नेटवर्क मार्केटिंग में फेल होने के 11 कारण, Network Marketing में आपको कभी भी सफल नहीं होने देंगे Why people fail in network marketing अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में सफल होना चाहते हैं तो इन सभी कारणों को अपने अंदर जगह कभी भी न दे और नीचे दिए गए जानकारी को पूरे अच्छी तरह से समझे और अपने अंदर अपनाए ताकि आप सफल बने नेटवर्क मार्केटिंग में तो चले जानते हैं Network Marketing Me Asafalta ke 11 karan kya hai, Why people fail in network marketing
Table of Contents
- Why People Fail In Network Marketing
- नेटवर्क मार्केटिंग में फेल होने कारण 1
- नेटवर्क मार्केटिंग में फेल होने कारण 2
- नेटवर्क मार्केटिंग में फेल होने कारण 3
- नेटवर्क मार्केटिंग में फेल होने कारण 4
- नेटवर्क मार्केटिंग में फेल होने कारण 5
- नेटवर्क मार्केटिंग में फेल होने कारण 6
- नेटवर्क मार्केटिंग में फेल होने कारण 7
- नेटवर्क मार्केटिंग में फेल होने कारण 8
- नेटवर्क मार्केटिंग में फेल होने कारण 9
- नेटवर्क मार्केटिंग में फेल होने कारण 10
- नेटवर्क मार्केटिंग में फेल होने कारण 11
Why People Fail In Network Marketing
नेटवर्क मार्केटिंग में फेल होने कारण 1
- कंपनी के बारे में अधूरी जानकारी
नेटवर्क मार्केटिंग में लाखों लोग जॉइन करते हैं लेकिन उनमें से कुछ ही लोग सफलता को हासिल कर पाते हैं और बहुत सारे लोग असफल हो जाते हैं उसका कारण क्या है ? उसका कारण यही है कि कंपनी के बारे में उन्हें सही ओर पूरी जानकारी नहीं होते
और अगर हमें नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होना है तो अपनी कंपनी के बारे में पूरी डिटेल जानकारी होना चाहिए आधा अधूरी जानकारी हमें कभी भी सफलता को हासिल करने में मदद नहीं कर सकती अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग में असफलताओं से बचना चाहते हैं और सफलताओं को हासिल करना चाहते हैं तो सबसे पहले कंपनी के बारे में पूरी जानकारी हसीन करें तभी आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में सफल हो पाएंगे
नेटवर्क मार्केटिंग में असफल होने की कारणों में सबसे पहला कारण है कंपनी के बारे में अधूरी जानकारी और सफलता पाने के लिए आपको इस कारण को अपने अंदर जगह नहीं देना है
नेटवर्क मार्केटिंग में फेल होने कारण 2
- रोज़ाना प्लान शो न करना
नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस असफलता की दूसरी कारण है रोजाना प्लान शो न करना । हमें रोजाना नए नए लोगों को और पुराने लोगों को अपनी कंपनी की प्लान शो करना चाहिए जब हम नए नए लोगों को अपनी कंपनी का प्लान शो करेंगे तो नए-नए लोग आपकी बिजनेस में आपके साथ जुड़ेंगे जिससे आपकी बिजनेस बढ़ेगी
और जब आप पुराने लोगों को रोजाना प्लान शो करेंगे उन्हें प्लान दिखाएंगे तो उससे क्या होगा ? उससे उनको कंपनी के बिजनेस प्लान अच्छे से क्लियर होगा और वह लोग आगे काम को कंटिन्यू करते जाएंगे जिससे आपकी बिजनेस में नए नए लोग जुड़ेंगे और आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में सफलताओं को हासिल कर पाएंगे इसलिए हमेशा याद रखिए
नेटवर्क मार्केटिंग में असफलताओं की कारणों में जो दूसरा कारण है वह है रोजाना प्लान शो नहीं करना और अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में सफल होना चाहते हैं तो इस कारण को अपने अंदर जगह नहीं देना है
