Network Marketing नेटवर्क मार्केटिंग सही है लीगल हैं? 

Network Marketing नेटवर्क मार्केटिंग सही है? हर दिन एक ना एक नेटवर्क मार्केटिंग के प्लान लेकर कोई ना कोई आ ही जाता हैं हर समय यूट्यूब में वीडियो देखते हुए नेटवर्क मार्केटिंग की कोई ना कोई वीडियो सामने आ ही जाता हैं आपने रिश्तेदार में अपने दोस्तों में या अपने मोहल्ले में कोई ना कोई नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को करता ही करता हैं 

हर समय सुनने में आता हैं के इस कंपनी में काम करने पर उसे इतना अच्छा इनकम मिल रहा हैं इस नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के ये प्रोडक्ट्स बहुत अच्छा है और कभी कभी सुनने को मिलता हैं के ये कंपनी भाग गया वो कंपनी भाग गया। ऐसे में एक ही सवाल आता हैं कि क्या नेटवर्क मार्केटिंग सही है? लीगल हैं? और ये सवाल सिर्फ 1 – 2 लोगों की नही हैं बल्कि Google में Youtube में हजारों लोग इस सवाल को Search करते हैं और इसका सेही जवाब चाहते हैं इस पोस्ट में हम इसी सवाल का जवाब जानने की कोशिश करेंगे तो चलिए जानते हैं

Table of Contents

क्या नेटवर्क मार्केटिंग सही है?

नेटवर्क मार्केटिंग की अगर बात किया जाए, तो ये सबसे पहले एक बिजनेस मॉडल हैं, और इसके जरिए से प्रोडक्ट्स को सेल क्या जाता हैं और कोई भी अच्छी चीज का बिजनेस करना वो हमेशा सेही होता हैं। इंडिया में 2016 से पहले नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस मॉडल को लेकर भारत सरकार की तरफ से कोई भी Guidelines नहीं था जिस कारण से नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस इंडिया में 2016 से पहले ना तो सेही था और नाही गलत था। 

लेकिन 2016 के बाद भारत सरकार ने डायरेक्ट सेलिंग यानी नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के लिए Direct Selling Guideline जारी किया और धीरे धीरे एक एक करके सभी स्टेट भी अपना अपना नेटवर्क मार्केटिंग गाइडलाइन बनाया। अब नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस इंडिया में एक सेही बिजनेस मॉडल हैं यानी सरकार की तरफ से बनाई गई डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन को अपना कर जो कंपनी और जो लोग काम करते हैं वो सेही हैं और उनके लिए आप कह सकते हैं कि नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस सेही बिजनेस हैं 

लेकिन जो नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी या जो नेटवर्क मार्केटिंग करने वाले लोग भारत सरकार द्वारा बनाई गई डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन को नही अपनाता हैं वो नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस करने वाले कंपनी और लोग कभी भी सेही नही हैं, उनके लिए आप कह सकते हैं कि नेटवर्क मार्केटिंग सेही नही हैं।

नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस बदनाम कैसे हुआ?

जैसा कि ऊपर बताए गए हैं कि नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को लेकर भारत सरकार की तरफ से 2016 से पहले कोई भी गाइडलाइन नहीं था जिस कारण से बहुत सारे लोग नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के नाम पर गलत और money rotation scam प्लान बनाया और लोगों को लालच देकर उनके पास से बहुत सारे पैसे इकट्ठा किया आगे जाकर कंपनी के पास बहुत सारे पैसा आने पर कंपनी बंद हो गया जिस कारण से नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस इंडिया में बदनाम हुआ जिस पर में एक पोस्ट में पूरी जानकारी दिया हूं आप उसे पढ़ कर नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस बदनाम कैसे हुआ जन सकते हैं

नेटवर्क मार्केटिंग क्या हैं

नेटवर्क मार्केटिंग एक बिजनेस मॉडल हैं जिसमे बहुत सारे कंपनी अपने उत्पाद और सर्विस को बिना एडवर्टाइजमेंट किए, बिना होलसेलर को दिए, बिना रिटेलर को दिए प्रोडक्ट्स डायरेक्ट लोगों को बेचा जाए। और लोगों को यह अवसर देता है कि वह कंपनी के प्रोडक्ट को खुद यूज़ करें और उसका फायदा बेनिफिट खुद देखें साथ में अपने दोस्तों को या दूसरे लोगों को कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में बताएं और उनको कंपनी में ज्वाइन करें 

फिर उन लोगों से जो भी कंपनी का प्रोडक्ट सेल होगा
उससे जो भी कंपनी को प्रॉफिट होगा उस प्रॉफिट में से
कुछ परसेंटेज उन सभी में लोगों में बांट दिया जाएगा
जिनकी वजह से कंपनी का प्रोडक्ट सेल हुआ है 
नेटवर्क मार्केटिंग क्या हैं इस बारे में मैंने
अपने इस पोस्ट में जानकारी दिया है
जिसे पढ़कर आप समझ सकते हैं
क्या है नेटवर्क मार्केटिंग क्या है

नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस की फायदे क्या हैं

नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को करने की बहुत सारे फायदे हैं
जिसे अगर में इस पोस्ट में लिखूं तो पोस्ट बहुत बड़ा हो जायेगा
जिस कारण में इस पोस्ट इस बारे में नही लिख रहा हूं
लेकिन मेने अपने एक पोस्ट में जानकारी दिया हूं
कि नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस की फायदे क्या हैं
आप उस पोस्ट को पढ़ कर अच्छे से जन सकते हैं
कि नेटवर्क मार्केटिंग के फायदे क्या हैं

आसा करता हूं अपको अच्छे से जानने को मिला होगा
कि क्या नेटवर्क मार्केटिंग सेही हैं यह नहीं।
यह जानकारी आपको कैसा लगा
नीचे कमेंट करके जरूर बताई 

अगर इस पोस्ट में कुछ और बात को शामिल करना चाहते हैं
तो आप नीचे कॉमेंट में लिख सकते हैं
आपकी बात सही होने पर इस पोस्ट में
जरूर शामिल किया जाएगा।

Read More:
> Direct Selling Best Company कैसे चेक करते हैं
> Network Marketing Me Safal Kaise Ho
> Network Marketing में लोग असफल क्यों हो जाते हैं?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top