Full Form In Network Marketing DP BV IP And Others फूल फॉर्म क्या हैं नेटवर्क मार्केटिंग में बोले जाने वाले बोहोत सारे वर्ड का हमे फूल फॉर्म पता नहीं होता, खास कर तब जब हम नेटवर्क मार्केटिंग में नए हो तो, ऐसे में बोहोत सारे लोग जानना चाहते हैं कि आखिर इन सभी Word का Full Form क्या हैं तो इस पोस्ट में में आपको जानकारी देने वाला हूं कि आख़िर इन सभी वर्ड का क्या full form होता हैं तो चलिए जानते हैं एक एक करके नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के पास जो कुछ समन यानी प्रोडक्ट्स होते हैं, उनका MRP कीमत के साथ साथ कुछ और चीज देखने को मिलता हैं जैसे कि DP, PV, BV, IP, PPV, And Others तो चलिए एक एक जानते हैं इन सभी के full form को
Table of Contents
- MRP Full Form – MRP की फूल फॉर्म क्या हैं
- DP Full Form In Network Marketing
- BV Full Form In Network Marketing
- PV Full Form In Network Marketing
MRP Full Form – MRP की फूल फॉर्म क्या हैं
MRP का फूल फॉर्म होता हैं Maximum Retail Price शॉर्ट वर्ड में इसे एमआरपी कहां जाता हैं MRP हर प्रोडक्ट्स की कस्टमर प्राइस होता हैं और इस प्राइस से ज्यादा कीमत पर कोई समान नहीं बेच सकते हैं और नहीं हमें इससे अधिक पैसा देना चाहिए किसी भी समान के लिए ।
अगर हम किसी कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर बनते हैं तो बोहोत सारे कंपनी में हमें एमआरपी के साथ में एक ओर प्राइस भी देखने को मिलता हैं DP अब हम जानते हैं DP का फूल फॉर्म क्या होता हैं
DP Full Form In Network Marketing
DP Full Form क्या होता हैं, DP Full Form – Distributor Price
नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में जब कोई ज्वाइन होता हैं तो उसे कंपनी में एक आईडी ओर पासवर्ड मिलता हैं और जब उस आईडी से कोई समान खरीदते हैं तो उसे Discount Price में समान मिलता हैं DP को Discount Price भी कहां जाता हैं ।
नेटवर्क मार्केटिंग में हमे एक और वर्ड सुनने को यह से रखने को मिलता हैं और वो हैं BV अब जानते हैं इसका क्या मतलब होता हैं
BV Full Form In Network Marketing
BV Full Form क्या होता हैं BV Full Form – Business Volume
जब हम नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में काम करते हैं और हम खुद यह अपना टीम बना कर अपने टीम से कोई मेंबर कंपनी की प्रोडक्ट्स खरीद करते हैं तो कंपनी को जो profit होता हैं उसमे से कंपनी अपने मेंबर को भी डिस्ट्रीब्यूट करते हैं
और डिस्ट्रीब्यूट करने के लिए सभी प्रोडक्ट्स के अंदर अलग अलग पॉइंट दिए जाते हैं और उन पॉइंट की हिसाब से सभी को अपना पर्सेंट की हिसाब से इनकम यह प्रॉफिट देते हैं
PV Full Form In Network Marketing
PV Full Form क्या होता हैं PV Full Form – Point Volume
BV ओर PV दोनों एक ही जैसे होते हैं लेकिन कुछ नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी अपने डिस्ट्रीब्यूटर को PV के हिसाब से प्रॉफिट देते हैं और कुछ कंपनी BV के हिसाब से प्रॉफिट देते हैं ।
सवाल ये अता है कि PV यह BV की कीमत कितना होता हैं इंडिया रुपए के हिसाब से तो उसका जवाब है कि सभी कंपनी में इसका वैल्यू अलग अलग होता हैं
- Mlm full Form kya hai mlm क्या हैं और ये कैसे काम करता हैं
- तेजी से टीम बनाने की 12 Tips Network Marketing success Tips
- Network Marketing Me Safal Kaise Ho सफलता प्राप्त करने की 5 जरूरी नियम
PPV Full Form In Network Marketing
PPV Full Form क्या होता हैं PPV Full Form – Personal Point Volume
इस वर्ड का इस्तेमल अपने खुद की आईडी से खरीदे गए प्रोडक्ट्स की उप्पर मिलता हैं
IP Full Form In Network Marketing
IP Full Form क्या होता हैं IP Full Form – Incentive Points
Incentive program भी कहां जाता हैं कुछ कंपनी में और आईपी कि वर्ड का इस्तेमाल भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी अपने डिस्ट्रीब्यूटर को उनके जरिए से हुए बिजनेस की प्रॉफिट उनके डिस्ट्रीब्यूट करने के लिए इस्तेमाल करते हैं
ये थे कुछ वर्ड का फूल फॉर्म जिनका इस्तेमाल नेटवर्क मार्केटिंग में क्या जाता हैं और यहां बताया गया वर्ड के फूल फॉर्म के अलावा भी बोहोत सारे दूसरा वर्ड भी हो सकते हैं
लेकिन मैने इस पोस्ट में जो फूल फॉर्म बताया है उसका इस्तेमाल ज्यादा होता हैं और अगर आप किसी कंपनी में जुड़े हुए हैं और उस कंपनी में इन वर्ड का फूल फॉर्म कुछ और होता हैं तो आप हमे नीचे कमेंट कर बता सकते हैं
में उम्मीद करूंगा आपको BV, PV, IP, DP, MRP, का Full Form Kya hai इसकी जानकारी मिल गया होगा