नेटवर्क मार्केटिंग में फेल होने कारण 3
- आज का काम कल पर टालना
दुनिया में जिस भी काम में आप देखेंगे कि कौन से लोग सफल होते हैं तो आपको देखने को मिलेगा के सफल वही लोग हो पाते हैं जो अपने काम को सही समय पर करते हैं जिस काम को जब करना है उस काम को वह लोग तभी कर देते हैं आज की काम को कल पर नहीं टालते हैं
और अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होना चाहते हैं तो आपको भी अपने समय के पक्का होना पड़ेगा आज के काम को आज करना होगा आज के काम को कल पर नहीं डालना है तभी आप नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता को हासिल कर पाएंगे इसलिए हमेशा याद रखें नेटवर्क मार्केटिंग में असफल होने की कारणों में तीसरा कारण है आज के काम को कल पर डालना इस कारण को अपने अंदर जगह नहीं देना है अगर आप सफल होना चाहते हैं तो
नेटवर्क मार्केटिंग में फेल होने कारण 4
- प्रोडक्ट की बिक्री न करना
दुनिया में सफल लोग हमेशा अपने प्रोडक्ट और सर्विस को सेल करते हैं तभी वह लोग सफल हो पाते हैं जब आप देखेंगे बड़े से बड़े कंपनी को तो आपको देखने को मिलेगा कि वह कंपनी कुछ ना कुछ प्रोडक्ट यह सर्विस को बेचकर ही एक बड़े कंपनी बनते हैं
जब आप देखेंगे बड़े बड़े आदमी को तो आपको देखने को मिलेगा वह लोग भी अपने कंपनी की यह अपने प्रोडक्ट को लोगों में बिक्री करते हैं तभी वह लोग वहां पर सफल होते हैं
अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में सफल होना चाहते हैं तो आपको भी अपनी कंपनी की प्रोडक्ट्स को बेचना होगा नेटवर्क मार्केटिंग में असफलताओं के कारण में चौथा कारण है वह अपनी कंपनी की प्रोडक्ट्स को बिक्री नहीं करना अगर आप सफल होना चाहते हैं नेटवर्क मार्केटिंग में तो इस कारण को अपने अंदर जगह ना दे
नेटवर्क मार्केटिंग में फेल होने कारण 5
- टीम में एक दूसरे की बुराई करना
दोस्तों बुराई बहुत बुरी चीज है जो हमें एक दूसरे के दुश्मन बना देते हैं और जिस काम में हमें एक दूसरे से मिलकर आगे बढ़ना है एक दूसरे के सपोर्ट से ग्रोथ करना है उस काम में अगर हम एक दूसरे की बुराई करेंगे तो क्या हम उस काम में सफल हो पाएंगे ? नहीं
हम उस काम में सफल नहीं हो पाएंगे
दोस्तों टीम में हमारे साथ बहुत सारे लोग जोड़ते हैं खास है कि नेटवर्क मार्केटिंग में हम देखते हैं यहां पर कुछ लोग अपलाइन होते हैं कुछ लोग डाउन लाइन होते हैं सभी एक दूसरे से जुड़े हुए होते हैं कोई भी काम के लिए एक दूसरे की हेल्प सबको जरूरत पड़ते हैं और उस जगह में अगर हम एक दूसरे की बुराई करेंगे तो हम कभी भी वहां पर सफल नहीं हो पाएंगे
इसलिए हमें एक दूसरे की बुराई नहीं करनी है किसी के अंदर कोई बुराई है तो उसकी सुधार करने की कोशिश करना चाहिए ना कि उनके बारे में एक दूसरे से बुराई करना, इससे आप अपने आपको सफलता से दूरी बनाएंगे, हमेशा याद रखें नेटवर्क मार्केटिंग में असफलता होने के कारण हमें जो पांचवा कारण है वह है एक दूसरे की बुराई करना और अगर आप सफलता हासिल करना चाहते हैं तो इस बुराई को अपने अंदर जगह ना दें
नेटवर्क मार्केटिंग में फेल होने कारण 6
- सपने चुराने वालों पर गौर करना
