Avsar Ki Pehchan सफल होने के लिए अवसर की पहचान बहुत जरूरी हैं

Avsar Ki Pehchan जीवन की हार मोड़ पर दुनियां की हार काम में सफल होने के लिए अवसर की पहचान होना बहुत जरूरी हैं और अगर हम अवसर को नहीं पहचानेंगे तो हम ना तो अपने जीवन में कामियाब होंगे और नहीं अपने काम में सफल हो सकते हैं इसलिए अवसर की पहचान होना बहुत जरूरी हैं तो चलिए जानते हैं कि कैसे हम अवसर को पहचान सकते हैं

Table of Contents

Avsar Ki Pehchan

एक बार की बात हैं एक आदमी चित्रकार की दुकान पर गया और उसने वहाँ पर एक अजीब से चित्र को देखे,  उस चित्र में चहरा पूरी तरह बालो से ढका हुआ था और पैरोँ की जगह में पंख लगा हुआ था, और दूसरे चित्र में देखा की चित्र की सिर पीछे से गंजा था। वो आदमी हैरान होकर चित्रकार से पूछा – यह किसका चित्र है? चित्रकार ने जवाब दिया कि यह – अवसर का चित्रकार हैं,

उस आदमी ने पूछा – इस चित्र का चहरा बालो से ढका हुआ क्यो है? चित्रकार ने बताया – क्योंकि अक्सर जब अवसर आता है तो मनुष्य उसे पहचानता नही है। 

फिर उस आदमी ने पूछा – इस चित्र के पैरो मे पंख क्यो लगा हुआ है? चित्रकार ने जवाब दिया कि  – वह इसलिये हैं, कि यदि अवसर का उपयोग न हो तो यह तुरंत उड़ जाता है किसी और के पास । 

फिर से उस आदमी ने पूछा – यह दूसरे चित्र मे पीछे से गंजा सिर किसका है ? चित्रकार ने जवाब दिया कि – यह भी अवसर का ही चित्र है। यदि आप अवसर को सामने से ही बालो से पकड़ लेँगे तो वह आपका होगा । 

और अगर आपने उसे जल्द से नहीं पकड़ा थोड़ी देरी से पकड़ने की कोशिश की तो पीछे का गंजा सिर हाथ आयेगा और

अवसर फिसलकर निकल जायेगा किसी और के पास।

वह आदमी इन अवसर की चित्रो का रहस्य जानकर हैरान था, लेकिन अब वह बात समझ चुका था कि अवसर कैसा होता हैं । तो दोस्तो, आपने कई बार बहुत सारे लोगों को यह कहते सुना होगा या खुद भी कभी कहा होगा कि ‘मुझे अवसर ही नही मिला। लेकिन यह अपनी जिम्मेदारी से भागने और खुद की गलती को छुपाने का बस एक बहाना होता हैं। 

असल मे भगवान ने अल्लाह त्याला ने यह ऊपर वाले ने, हमे ढेरो अवसरो के बीच जन्म दिया है, अवसर हमेशा आपके और हमारे सामने से आते जाते रहते है पर आप और हम उसे पहचान नही पाते या पहचानने मे देर कर देते है। 

कई बार तो हम सिर्फ इसलिये चूक जाते है,
क्योकि हम बड़े अवसर के ताक मे रहते हैं,
लेकिन अवसर बड़ा या छोटा नही होता है। 

हमे हर अवसर का भरपूर उपयोग करना चाहिये,
चाहे अवसर छोटा हो यह बड़ा
अवसर को पहचानने के लिए
दूरदर्शिता होनी बोहुत जरुरी है, 

जिसके लिए आप हो सके तो
आपने आपका ज्ञान बढ़ाने के लिए
हमेशा सेल्फ हेल्फ किताबों को पढ़े,
सेल्फ हेल्फ वीडियो को देखे इससे
आपको काफी मदत मिलेगी 

या फिर आप सफल ब्यक्तियो की जीवनी को भी पढ़ सकते है,
अवसर को पहचानिए और शुरू हो जाइये,
यह आपकी जिन्दगी है और
आप सफल बन सकते है,

खाली जरूरत है अवसर को पहचानने की
और साथ में जल्द शुरू करने की नहीं तो
अवसर आपके पास से निकल कर
किसी और के पास चले जायेगा 

Read More:
> तेजी से टीम बनाने की 12 Tips
> नेटवर्क मार्केटिंग के मूल मंत्र
> Top Network Marketing Books
> Team Ko Kaise Lead Kare
> प्लान दिखाने का सही तरीका
> Benefits Of Network Marketing

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top