Network Marketing Ko Part Time Kare Ya Full Time नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को पार्ट टाइम करना चाहिए या फुल टाइम करना चाहिए इस सवाल का जवाब इस पोस्ट में आपको मिलने वाले हैं तो चलिए जानते हैं नेटवर्क मार्केटिंग को फुल टाइम करें या पार्ट टाइम करें
नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस एक बहुत बड़ा और बहुत अच्छा बिजनेस हैं जिसमे अच्छा इनकम के साथ साथ Time Freedom भी मिलता हैं जो हर किसी का सपना होता हैं कि उनके पास लाखों रुपए रहे खर्चा करने के लिए और अधिक समय रहे उसे Enjoy करने के लिए और उनकी इनकम हर महीने लाखों रुपए होते रहें
लेकिन इन सब बातों को पाने के लिए क्या करें? नेटवर्क मार्केटिंग को फुल टाइम करें या पार्ट टाइम करें? जिससे हमे Money Freedom और Time Freedom दोनो मिले, साथ साथ हमे ज्यादा रिक्स भी न लेना पड़े इस सवाल का जवाब बहुत जरूरी हैं जानना!
Table of Contents
नेटवर्क मार्केटिंग पार्ट टाइम या फुल टाइम करें
जब हम इस फील्ड में काम करने वाले से पूछते हैं तो इस बारे में सबका जवाब दो तरह का ही मिलता है, कुछ लोग कहते हैं नेटवर्क मार्केटिंग को हमें फुल टाइम करना चाहिए, क्योंकि यह बिजनेस है और बिजनेस को फुल टाइम देंगे तो ही ज्यादा तेजी से सफलता को प्राप्त कर सकेंगे नेटवर्क मार्केटिंग में
और कुछ लोगों का कहना हैं कि हमें नेटवर्क मार्केटिंग को पार्ट टाइम ही शुरू करना चाहिए क्योंकि नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने में समय लगता हैं और अगर हम पहले से ही फुल टाइम देंगे, और सफल होने में समय लगेगा, तो हम ज्यादा दिन तक नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को कर नही पाएंगे, और नहीं हम नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में जुड़े रह पाएंगे ।
दोनो की बात अपनी अपनी जगह में ठीक है लेकिन सवाल यही आता हैं कि हम क्या करें पार्ट टाइम या फुल टाइम, जानने के लिए जब हम नेटवर्क मार्केटिंग में काम करके सफल होने वाले लोगों से पूछते है कि क्या करना चाहिए नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को फुल टाइम करना चाहिए या पार्ट में करना चाहिए तो उनमें से ज्यादातर लोगों का जवाब होता हैं कि हमें नेटवर्क मार्केटिंग को पार्ट टाइम करना चाहिए
नेटवर्क मार्केटिंग को पार्ट टाइम में करने का बहुत सारे फायदे हैं
लेकिन शर्त ये है कि आपको पूरे ईमानदारी के साथ इस बिजनेस को पार्ट टाइम देना होगा, जब भी आपके पास टाइम हो उस टाइम को इस बिजनेस को में लगाना होगा ज्यादातर लोग इस बिजनेस को शुरू तो कर लेते हैं और पार्ट टाइम करने की प्लानिंग भी कर लेते हैं लेकिन कुछ समय बीतने के बाद वो इस बिजनेस में समय नहीं देते हैं और ना कामयाब हो पाते हैं
लेकिन अगर आपके अंडर भूख है और आप सही में कुछ करना चाहते हैं कुछ बनना चाहते हैं तो आपको इस बिजनेस को पार्ट टाइम में शुरू करना चाहिए और इसमें काम करके धीरे धीरे एक अच्छा टीम बनाना है फिर जब आपको लगे कि आपको इस बिजनेस से अच्छा लाभ मिल रहा हैं और आप इस बिजनेस को अब फुल टाइम दे सकते हैं तो आप इसमें फुल टाइम दीजिए जिससे आपको रिक्स भी नहीं रहेगा और ना ही फेल होने का आपको डर रहेगा
नेटवर्क मार्केटिंग एक बहुत अच्छा और फायदेमंद बिजनेस है लेकिन आपको पता ही होगा के कोई भी अच्छा बिजनेस को शुरू करके उसमे कामियाब होने में कुछ समय तो लगता ही है कुछ लोग इस बिजनेस में 5-6 महीने में सफल हो जाते हैं और कुछ लोगों को 2-3 साल लग जाता हैं
इसलिए अगर आप इसे पार्ट टाइम में शुरू करते हैं और साथ में कुछ और काम करते हैं जिसमे से आपको जरूरत पूरा हो सके और बाकी के समय आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को दे तो उससे ना तो आपको ये डर रहेगा की में अपना घर के खर्चा कैसे सभालो और नहीं इसमें आपको सफल होने में कुछ समय लगने पर आप परेशान होंगे
Network Marketing को पार्ट टाइम करने के लिए
एक बात को ध्यान में रखना होगा कि आप जैसे अपने जीवन में हर रोज बहुत से काम को अपने जरूरत समझ कर करते हैं, ठीक वैसे ही आपको नेटवर्क मार्केटिंग को अपना जरूरत समझ कर करना होगा वैसे नेटवर्क मार्केटिंग को पार्ट टाइम करे या फुल टाइम करें उसमे मेरा आपको राय ये रहेगा की आप इस बिजनेस को शुरू में पार्ट टाइम करे
और जब आपको लगे कि आपके लिए ये बिजनेस ठीक है तो आप फुल टाइम करें बाकी आपकी मर्जी आप इसे पार्ट टाइम करना चाहते हैं या फुल टाइम और हा अगर आप इस बिजनेस को शुरू से ही फुल टाइम करने का प्लान बना रहे हैं तो
आपको में बताना चाहूंगा कि आप फुल टाइम करने से पहले कुछ महीने की जो जरूरत का खर्चा है वो पहले सही अपने पास जमा कर के रखे
ताकि नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में सफल होने में कुछ समय भी लगे
तो आपके गुजरे की खर्चा आपके पास पहले से ही तैयार रहें और अगर आपके पास कुछ महीने गुजरने की खर्चा आपके पास ना हो तो आप इस बिजनेस को फुल टाइम ना करें इसे पार्ट टाइम करे और बाकी टाइम कोई और काम करे जहा से आपकी जरूरत का खर्चा मिलते हैं
तो दोस्तो ये था कुछ खास बातें जिनको आप अच्छी तरह से समझ गए होंगे और आपको जानने को मिला होगा की नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को पार्ट टाइम करना है यह फुल टाइम करना चाहिए
बाकी आगे की Decision आपको खुद लेना है कि आपके लिए क्या सही रहेगा इस बिजनेस को पार्ट टाइम करना या
फुल टाइम करना
और हा नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस से जुड़े बहुत से पोस्ट में पहले ही लिख चुका हूं आप उन्हें भी पड़ सकते हैं लिंक नीचे दिए गए हैं
Read More:
> नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने की 7 टिप्स
> Network Marketing में लोग असफल क्यों हो जाते हैं?
> Network Marketing Fayde Kya hain
> Best Network Marketing नेटवर्क मार्केटिंग के सबसे अच्छे बुक [2021]