Motivational Story In Hindi अपने लिए कुछ कीजिए नहीं तो आपकी बर्बादी की कारण आप खुद होंगे कोई और नहीं, और आपकी बर्बादी का नही उपर वाला जिम्मेदार होंगे, अभी आपके पास वक्त है इसे बेकार न जाने दे नहीं तो आप कभी भी अपने जीवन में कमियाब नहीं बन पाएंगे इस पोस्ट में आपको एक कहानी बताने वाला हूं जिस कहानी से आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा तो चलिए जानते हैं
Table of Contents
- मुझे अपने ऊपर वाले पर पूरा विश्वास है
- बाढ़ का पानी तेज़ी बरते रहा
- इस कहानी से आपको क्या सीखने को मिलता हैं
अपने लिए कुछ कीजिए Motivational Story In Hindi
एक बार एक गांव में बाढ़ आने वाला था जिस कारण उस गांव से सभी लोग अपने जरूरी सामान लेकर दूसरे जगह पर जाने लगा ताकि बड़ से अपनी जरूरी सामान को बचा सके और खुद भी अपना जन बचा सके लेकिन उसी गांव में एक ऐसा आदमी भी था जो उसने साथ जाने से मना कर दिया लोगों ने उन्हें समझाया कि ये बहुत खतरनाक बाढ़ आने वाले हैं और इस गांव में रहने से आप बाढ़ से नहीं बच सकते इससे आपका मौत हो सकता हैं इसलिए आप हमारे साथ इस गांव को छोर कर किसी दूसरे सुरक्षित जगह पर चले फिर बाढ़ खतम होने पर हम फिर से
इस गांव में वापस लौट आयेंगे लेकिन वो आदमी कैसी की बात ना मानी और सबको कहने लगा कि में इस गांव में ही रहूंगा मुझे उपर वाले पर पूरा भरोसा है कि वह मुझे इस बाढ़ से बचा लेगा, उस आदमी ने गांव वालों के बात नहीं सुनी और अपनी मन मानी की ओर उसी गांव में रहने लगा गांव के सभी लोग अपने गांव छोर कर किसी सुरक्षित जगह पर चले गए फिर कुछ समय बाद बाढ़ आने लगा बहुत खतरनाक बाढ़ था और धीरे धीरे खतरनाक रूप ले रहा था पानी का लेवल बहुत तेज़ी बढ़ रहा था ऐसे में उस आदमी को बाढ़ से बचाने के लिए एक जीप आया और उस आदमी को अपने साथ चलने को कहां लेकिन उस आदमी ने उन्हें बताया कि
मुझे अपने ऊपर वाले पर पूरा विश्वास है
और वो मुझे इस बाढ़ से बचा लेगा, उस आदमी ने उनके साथ जिप में जाने से माना कर दिया फिर वो जिप वहा से चला गया। बाढ़ का पानी तेज़ी बढ़ रहा था ऐसे में वो आदमी अपने घर के दूसरी मंजिल पर चला गया और कहने लगा कि मुझे अपने ऊपर वाले पर पूरा भरोसा है कि वह मुझे इस बाढ़ से बचा लेगा और उसके लिए मुझे कही जाने की जरूरत नहीं है।
पानी तेज़ी से बढ़ रहा था ऐसे में उस आदमी को बचाने के लिए एक नांव आया लेकिन उस आदमी ने उनके पास जाने से मना कर दिया और कहने लगा कि मुझे अपने ऊपर वाले पर पूरा विश्वास है उपर वाले मेरी रक्षा जरूर करेंगे और वो मुझे इस बाढ़ से बचा लेगा उनकी बात सुनकर वह नांव वहा से चला गया।
बाढ़ का पानी तेज़ी बरते रहा
ऐसे में उस आदमी के घरका दूसरी मंजिल भी डूब गया और वो आदमी घर की छत पर चला गया ऐसे में उस आदमी की जान बचाने के लिए एक हेलीकॉप्टर आया लेक़िन उस आदमी ने फिर से अपनी वही बात दोहरा दिया की मूझे विशवाश उपर वाले पर और उपर वाले मेरी रक्षा जरूर करेंगे ये सुन कर वो हेलीकॉप्टर भी वहा से चला गया। बाढ़ का पानी तेज़ी बरते रहा ऐसे में उस आदमी की वही पानी में डब कर मौत हो गई, जब वह आदमी मरकर उपर वाले भगवान के पास पहूंचा तो उस आदमी ने भगवान से ग़ुस्से से कहां मुझें आप पर पुरा बिस्वास था, फ़िर आपने मेरी जान क्यों नहीं बचाया ? और मुझे डुबने क्यों दिया ?