जब हम नेटवर्क मार्केटिंग में जोड़ते हैं तो हमारे कुछ सपने होते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो हमारे सपने को हवा में उड़ा देते हैं और वह हमें तरह तरह की बात सुनाते हैं और हमें इस बात का एहसास दिलाते हैं कि हम कभी भी नेटवर्क मार्केटिंग में अपने सपने को पूरा नहीं कर पाएंगे
ऐसे लोगों से हमें कुछ सबक नहीं लेना है यह लोग अपने सपने को छुड़ाने आते हैं और हमे अपना सपना उन्हें चोरी करने नहीं देना है । अपने सपने को अपने पास रखना है और उसके लिए दिन रात मेहनत करना है हर तरह की कोशिश करना है
सपने पूरे होते हैं बस उसके लिए आपको मेहनत करना होता है दुनिया में ऐसे बहुत सारे उदाहरण मिलेंगे जिन्होंने सपने देखे और और अपने सपने को पूरा किए हैं और आप भी अपने सपने पूरे कर पाएंगे इसलिए अपने सपने चुराने वाले पर गौर नहीं करना है हमेशा याद रखें नेटवर्क मार्केटिंग में असफलताओं की करण में छटा कारण है (सपने चोरी करने वालों पर गौर करना) और इस बुराई को अपने अंदर जगह कभी भी नहीं देना है
नेटवर्क मार्केटिंग में फेल होने कारण 7
- प्लान किट का इस्तेमाल न करना
नेटवर्क मार्केटिंग में असफल होने की कारणों में से
सातवां नंबर कारण है प्लान किट का इस्तेमाल ना करना ।
अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होना चाहते हैं तो
अपनी कंपनी की और अपने अपनों की तरफ से
मिली कीट को यूज कीजिए इस्तेमाल कीजिए
चाहे वह पीडीएफ हो यह टेक्स्ट मैसेज हो यह
ऑडियो मैसेज हो यह कोई बुक हो जो भी हो
अपनी कंपनी की प्लान के लिए जो किट है
आपके पास अपने अपलाइन के तरफ से
जो कीट आप को मिलते हैं उसे इस्तेमाल कीजिए
तभी आप सफल हो पाएंगे
नेटवर्क मार्केटिंग में जो लोग सफल होते हैं
वह लोग अपने कंपनी की जो प्लान किट है
उसका इस्तेमाल नहीं करते हैं इसलिए आपको
हमेशा याद रखना है अगर आप सफल होना चाहते हैं
तो आपको अपनी कंपनी की प्लांट किट का यूज़ हमेशा करना है
नेटवर्क मार्केटिंग में फेल होने कारण 8
- अपने ही घर में प्रोडक्ट का सेवन न होना
दोस्तों नेटवर्क मार्केटिंग में काम करने वाले बहुत सारे लोग होते हैं जो लोग अपनी कंपनी के प्रोडक्ट अपने घर में ही यूज नहीं करते हैं जब आप अपनी कंपनी का प्रोडक्ट यूज नहीं करेंगे तो आपको कैसे पता चलेगा कि आपकी कंपनी के प्रोडक्ट कैसा है
आप लोगों को कैसे बता पाएंगे कि आपके प्कंपनी के जो प्रोडक्ट है वह बहुत ही अच्छे हैं ? जब आप खुद अपने कंपनी की प्रोडक्ट्स यूज घर में इस्तेमाल किए हुए होंगे तो आपको पता चलेगा कि आपके कंपनी की जो प्रोडक्ट है उसका इस्तेमाल करने से क्या बेनिफिट मिलता है
प्रोडक्ट की इस्तेमाल घर पर करने से आपको पता चलेगा प्रोडक्ट की फायदे क्या है और आप लोगों से कॉन्फिडेंस के साथ बात कर पाएंगे लोगों को बता पाएंगे कि हां मैं इस प्रोडक्ट को यूज किया हूं और यह प्रोडक्ट मेरे घर में भी लोग यूज़ करते हैं और यह बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है आप इसे जरूर इस्तेमाल कीजिए तो लोग आपकी बात सुनेंगे ।
हमेशा याद रखें नेटवर्क मार्केटिंग में
असफलताओं के कारण हमें आठवां कारण है
अपने घर में अपने कंपनी की प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल ना करना
और इस बुराई को अपने अंदर जगह नहीं देना है
नेटवर्क मार्केटिंग में फेल होने कारण 9
