।
Quotes #11
Network मार्केटिंग में ये दोस्त, मंज़िल उन्हीं को मिलती हैं,
जिनके सपनों में जान होती हैं !!!
नेटवर्क मार्केटिंग Quotes #12
जो व्यक्ति नेटवर्क मार्केटिंग में समय का ध्यान नहीं रखता,
उस व्यक्ति के हाथ असफलता और पछतावा ही लगता है !!
नेटवर्क मार्केटिंग Quotes #13
नेटवर्क मार्केटिंग एक सही मौका हैं,
इसे समझो कीयू के जब तक साँस है टकराव मिलते रहेंगे,
ओर जब तक रिश्ते हैं तब तक घाव मिलते रहेंगे,
जो लोग पीठ पीछे बोलते है उन्हें पीछे ही रहने दो,
रास्ता सही है तो गैरों से भी लगाव मिलते रहेंगे !!
नेटवर्क मार्केटिंग Quotes #14
Network Marketing में हमेशा गलत प्लान से बचकर रहें,
कियूं के, पूरी रात भर गहरी नींद में सूना आसान नहीं होता,
उसके लिए दिन भर ईमानदारी से जीना पड़ता है !!
Inspirational Motivational network marketing quotes
नेटवर्क मार्केटिंग Quotes #15
नेटवर्क मार्केटिंग करते हुए अगर कोई रुकावट अजाए तो डर ना नहीं,
क्यों के डर को समाप्त करने का एकमात्र उपाय है,
निडर होकर उसका सामना करना !!
Golden Thoughts Of Life In Hindi | Life Motivation Quotes in Hindi | 2022
नेटवर्क मार्केटिंग Quotes #16
MLM बिज़नेस की सुरुअत अकेले ही करना पड़ता हैं,
शुरु में अगर कोई आपके साथ ना आए तो डरिए नहीं हौसला रखें, कियूं के,
जिनमें अकेले चलने का हौसला होता है,
एक दिन उनके पीछे ही काफ़िले होते है
नेटवर्क मार्केटिंग Quotes #17
Network Marketing में अच्छा टीम बनाने हैं तो लोगों की प्रशंसा करो,
क्यों के प्रशंसा वह हथियार है,
जिससे शत्रु को भी अच्छा मित्र बनाया जा सकता है !!
नेटवर्क मार्केटिंग Quotes #18
नेटवर्क मार्केटिंग में कमियाब होने के लिए आलस्य को छोड़,
क्यों के आलस्य में जीवन बिताना,आत्महत्या के समान है !!
नेटवर्क मार्केटिंग Quotes #19
अच्छे टीम बनाना चाहते हो तो अपने अंदर एकता बनाए क्यों के,
एकता मिट्टी ने की तो इट बनी,
और इट ने एकता की तो दीवार बनी,
ओर अगर दीवार ने एकता की तो घर बना !!!
नेटवर्क मार्केटिंग Quotes #20
दुनिया में लोग चाहते है की आप बेहतर करे,
लेकिन ये भी तो सत्य है, की लोग
कभी नहीं चाहते की आप उनसे बेहतर करे !!
नेटवर्क मार्केटिंग Quotes #21
पहले आप खुद अपने जीवन में वो बदलाव करे,
जो आप दुनिया में देखना चाहते है !!
नेटवर्क मार्केटिंग Quotes #22
नेटवर्क मार्केटिंग मैं किसीसे बेहतर करूँ, क्या फर्क पड़ता है,
Network Marketing मैं किसीका बेहतर करूँ, बहुत फर्क पड़ता है !!
नेटवर्किंग मोटिवेशनल शायरी
Quotes #23
नेटवर्क सबसे बड़ी ताकत हैं
जिसके पास जितना बड़ा नेटवर्क हैं
उसके पास उतना बड़ा ताकत हैं
Network Sabse Badi Takat Han
Jiske Pas Jitana Bada Network Han
Useke Pas Utana Bada Takat Han
Quotes #24
सबसे ज़्यादा अमीर बनना चाहते हो
तो सबसे बड़ा सबसे ज्यादा नेटवर्क बनाओं
जिसके पास जितनी नेटवर्क हैं
आज वो उतना ज्यादा अमीर हैं
Sabse Jyada Amir Banna Chahate Ho
Toh Sabse Bada Sabse Jyada Network Banaon
Jiske Pas Jitni Network Han
Aaj Vo Utana Jyada Amir Han
Quotes #25
नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में सफल होना है
तो धीरज रखो, जिद करों,
और जुनून के साथ काम करों
Quotes #26
नेटवर्क को हमसे अपने साथ बनाएं रखना है
तो हमेशा नेटवर्क में शामिल लोगों की मदद करों !
