Mlm full Form kya hai mlm क्या हैं और ये कैसे काम करता हैं

Mlm full Form kya hai इस पोस्ट में जानते हैं mlm क्या हैं और ये कैसे काम करता हैं, इस बारे मैं बोहथ सारे सवाल पूछे जाते हैं, जैसे – Mlm बिजनेस क्या हैं, mlm कंपनी क्या हैं, mlm का फूल मतलब क्या होता हैं, mlm इंडिया में ली-गल हैं यह नहीं हैं, mlm concept की हकीकत क्या हैं, एमएलएम का फुल फॉर्म हिंदी में, एमएलएम का पूरा नाम और हिंदी में मीनिंग क्या है, एमएलएम की शुरुआत कैसे हुई ये सारे सवाल लोगों के मन में आते हैं, और हो सकता हैं कि आप के मन में भी ये सवाल आए हो, और अगर आपके मन में भी ये सवाल आए हो

या आप इन सब विसाई पर जानना चाहते हो, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हो, इस पोस्ट में इन सारे विषय पर पूरा जानकारी दिया गया हैं, mlm full form को अच्छे से जानने और समझने के लिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े, तो चलिए जानते हैं mlm full Form

Table of Contents

Mlm full form kya hai और ये कैसे काम करता हैं

मल्टी-लेवल मार्केटिंग
Mlm full form

mlm का फूल Form यानी मतलब होता हैं Multi Level Marketing कम शब्दों में इसे mlm कहां जाता हैं, MLM को हिंदी में “मल्टी लेवल मार्केटिंग” कहा जाता है। MLM का फुल फॉर्म या पूरा नाम मल्टी लेवल मार्केटिंग है। mlm शब्द को डायरेक्ट से-लिंग बिजनेस के लिए और नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के लिए इस्तेमाल किया जाता हैं, डायरेक्ट से-लिंग और नेटवर्क मार्केटिंग एक नया बिजनेस मौडल हैं, जिसे mlm भी कहां जाता हैं, जिसके जरिए से कंपनी अपने उत्पदों को सीधे अपने consumer को बेचता हैं,

मार्केट में अलग अलग तरह की कई सारे मार्केटिंग तरीका हैं यानी बिजनेस मौडल हैं जिसके जरिए कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को अपने ग्राहकों को बेचता हैं, डायरेक्ट से-लिंग क्या हैं और नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस क्या हैं इस बारे में आगे बात करता हूं, तो में उम्मीद करूंगा आपको पता चल गया होगा, के mlm का फुल फर्म होता हैं मल्टी लेवाल मार्केटिंग, और यह शब्द नेटवर्क मार्केटिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता हैं

Traditional Business Model क्या हैं

मार्केट में बहुत सारे तरीके से बिजनेस चलते हैं जिसमें सबसे पुराना जो मार्केट हैं उस-को ट्रैडीशनल मार्केट कहां जाता हैं यानी परंपरागत मार्केटिंग या old मार्केटिंग, जिससे कंपनी अपने प्रोडेक्ट को बनाकर मार्केट में लोगों को या Consumer को सेल करने के लिए यूज करते हैं जैसे कि कंपनी प्रोडेक्ट को बनाकर सबसे पहले एडवरटाइजिंग में खर्चा करते हैं जिससे लोगों को पता चलता हैं कि किस कंपनी का यह वाला प्रोडेक्ट मार्केट में आया हैं

उसके बाद इस प्रोडेक्ट को हर स्टेट के स्टेट डिस्ट्रीब्यूटर तक पहुंचाना होता हैं, उसके बाद स्टेट डिस्ट्रीब्यूटर से सीडी डिस्ट्रीब्यूटर को या होलसेलर को प्रोडेक्ट पहुंचाते हैं, उसके बाद होलसेलर से रिटेलर को प्रोडेक्ट पहुंचाते हैं, उसके बाद कस्टमर तक प्रोडेक्ट पहुंचाते हैं, बीच में बहुत सारे स्टाफ रहता हैं जो कि काम करते हैं इन सारी चीजों में बहुत सारी पैसे खर्चा करना पड़ता हैं कंपनी को ।

जैसे कि आप फोटो में देख सकते हैं,

ट्रैडीशनल मार्केट और नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में पूरे विस्तार से पहले ही एक पोस्ट में लिख चुका हूं उस-को भी आप पढ़ सकते हैं और Details जानकारी कर सकते हैं what is network marketing

Mlm Business Model – mlm full Form

mlm बिजनेस मौडल की बात करें तो यह बिजनेस नए जमाने का नया बिजनेस हैं, इसमें कंपनी अपने प्रोडेक्ट को बनाते हैं और एक नेटवर्क तैयार करते हैं जिसके जरिए से कंपनी अपने प्रोडेक्ट को सेल करते हैं और नेटवर्क के जरिए से कंपनी के जो भी प्रोडेक्ट सेल होते हैं उसका प्रौफिट कंपनी अपने नेटवर्क में डिस्टर्ब कर देते हैं, mlm कंपनी को अपने प्रोडेक्ट बेचने के लिए एडवरटाइजिंग करने की जरूरत नहीं पड़ता हैं स्टेट डिस्ट्रीब्यूटर को देने की या फिर होलसेलर को देने की या फिर रिटेलर को प्रोडेक्ट देने की यह सेल सिर्फ टीम बनाने की ज्यादा जरूरत नहीं पड़ते हैं

कंपनी अपने प्रोडेक्ट बनाकर Franchises को दे देते हैं और नेटवर्क लोगों को कंपनी के बारे में कंपनी के प्रोडेक्ट के बारे में जानकारी देते हैं, जिससे कस्टमर अपने आप जाकर प्रोडेक्ट खरीदते हैं, इससे कंपनी का बहुत सारा पैसा बच जाता हैं