भगवान् ने उसको पूछा, तुम्हारे पास जो ज़िप गया था उसे किसने भेजा था? जो नांव आया था तुम्हारा जन बचाने के लिए उसको किसने भेजा था? और जो हेलीकॉप्टर गया था उसे किसने भेजा था? वो आदमी ये सभी बातों को सुनकर समझ चुका था के उससे कितना बड़ा गलती हो गया उपर वाले पर उसका भरोसा था इसीलिए उसके जन बचाने के लिए भगवान ने जिप भेजा, नाव भेजा हेलीकॉप्टर भेजा लेकिन उस आदमी ने अपनी मन मानी की और बदले में उनकी जान चली गई
इस कहानी से आपको क्या सीखने को मिलता हैं
आज आपका जो भी हालत हैं उस हालत को बदलने के लिए उपर वाले ने अपको एक इंसान बनाया अपको 2 आंखे दी अपको दिल और दिमाग दिया अपको हाथ और पैर दिया आपके अंदर ताकत दिया, अपको जीवन में बहुत कुछ करने के लिए समय दिया, लेकिन यह सब किस लिए दिया ? ताकि आप चुप चाप हाथ में हाथ डाल कर बैठे रहें ताकि आप अपने दोस्तों के साथ फालतू समय बर्बाद करे?
ताकि आप अपने फेसबुक में यूट्यूब में फालतू समय बर्बाद करें या इन सभी चीजों को इस्तेमाल करके अपने जीवन में सफल बने ? आज दुनिया में जो भी लोग सफल है क्या उन सभी लोगों के पास जो जीज हैं वो आपके पास नहीं है?
क्या दुनिया की सफल लोगों को उपर वाले दो हाथ की जगह
4 हाथ दिया है? क्या उपर वाले ने सफल लोगों को 4 आंखे दिया है
क्या उपर वाले ने सफल लोगों को 4 पैर दिया है क्या उपर वाले ने सफल लोगों को
Daily 24 घंटे की जगह पर 48 घंटा समय दिया है ?
इन सभी का जवाब हैं नहीं उपर वाले ने
सफल लोगों को जो कुछ भी दिया है
वो अपको भी दिया है
फिर दुनिया में बहुत से लोग सफल हैं और आप क्यों सफल नहीं है?
उसका भी एक ही जवाब हैं
उपर वाले ने सफल लोगों को जो कुछ दिया था
उन्होनें उस चीज को पूरी तरह से इस्तेमाल किया
जिस कारण वो आज सफल हैं और
अपने उन सभी चीजों को इस्तेमाल नहीं किया
जिस कारण से आज तक आप सफल नहीं बने हैं ।
अभी भी समय है कुछ कीजिए समय को फालतू में
बर्बाद मत कीजिए अपने जीवन में सफल होने के लिए
दिन रात मेहनत कीजिए अपना 100% दीजिए
आप जिस भी क्षेत्र में हैं वहा अपको
कमियाबी जरूर मिलेगा,
बस आपको उपर वाले पर भरोसा करके
हाथ में हाथ डाल कर बैठे नहीं रहना है,
अपको उपर वाले पर भरोसा करके अपनी तरफ से
पूरा कोशिश करे इससे उपर वाला आपकी साथ देगा
जिससे आप भी सफल बनेंगे।
अब आप इस कहानी से और इस पोस्ट में मेने जो भी लिखा है
उससे क्या कुछ समझे हैं ये आप जाने में नहीं
लेकिन हा आप इस पोस्ट से जो कुछ भी चीज समझे हैं
वो हमे कमेंट करके जरूर बताएं ।
अपने लिए कुछ कीजिए Motivational Story In Hindi
More:
> ईश्वर जो कुछ भी करता हैं वो अच्छा ही करता हैं
> Mantra For Success सफल होने की तरीका बदलें अपनी सोच
> Avsar Ki Pehchan सफल होने के लिए अवसर की पहचान बहुत जरूरी हैं
Bahut mast post tha sir 😀. Waah
Thank You Very Much Mr.Arvind Kumar
mujhe digital marketing, blogging, business ke field mein interest hai😍😍😍😍,mujhe khud ke upor pura trust hai mai ye kar pawoga😍😎😎