- छोटे छोटे गोल सेट न होना
जीवन में आगे बढ़ने के लिए और बड़े सपने तक पहुंचने के लिए सबसे पहले हमें छोटे-छोटे लक्ष्य को तैयार करना होता है यानी छोटे-छोटे गोल्ड सेट करना होता है जैसे कि आपने देखे होंगे जब हम बच्चे थे या फिर कोई बच्चा होता है तो एकदम से बात करना नहीं सीख जाते हैं या वो एकदम से चलना सीख नहीं जाते हैं जब बात करते हैं तो उसके मुंह से एक एक बात निकलते हैं कभी ठीक भी होता है तो कभी गलत भी होता है लेकिन धीरे-धीरे बात करना सीख जाते हैं, एक छोटे बच्चे का लक्ष्य रहता है अच्छी तरह से बात करना लेकिन उसका शुरुआत उनको छोटे-छोटे स्टेप बाय स्टेप करना पड़ता है
वैसे ही हमें भी बड़े सफलता को तो हासिल करना ही है
लेकिन उसके लिए पहले
छोटे-छोटे टारगेट सेट करना होता है
और जब छोटे छोटे टारगेट को
सेट करेंगे उसके लिए मेहनत करेंगे तो
धीरे-धीरे हम अपने बड़े टारगेट के तरफ
आगे बढ़ते चले जाएंगे
नेटवर्क मार्केटिंग में असफल होते हैं
वो लोग जो छोटे छोटे गोल सेट नहीं करते हैं
अब फैसला आपको करना है कि
आपको क्या करना चाहिए
नेटवर्क मार्केटिंग में फेल होने कारण 10
- अपने अपलाइन को अपशब्द बोलना
ये भी एक बहुत बड़ी भूमिका निभाता है सफल और आसफल होने में, जब आप अपने अपलाइन की बुराई करेंगे जब आप अपने अपलाइन को अपशब्द कहेंगे तो आपको दिखाते हुए आपके नीचे काम करने वाले आपके डाउन लाइन भी आपकी नकल करेंगे और वो भी आपकी बुराई करेंगे आपके बारे में अपशब्द कहेंगे जिससे आपके टीम में एक दूसरे से कोई तल मिल नहीं रहेगी और नहीं टीम ग्रोथ करेंगे और नहीं आप सफल हो पाएंगे
इसलिए हमेशा याद रखें नेटवर्क मार्केटिंग में
असफल होने की कारणों में से एक कारण यह भी है कि
“अपने अपलाइन को अपशब्द बोलना”
आपको क्या करना चाहिए उसका फैसला आपको करना है
नेटवर्क मार्केटिंग में फेल होने कारण 11
- अपने अंदर ईमानदारी न होना
Why People Fail In Network Marketing नेटवर्क मार्केटिंग में असफल होने की कारणों में 11 नंबर जो कारण है वह है अपने अंदर इमानदारी का ना होना चाहे कोई काम हो कोई रिश्ता हो या कुछ और वह लंबे समय तक चलने के लिए इमानदारी बहुत जरूरी है इमानदारी अगर अपने अंदर नहीं रहेगा तो हम कभी भी सफल नहीं बन पाएंगे
बहुत सारे टाइम देखे जाते हैं
लोग अपने फायदे के लिए अपनी टीम मेंबर के साथ
अपने अपलाइन के साथ अपने डाउन लाइनों के साथ
बेईमानी कर देते हैं जिससे टीम टूट जाते हैं बिखर जाते हैं
और नेटवर्क मार्केटिंग में सफल नहीं होने के
कारण में एक बहुत बड़ी कारण है
के बहुत से लोगों में देखे जाते हैं के
वह ईमानदार नहीं होता
इस कारण की वजह से नेटवर्क मार्केटिंग में सफल हो जाते हैं
अब फैसला आपका है आपको क्या करना चाहिए
दोस्त ऐसा तो और भी बहुत सारी कारण हैं
जो हमारे बिजनेस पर बहुत ही बुरे असर डालती हैं
और हम असफलता बन जाते हैं
बस हमें सफल होने के लिए
उपर बताएं गई बातों को अपने अंदर
सुधारना चाहिए और उससे हमेशा दूरी बनाए रखने चाहिए
ऐसा करने पर हम नेटवर्क मार्केटिंग में शत-शत
दुनिया की हर काम में सफलता को हासिल कर पाएंगे
यह जानकारी आपको कैसी लगी
हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं
और इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ
जरुर शेयर करें
Osm