और बचे हुए पैसे को कंपनी अपने नेटवर्क को बांट देते हैं परसेंटेज बांटने का Proses सभी कंपनी का अलग-अलग परसेंटेज के हिसाब से होता हैं नेटवर्क मार्केटिंग और डायरेक्ट से-लिंग कब से शुरू हुआ हैं, और किस लिए शुरू हुआ हैं, इस बारे में मैने पहले एक पोस्ट लिख चुका हूं उस-को भी आप पढ़ सकते हैं स्टोरी ऑफ डायरेक्ट से-लिंग

सवाल अता हैं कि mlm बिजनेस या डायरेक्ट से-लिंग बिजनेस या फिर नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस इंडिया में ली-गल हैं या नहीं mlm बिजनेस या डायरेक्ट से-लिंग बिजनेस के लिए इंडिया सरकार ने कुछ गाइडलाइंस कुछ रुल बनाए हैं,

और उन रुल को फॉलो करके काम करने वाले कंपनी ली-गल हैं,
और जो कंपनी भारत सरकार की डायरेक्ट से-लिंग गाइडलाइन को फॉलो नहीं करते हैं

वह कंपनी illegal हैं, Mlm की नाम लेकर मार्केट में समय-समय पर बहुत सारे fraud कंपनी भी आते हैं,
और वह कंपनियां मार्केट में लोगों को धोखा देते रहते हैं,
और वह कंपनी किस तरह से धोखा देते हैं,

fraud कंपनियां क्या-क्या फार्मूला यूज़ करते हैं,
उस बारे में पहले ही एक पोस्ट लिख चुका हूं,
जिसको पढ़ कर आप समझ सकते हैं के

fraud कंपनियों का प्लान किस तरह से रहता हैं,

और आप उन fraud कंपनी से बच सकते हैं,
जो कंपनी इंडिया सरकार की डायरेक्ट से-लिंग गाइडलाइंस को
फॉलो करके काम करते हैं, उनका लिस्ट की भी मैं
एक पोस्ट लिख चुका हूं उस-को भी आप पढ़ सकते हैं,

Direct Selling Company in india जानें इन कम्पनयों के नाम [2019-2020]

लेकिन किसी भी कंपनी में काम करने से पहले अच्छे से चेक करें
वह कंपनी भारत सरकार की गाइडलाइन को फॉलो करते हैं या नहीं,
अगर कंपनी सरकार की रुल को फॉलो करते हैं, तभी उस कंपनी में काम करें

एक सही mlm कंपनी को चुनने के लिए कंपनी के अंदर क्या-क्या चीज का होना चाहिए,
या आपको कंपनी की क्या-क्या चेक करना चाहिए इस पर भी एक पोस्ट लिख चुका हूं,
उस-को भी आप पढ़ सकते हैं और इस बारे में अच्छे से जानकारी ले सकते हैं,

Direct Selling Best Company कैसे चेक करते हैं जाने खास 4 Point

future of mlm in india – mlm की Future

या डायरेक्ट से-लिंग का Future बहुत ही अच्छा हैं, अगर आप सही mlm कंपनी में जोड़ते हैं, और सही से मेहनत करते हैं, तो आप डायरेक्ट से-लिंग के जरिए से अपने हर सपने को और अपने हर मक़सद को पूरा कर सकते हैं, इस कॉन्सेप्ट की फ्यूचर इंडिया में बहुत ही अच्छा हो सकता हैं लेकिन शर्त यह हैं कि सेही mlm कंपनी में काम किया जाए

Network मार्केटिंग के बारे में Dr A.P.J. Abdul Kalam Sir का कहना हैं –

NETWORK MARKETING (Direct Selling) is the Fastest Growing BUSINESS of twenty first Century whitch must be joined by Every Young Man And Woman Globally Otherwise you can Never get the Best of your Youth Age.

नेटवर्क मार्केटिंग (डायरेक्ट से-लिंग) इक्कीसवी सदी के सबसे तेजी से बढ़ते कारोबार हैं जिसमें हर युवा और महिला को वैशिक रूप से शामिल होना चाहिए अन्यथा आप कभी भी अपनी युवा आयु का सर्वश्रेष्ठ हासिल नहीं कर सकते ।

Dr A.P.J. Abdul Kalam Sir

नेटवर्क मार्केटिंग की future के बारे में और नेटवर्क मार्केटिंग की फायदे के बारे में वर्ल्ड की बड़े-बड़े लोगों ने अपने-अपने राई दिए हैं, जिसके बारे में पहले एक पोस्ट में लिख चुका हूं,

जिन-को आप पढ़ सकते हैं और जान सकते हैं
mlm की future और डायरेक्ट से-लिंग की फ्यूचर और
नेटवर्क नेटवर्क मार्केटिंग की future और फायदे के बारे में,

Direct Selling Future in india डायरेक्ट से-लिंग की Future क्या हैं इंडिया में

मैं उम्मीद करूंगा mlm full Form क्या हैं mlm का फ्यूचर क्या हैं,
mlm बिजनेस क्या हैं इन सारे सवाल का जवाब आपको मिल चुका होगा,

यह जानकारी आपको कैसा लगा हैं
आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं,
डायरेक्ट से-लिंग से जुड़े कीमती जानकारी
आपको इस वेबसाइट पर मिलें-गे इसलिए
jankarinew.com वेबसाइट से जुड़े रहे,
आपकी कीमती समय देने के लिए धन्यवाद ।

2 thoughts on “Mlm full Form kya hai mlm क्या हैं और ये कैसे काम करता हैं”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top