MLM Motivational Quotes In Hindi
MLM Motivational Quotes #27
नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में सफल वोह होते हैं मेरे दोस्त,
जिनके रगों में खून के साथ साथ जुनून दौड़ता है।
Motivational Quotes #28
mlm में सफल तो वो होते हैं,
जो हर समय सफल होने की तैयारी करता हैं,
और अपने मकसद में डटे रहते हैं,
बार बार सफल होने की कोशिश करते रहते हैं।
MLM Motivational Quotes #29
अब ठान लिया है mlm business को करने का,
अब कुछ और नहीं बस mlm business को करने का,
और mlm business में सफल होकर दिखाने का।
MLM Motivational Quotes #30
बिजनेस को जुनून के साथ करों,
चाहे लोग भला बुरा कितना भी कहे,
बिजनेस में success होने पर
वही लोग आपके तारीफ करते नहीं थकेंगे।
MLM Motivational Quotes #31
MLM को करने की अगर आपका आदत बन जाए,
तो MLM में सफल होना आपका
मुकद्दार बन जायेगा।
MLM Motivational Quotes #32
बिजनेस को करते हुए एक बात याद रखना,
कि कोई भी काम बिना कोई बाधा के पूरा नहीं होता हैं,
सफल वही होता हैं जो बार बार पूरे ताकत से
प्रयास करते रहता हैं।
Motivational Quotes #33
MLM बिजनेस को दिल से कर,
एम एल एम बिजनेस को
अच्छे से सिख खे कर।
Motivational Quotes #34
आज समय हैं बदल जाओ समय के साथ साथ,
या फिर समय को बदलना सीखो,
जितना भी मुस्किल आए,
हर हम में आगे बढ़ना सिखों।
MLM Motivational Quotes #35
जब mlm को करना शुरू कर दिए हो,
तो इसे पूरे दिल से पूरे ताकत से करो, पूरे जुनून से करो,
mlm बिजनेस में आप तब तक नहीं हार ते,
जब तक अप इसे करना छोड़ ना दे।
MLM Motivational Quotes #36
अपनी कंपनी का चयन सावधानी से करें।
उन लोगों के साथ विकास करें जो आपके विकास में
आपकी सहायता कर सकते हैं
Best New MLM Motivational Quotes In Hindi English
नेटवर्क मार्केटिंग, जिसे एमएलएम के रूप में भी जाना जाता है, एक व्यावसायिक रणनीति है जो व्यक्ति-से-व्यक्ति की बिक्री पर निर्भर करती है। इस बिजनेस मॉडल में सफल होने की कुंजी बिजनेस पार्टनर्स का नेटवर्क बनाना है। ये एमएलएम प्रेरक उद्धरण आपको उद्देश्य, प्रेरणा और प्रेरणा की भावना दे सकते हैं। वे आपके व्यवसाय को बेहतर बनाने के तरीके के बारे में मूल्यवान अंतर्दृष्टि और सुझाव भी प्रदान कर सकते हैं। नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में कुछ सबसे प्रेरक उद्धरण खोजने के लिए पढ़ें।
Network marketing, also known as MLM, is a business strategy that relies on person-to-person sales. The key to being successful in this business model is to build a network of business partners. These mlm motivational quotes can give you a sense of purpose, motivation and inspiration. They can also provide valuable insight and tips on how to improve your business. Read on to discover some of the most inspiring quotes about network marketing.
Best MLM Motivational Quotes In Hindi English
MLM Inspirational Quotes #1
अगर ज़िंदगी में कुछ पाना हो,
तो तरीके बदलो इरादे नहीं ।
If you want to achieve something in life,
then change the way, not the intention.
MLM Inspirational Quotes #2
आपके सभी सपने सच हो सकते है।
यदि आपके पास उनका पीछा करने का साहस है।
May all your dreams come true.
If you have the courage to chase them.
MLM Inspirational Quotes #3
नेटवर्क मार्केटिंग ही केवल ऐसा बिज़नेस जिसमें
जब आप सो रहे होंगे तब भी पैसा बनता रहता है।
Network marketing is the only business in which money
continues to be made even when you are sleeping.
MLM Inspirational Quotes #4
अगर सफल होना हैं तो इंतजार नहीं कोशिश कर,
और अगर बड़ा कुछ करना हैं लाइफ में तो,
time पास नहीं नेटवर्क मार्केटिंग बिजनस कर
If you want to be successful then don’t wait and try,
And if you want to do something big in life, then
Time does not pass by doing network marketing business
MLM Inspirational Quotes #5
यदि आप जोखिम लेने के लिए तैयार नहीं है
तो यह बात ध्यान रखें कि हमेशा के लिए
साधारण जीवन जीने के लिए तैयार रहें
If you are not ready to take the risk
then keep in mind that be ready to live
a simple life forever
MLM Inspirational Quotes #6
अगर दुनियां तुम्हारी क्षमता पर संदेह करे
तो दुखी मत होना क्योंकि सोने की शुद्धता पर ही
संदेह किया जाता है लोहे की नही ।
Don’t be sad if the world doubts your ability,
because only the purity of gold is doubted, not iron.
