KRS Multipro Business Plan इनकम प्लान क्या है New 2022

KRS Multipro Business Plan Kya Hai KRS मल्टिप्रो बिजनेस प्लान और इनकम प्लान क्या है इसके बारे में पूरा डिटेल जानकारी शत-शत कंपनी की प्रोफाइल से रिलेटेड कुछ जानकारी आज की इस पोस्ट में आपको मिलने वाले हैं अगर आप KRS Multipro private limited कंपनी की बिजनेस प्लान और मार्केटिंग प्लान को अच्छे से जानना और समझना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें तो चलिए जानते हैं कि KRS मल्टिप्रो की प्रोफाइल, प्लान, और पेआउट सिस्टम कैसा है

सबसे पहली बात K.R.S. मल्टिप्रो एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है जो अपने प्रोडक्ट को डायरेक्ट सेलिंग की बिजनेस मॉडल के हिसाब से मार्केट में सेल करते हैं KRS Multipro को 16 मई 2018 को रजिस्टर किया गया है और 1 जून 2018 से यह कंपनी सुरू हुआ है KRS Multipro Private Limited की हेड ऑफिस फरीदाबाद हरियाणा में स्थित है 

KRS Multipro एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है इसलिए इसमें हर कोई ज्वाइन हो सकते हैं और इसमें काम करके एक अच्छा बेनिफिट ले सकते हैं। KRS Multipro एक डायरेक्ट सेलिंग यानी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है इस कारण इस कंपनी में बहुत सारे अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट मिल जाते हैं, जिनको अपने घर में यूज करके या मार्केट में बेच के एक नेटवर्क बनाकर बहुत ही अच्छा काम किया जा सकता है 

इस कंपनी में इनकम किस तरह से होता हैं उस पर आगे हम बात करेंगे उससे पहले कंपनी की प्रोफाइल को थोड़ा देख लेते हैं

KRS Multipro Company Profile Details

CIN U74999HR2018PTC074094
Company NameKRS MULTIPRO PRIVATE LIMITED
ROC CodeRoC-Delhi
Registration Number074094
Company CategoryCompany limited by Shares
Company SubCategoryNon-govt company
Class of CompanyPrivate
Authorised Capital(Rs)1000000
Paid up Capital(Rs)1000000
Number of Members(Applicable in case of company without Share Capital)0
Date of Incorporation16/05/2018
Registered AddressPLOT NO.2, NEAR VOLKSVAGON SHOWROOM MATHURA ROAD, SECTOR- 31, FARIDABAD FARIDABAD Faridabad HR 121002 IN
MCA MASTER DATA

KRS Multipro कंपनी को KRS Group धरा संचालन किया जाता है। KRS मल्टिप्रो कंपनी के पास बहुत सारे अलग-अलग तरह की सर्टिफिकेट है जैसे कि HALAL सर्टिफिकेट, WHO-GMP सर्टिफिकेट, MCA सर्टिफिकेट, HACCP सर्टिफिकेट, इस तरह से और भी बहुत सारे अलग-अलग तरह के सर्टिफिकेट है कंपनी के पास! 

और अगर बात किया जाए कंपनी की प्रोडक्ट्स की तो कंपनी के पास बहुत सारे अलग-अलग तरह की प्रोडक्ट्स अवेलेबल है जैसे कि पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स, वैलनेस प्रोडक्ट्स, होम केयर प्रोडक्ट, एफएमसीजी के प्रोडक्ट, और एग्रीकल्चर की प्रोडक्ट, 

और साथो साथ कंपनी की प्रोडक्ट्स की जो प्राइस हैं वो उतना हाई भी नहीं है और प्रोडक्ट्स की पैकेजिंग भी बहुत ही अच्छा है।

KRS Multipro Business Plan in Hindi

अब देखते हैं कंपनी की इनकम प्लान को तो यहां पर आपको दो तरह की इनकम देखने को मिलते हैं सबसे पहला रैपिड इनकम प्लान जिसको (Plan A) कहा जाता है और उसके बाद दूसरा इनकम प्लान जेनरेशन इनकम प्लान जिसे (Plan B) कहा जाता है 

जब कोई इस कंपनी में ज्वाइन होता है तो ज्वाइन होने पर उनको कंपनी से प्रोडक्ट खरीदने पर डिस्काउंट प्राइस में प्रोडक्ट मिलते हैं और कंपनी को जो प्रॉफिट जाता है उसे PV या BV कहा जाता है 

कंपनी PV और BV के हिसाब से ही इनकम का डिशट्रूविसन करते हैं 1 BV = Rs.2 Approximately बनता हैं

कंपनी में बिजनेस शुरू करने के लिए आप अपनी पसंद की कोई भी प्रोडक्ट खरीद सकते हैं और बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं जब कोई आप आर्डर खरीदते हैं कंपनी से तो आपको 30% एमआरपी कीमत से छूट मिलता है 

