MLM Pyramid Scheme Meaning in Hindi डायरेक्ट सेलिंग और पिरामिड स्कीम क्या होता हैं। आज इस पोस्ट के माध्यम से हम जानेंगे कि आखिर डायरेक्ट सेलिंग में और Pyramid Scheme में क्या अंतर होता हैं। बहुत सारे लोगों के मन में यह सवाल है के क्या भारत सरकार की 28 दिवंबर 2021 की डायरेक्ट सेलिंग रूल्स से अब इंडिया में डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस illegal हो गया है ?
इन सभी सवालों की जवाब को आज की इस पोस्ट में आपको मिलने वाले हैं अगर आप इन सभी बातों को जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें, और जानें डायरेक्ट सेलिंग और पिरामिड स्कीम क्या होता हैं। सबसे पहले हम जानते हैं कि डायरेक्ट सेलिंग क्या है और उसके बाद हम जानेंगे कि पिरामिड स्कीम क्या होता है
Table of Contents
- डायरेक्ट सेलिंग क्या हैं What is Direct Selling in Hindi
- Pyramid Scheme पिरामिड स्कीम क्या होता हैं।
- Difference Between Pyramid Scheme:
डायरेक्ट सेलिंग क्या हैं What is Direct Selling in Hindi
Pyramid Scheme vs MLM Direct selling बिजनेस करने का एक जरिया है जहां पर कोई भी कंपनी अपने प्रोडक्ट और सर्विस को डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस मॉडल के जरिए से कंपनी अपने उत्पाद को सीधे ग्राहकों को बेचते हैं इस बिजनेस में जो भी प्रोडक्ट ओर सर्विस बेचा जाता है उसको बेचने के लिए कंपनी होलसेलर सिटी डिस्ट्रीब्यूटर रिटेलर की सहारा नहीं लेते हैं
कंपनी अपना प्रोडक्ट और सर्विस बनाकर डायरेक्ट कस्टमर को सेल करते हैं जिसे आप शॉर्ट में Company to Consumer कह सकते हैं। और डायरेक्ट सेलिंग की सबसे खास बात यह है कि इस बिजनेस को करने के लिए आपको कंपनी को कोई चार्जेस नहीं देना होता है
इसमें आपका जॉइनिंग बिल्कुल फ्री में होता है और ज्वाइन होकर आप कंपनी से अपनी जरूरत की प्रोडक्ट और सर्विस को खरीद सकते हैं जिसके लिए आपको खाली उतना पैसा देना होता है जितने की आपने कंपनी से प्रोडक्ट्स और सर्विस ली है । डायरेक्ट सेलिंग और नेटवर्क मार्केटिंग क्या होता है और भी अच्छे से जानने के लिए आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं लिंक: Mlm full form kya hai और ये कैसे काम करता हैं
Pyramid Scheme पिरामिड स्कीम क्या होता हैं।
अब हम जानते हैं कि नेटवर्क मार्केटिंग में पिरामिड स्कीम क्या होता है । पिरामिड स्कीम का काम होता है मनी रोटेशन टाइप प्लान चलाना, पिरामिड स्कीम में, कंपनी का कोई प्रोडक्ट ओर सर्विस नहीं होता है, वह मनी रोटेशन प्लान चलाते हैं,
पिरामिड स्कीम में पैसे देकर ज्वाइन होना होता है, और लोगों को ज्वाइन करने पर ही पैसा मिलता है, और कुछ पिरामिड कंपनी लोगों को दिखाने के लिए कुछ प्रोडक्ट्स भी लेकर आते हैं,
लेकिन वह प्रोडक्ट कोई काम का नहीं होता है वह अपने बिजनेस में प्रोडक्ट ओर सर्विस इसीलिए लेकर आते हैं, ताकि लोगों को अपने जाल में फंसाया जा सके, और लोगों के लाखों करोड़ों रुपए को इकट्ठा किया जा सके।