MLM Inspirational Quotes #7
इंसान को खुद की औकात और अतीत नहीं भूलना चाहिए,
ऐसा इंसान जिंदगी में हमेशा कामयाब रहता है।
Man should not forget his position and past
Such a person is always successful in life.
Inspiring Network Marketing Quotes In Hindi And English
MLM Inspirational Quotes #8
इंतजार करने वालो को सिर्फ उतना ही मिलता है।
जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है।
Those who wait get only that much.
Those who try give up.
MLM Inspirational Quotes #9
अगर ज्यादा काम करने से लोग अमीर बनते
तो मजदूर आज सबसे अमीर होते !
काम करने से नहीं काम करवाने से अमीर बनते है।
If people became rich by working more,
then the workers would be the richest today!
One becomes rich by getting work not by working.
MLM Inspirational Quotes #10
नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में सफल होना हैं तो
सही दिशा में सही समय पर सही से सीख कर मेहनत कर!!
To be successful in network marketing business
Work hard in the right direction by learning from the right at the right time.
MLM Inspirational Quotes #11
अगर आप तैयारी करने में ही असफल हो जाते हैं,
तो आप असफ़ल होने के लिए तैयार रहें
If you fail to prepare,
be prepared to fail
MLM Inspirational Quotes #12
ज्यादातर लोग उतने ही खुश रहते हैं,
जितना वो अपने दिमाग में तय कर लेते हैं ।
Most people are as happy
as they decide in their mind.
MLM Inspirational Quotes #13
सफलता एक दिन में नही मिलती है पर
निरंतर काम करने से एक दिन ज़रूर मिलती है।
Success doesn’t come in a day
Continuous work gives a day.
MLM Inspirational Quotes #14
एक अच्छा UPLINE आपको कभी गिरने नहीं देता।
A good UPLINE never lets you fall.
mlm motivational quotes Hindi And English
MLM Inspirational Quotes #15
लोग कहते है नेटवर्क मार्केटिंग लोगो को जोड़ने वाला बिज़नेस है,
पर याद रखना पूरी दुनियाँ किसी से जुड़ने और किसी को
अपने साथ जोड़ने से ही चलती है।
People say network marketing is a business connecting people,
but remember that the whole world runs only by connecting
with someone and connecting someone with you.
MLM Inspirational Quotes #16
ये दोस्त MLM दुनिया की सबसे बड़ी ताकत हैं
जिसमें इंसान अपने सपने को साकार करते हैं !!
These friends are the biggest force in the MLM world
In which people make their dreams come true!!
MLM Inspirational Quotes #17
बड़ा करो या घर जाओ।
क्योंकि यह सच है कि आपके पास
खोने के लिए कुछ भी नहीं है
go big or go home.
Cause it’s true you have nothing to lose
MLM Inspirational Quotes #18
जिनके इरादे मेहनत की स्याही से लिखे होते है,
उनके किसमत के पन्ने कभी खाली नहीं होते।
Those whose intentions are written with the ink of hard work,
the pages of their fate are never empty.
MLM Inspirational Quotes #19
आप जहाँ पहुँचना चाहते हो, वहां पहुंचने से
पहले आप को रूकना बिल्कुल नहीं है।
getting to where you want to reach
First of all you don’t have to stop.
MLM Inspirational Quotes #20
जैसे आपके विचार होंगे,
निश्चित रूप से परिणाम भी
उन्ही के अनुरूप होगा।
As your thoughts will be,
surely the result will also be according to them.
MLM Inspirational Quotes #21
आप के पास दो ऑप्शन है
एक आप फालतू के कामो में अपना ध्यान लगाकर
अपना वक्त बर्बाद कर दें ! या नेटवर्क मार्केटिंग करके
अपनी पूरी ज़िंदगी बदल दें!
You have two options,
one is that you waste your time by focusing your attention
on unnecessary things. Or change your whole
life by doing network marketing!
Motivational Quotes For MLM Hindi English
MLM Inspirational Quotes #22
नेटवर्क मार्केटिंग में तू अपनी ज़मीन और अपना आसमान तैयार कर,
इंतजार करने से कब जिंदगी बदलते हैं ये दोस्त,
कोशिश कर और तू खुद ही एक नया इतिहास तैयार कर,|
In network marketing, you prepare your land and your sky,
When these friends change lives by waiting
Try and you yourself create a new history.