और कंपनी के पास तीन तरह के अलग-अलग जॉइनिंग पैकेज भी अवेलेबल है इन पैसों के बदले में भी आप ज्वाइन कर सकते हैं सबसे पहला जो पैकेज है वह Rs.1600 की हैं जिसमें Matching Income डेली Rs.2500 कैपिंग हैं

कंपनी में दूसरा जो जॉइनिंग पैकेज है वह ₹3200 की है जिसमें प्रत्येक दिन की मैचिंग इनकम की जो लिमिट है वह है ₹5000

तीसरा जो जॉइनिंग पैकेज है वह ₹6400 की और इसने हर रोज ₹10000 मैचिंग इनकम की कैपिंग लगते हैं यानी इस पैकेज से जॉइन होने पर आप डेली ₹10000 मैचिंग इनकम ले सकते हैं

चलिए अब कंपनी की आगे की इनकम प्लान को एक एक करके जन लेते हैं

(Plan A)Rapid Income

1. Retail Profit
2. Direct Income 
3. Matching Income
4. Sponsor Level Income 
5. Life Time Performance Rewards

1. Retail Profit – कंपनी से कोई प्रोडक्ट खरीदने पर आपको एमआरपी प्राइस से 30 परसेंट डिस्काउंट प्राइस में प्रोडक्ट मिलते हैं जिसे आप सेल करके रिटेल प्रॉफिट कमा सकते हैं

2. Direct Income 5% – कंपनी में ज्वाइन होने पर आप जिसको भी ज्वाइन करेंगे डायरेक्ट उन सभी से आपको डीपी पर आए इसका 5% कमीशन मिलता है

3. Matching Income 9% – मैचिंग इनकम में कंपनी का 9%  देते हैं मैचिंग इनकम लेफ्ट साइड और राइट साइड की बिजनेस मैचिंग से बनता हैं और इसमें जो इनकम की कैपिंग सिस्टम है वो में उपर पहले ही बता चुका हूं ज्वाइनिंग पैकेज में

4. Sponsor Level Income 100% लेवल 1 से लेवल 3 तक। जिनको अप खुद कंपनी में ज्वाइन करते हैं वो आपके लेवल 1 में होते हैं और उनका जो मैचिन इनकम उनको मिलता हैं उसका 50% इनकम अपको भी मिलता हैं

फिर वो लोग जिनको ज्वाइन करते हैं वो आपके लेवल 2 में ज्वाइन होते हैं और उनका जो मैचिंग इनकम बनता हैं उनसे अपको 30% इनकम मिलता हैं

फिर वो लोग जिनको ज्वाइन करते हैं वो आपके लेवल 3 में ज्वाइन होते हैं और उनका जितना मैचिंग इनकम बनता हैं उनसे अपको 20% इनकम मिलता हैं

5. Life time Performance Rewards

5 Points : Wrist Watch : EXECUTIVE PIN
20 Points : Executive Bag : SILVER PIN
50 Points : Juicer Mixer : STAR PIN
100 Points : Android Tablet : GOLD PIN
250 Points : Refrigerator : PEARL PIN
750 Points : Bangkok Tour( 30K) : EMERALD PIN
1500 Points : Bike Fund ( 60K) : RUBY PIN
2500 Points : Royal Enfield (90K) : PLATINUM PIN
5000 Points : Car Fund (2 Lac) : RUBY STAR PIN
10000 Points : Car Fund (4.5 Lac) : DIAMOND PIN
20000 Points : Car Fund (10 Lac) : STAR DIAMOND PIN
50000 Points : Car Fund (30 Lac) : ROYAL DIAMOND PIN
100000 Points : Car Fund (60 Lac) : CROWN DIAMOND PIN
200000 Points : House Fund (1 Cr) : AMBASSADOR PIN
500000 Points : House Fund (4 Cr) : ROYAL AMBASSADOR PIN
1000000 Points : House Fund (8 Cr) : BRAND AMBASSADOR PIN

बाकी आगे की जो इनकम प्लान है वो हैं (Plan B)

(Plan B) Generation Income

1. Self Performance Bonus
2. Star Bonus
3. Super Bonus
4. Super Surprise Bonus
5. Leadership Bonus
6. Car Fund 
7. House Fund
8. Generation Mirror

इन सभी इनकम को कैसे दिया जाता हैं वो आप नीचे pdf में देख सकते हैं अगर आप इस कंपनी में ज्वाइन है और काम कर रहे हैं तो ये कंपनी आपके हिसाब से कैसा कंपनी है और इनका प्लान अपको कैसा लगा हमे नीचे कमेंट करके बता सकते हैं।

Read More:
> तेजी से टीम बनाने की Top 12 Tips
> Direct Selling Guidelines 2021
> नेटवर्क मार्केटिंग क्या है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top