डायरेक्ट सेलिंग और Pyramid Scheme के बीच में क्या अंतर होता हैं
Difference Between Direct Selling and Pyramid Scheme
Direct Selling:
1. डायरेक्ट सेलिंग कंपनी का प्रोडक्ट और सर्विस बहुत ही अच्छा क्वालिटी का होता है ताकि लोग उसे एक बार इस्तेमाल करने पर उन्हें अच्छा लगे और वह दुबारा कंपनी से प्रोडक्ट्स खरीदे ।
2. डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस को शुरू करने के लिए कोई भी इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं पड़ता है डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस में फ्री में जॉइनिंग हो जाते हैं, और फ्री में जॉइनिंग होकर कंपनी का कोई भी सामान खरीद कर डिस्काउंट रेट पर इस्तेमाल किया जा सकता है
3. डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस में इनकम तब मिलता है जब कंपनी का कोई प्रोडक्ट या सर्विस बेचा गया हो, यानी प्रोडक्ट या सर्विस को बेचने पर कंपनी को जो प्रॉफिट जाते हैं उस प्रॉफिट से कंपनी लोगों को इनकम देते हैं, मतलब इनकम मिलता है सेलिंग पर ना की जोइनिंग पर।
4. डायरेक्ट सेलिंग कंपनी की प्रोडक्ट बहुत यूनिक प्रोडक्ट होते हैं, जैसी लोगों का जरूरत होते हैं उसी हिसाब से कंपनी का प्रोडक्ट होता है।
Difference Between Pyramid Scheme:
1. Pyramid Scheme कंपनी में कोई प्रोडक्ट्स नही होता हैं, और अगर प्रोडक्ट्स होता भी है तो सिर्फ नाम की प्रोडक्ट्स होते हैं, जो की यूज करके की लायक नहीं होता । वह खाली प्रोडक्ट लोग को दिखाने के लिए रखते हैं कि हम लीगल है हालांकि वह लीगल नहीं होता है
2. Pyramid Scheme कंपनी में सिर्फ लोगों को जॉइनिंग कराने पर ही पैसा मिलता है, Repurchase सिस्टम कंपनी में नहीं होता है, और अगर परचेज सिस्टम कंपनी रखे भी है तो भी कोई Repurchase सिस्टम को इस्तेमाल नहीं करते हैं, क्योंकि कंपनी का प्रोडक्ट खाली नाम की रहेंगे तो लोग उस प्रोडक्ट को खरीद कर क्या करेगा।
3. Pyramid Scheme में कंपनी पैसा को रोटेशन करके लोगों को इनकम देते हैं और जब कंपनी में नया जॉइनिंग आना बंद हो जाता है तो कंपनी रोटेशन भी नहीं कर पाते हैं और कंपनी बंद हो जाते हैं।
क्या Amway, Vestige, Forever, Harbalife, जैसे प्रोडक्ट्स बेस कंपनी इलीगल हैं?
इंडिया में डायरेक्ट सेलिंग कंपनी बहुत सारे हैं जो भारत सरकार के डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइंस के हिसाब से काम करते हैं और जो कंपनी लोगों को प्रोडक्ट ओर सर्विस बेचने के बदले में प्रॉफिट देते हैं
साथ में इन कंपनी की प्रोडक्ट ओर सर्विस बहुत ही अच्छे गुणों वाले हैं, यह सभी कंपनी लीगल है और यह सभी कंपनी पिरामिड स्कीम में नहीं आते हैं 28 दिसंबर 2021 की डायरेक्ट सेलिंग रूल्स क्या है उसका पीडीएफ और डिटेल जानकारी
आप मेरे दूसरे पोस्ट में पड़ सकते हैं उसका लिंक: Direct Selling Guidelines 2021 नए नियम PDF
यह भी पढ़े:
> नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने के तरीके
> नेटवर्क मार्केटिंग क्या है नेटवर्क मार्केटिंग क्यों करें
> MLM की Future क्या हैं