MLM Inspirational Quotes #23
अगर आपको लगता है कि आप कर सकते हैं,
तो आप बिल्कुल कर सकते हैं
If you think you can, you absolutely can
MLM Inspirational Quotes #24
अगर आप कभी शुरुआत नहीं करेंगे
तो आप कभी जीत नहीं पाएंगे
You’ll never win if you never start
MLM Inspirational Quotes #25
कोई भी आपके जीवन को तब तक नहीं बदल
सकता जब तक आप खुद इसे बदलने का
फैसला नहीं करते
no one can change your life until
unless you yourself can change it
don’t decide
MLM Inspirational Quotes #26
लोग क्षमताओं के अभाव से नहीं हारते,
लोग निर्णय लेने कि क्षमता से हारते हैं।
People don’t lose because of lack of abilities,
people lose by ability to make decisions.
MLM Inspirational Quotes #27
भीड़ हमेशा आसान रस्ते पर चलती है,
जरूरी नहीं वो सही है। अपने रस्ते खुद चुनिए,
आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता
The crowd always walks on the easy path,
it is not necessary that it is the right one.
Choose your own path, no one knows you better than you
MLM Inspirational Quotes #28
नेटवर्क मार्कटिंग एक नई शुरुआत है,
और हर नई शुरुवात इंसान को डराती है
पर याद रखो सफलता मुश्किलों के पीछे ही नजर आती है।
Network marketing is a new beginning,
and every new beginning scares a person,
but remember success is seen behind difficulties.
MLM Inspirational Quotes #29
जिसके पास टीम होगा
वही अपने फील्ड में राज करेगा
who will have the team
He will rule in his field
MLM Inspirational Quotes #30
विजेता कभी हार नहीं मानते
और हार मानने वाले कभी जीतते नहीं
Winners never quit
and quitters never win
MLM Inspirational Quotes #31
साख बनाने में बीस साल लगते हैं
और उसे गंवाने में बस पांच मिनट,
अगर आप इस बारे में सोचेंगे
तो आप चीजें अलग तरह से करेंगे।
It takes twenty years to build credibility
and just five minutes to lose it,
if you think about it you will do things differently.
MLM Inspirational Quotes #32
MLM में आपका आर्थिक विकास ही नहीं
बल्कि सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास भी होता है।
In MLM, not only your economic development
but also complete personality development.
MLM Inspirational Quotes #33
हर पतंग को एक दिन कचरे के डिब्बे
में जाना होता है लेकिन इससे पहले एक
दिन आसमान को छूकर दिखाना होता है।
One day for every kite in the dustbin
have to go in but before that a
The day has to be shown by touching the sky.
MLM Inspirational Quotes #34
गोल सेटिंग के बिना जिंदगी भी
गोल-गोल ही होती है।
Without goal setting,
life is round and round.
MLM Inspirational Quotes #35
नेटवर्क मार्केटिंग कभी नौकर बनना नहीं सिखाती!
यह समाज में अच्छे लीडर्स पैदा करती है।
Network marketing never teaches you to be a servant!
It produces good leaders in the society.
MLM Inspirational Quotes #36
नेटवर्क मार्केटिंग ये नहीं कि आप अपने सपने को पूरा करे,
बल्कि नेटवर्क मार्केटिंग तो ये हैं के आप,
अपने साथ जुड़े लोगों की सपने को पूरा करे,|
Network marketing is not about fulfilling your dreams,
Rather network marketing is what you are,
Fulfill the dreams of the people associated with you.
MLM Inspirational Quotes #37
अपने लक्ष्य को हमेशा ऊंचा रखें
और तब तक न रूके, जब तक आप
वहां पहुंच न जाएं
Always aim high and don’t stop until you get there
MLM Inspirational Quotes #38
अगर आप जीवन में सफल नहीं हो सके तो
दोष किसी और का नहीं है, आप का ही है.
If you can’t be successful in life
No one else’s fault lies with you.
MLM Inspirational Quotes #39
अगर एक बार आपने ठान लिया कि आप को जीतना है,
तो फिर आपको कोई नहीं रोक सकता|
चाहे वो ओलंपिक की दौड़ हो या जीवन की दौड़|
If once you have decided that you have to win,
then no one can stop you.
Be it the race for the Olympics or the race for life.
MLM Inspirational Quotes #40
एक बड़ी सफलता हासिल करने में
एक बड़ा समय लगता है।
It takes a long time to achieve
a great success.
यह Quotes आपको जरूर अच्छा लगा होगा, in Quotes को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें
Read More:
1. > Motivational quotes in Hindi For Success अनमोल विचार
2. > Benifits Of Network Marketing In Hindi
3. > 100 Motivational Quotes In Hindi