नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने की टिप्स MLM Success 7 Secrets Points जिन्हे आपना कर Network Marketing में जल्द कामियाब बन सकते हैं, किसी ने खूब कहां है, पैसे से आप अपना भविष्य नहीं खरीद सकते हैं, परंतु अपने Skill से बेहतर भविष्य जरूर बना सकते हैं दुनिया के किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले चाहे वह पार्ट टाइम हो या फुल टाइम अधिक पूंजी की जरूरत होती है
लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को बिना किसी बड़े पूंजी के आप शुरू कर सकते हैं परंतु इस बिजनेस में कामयाब होने के लिए 7 पॉइंट आपमें होना जरूरी हैं जो लाखों से अधिक महत्वपूर्ण है अगर आप वाकई में डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस में सफल होना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा लास्ट तक जरूर पढ़िएगा ये पोस्ट आपको नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने में बहुत मदद करेगी
Table of Contents
- नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने की पहला पॉइंट
- No.3 साहस Courage
- No.4 Ambition महत्वाकांक्षा
- 5, Believe विश्वास
- 6, Heart And Soul यानी दिल और आत्मा
- 7, Personality
नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने की पहला पॉइंट
Tips No.1 – समय Time
किसी ने खूब कहा है पानी को बर्फ बनने में समय लगता है सूरज को निकलने में वक्त लगता हैं, थोड़ा धीरज रख, थोड़ा और जोर लगाता रह किस्मत के जंग लगे दरवाज़े को खुलने में वक्त लगता हैं Network Marketing बिजनेस में समय का इन्वेस्टमेन बहुत तगड़ा Return देता हैं जिसे हम एक उदहारण के मध्यम से समझते हैं
Example:
अगर आप अनाज की खेती करते हैं तो हो सकता हैं 3 से 4 महीने में अनाज पैदावर दे दें जिसका मतलब जल्द Return मिल जायेगा फिर से अनाज लगाना पड़ेगा दुबारा अनाज पाने के लिए
और अगर आप आम का यह नारियल का बाग लगाएंगे तो हो सकता हैं उस बाग का फल आने में 3 से 4 साल का समय लग जाएं लेकिन एक बार फल आना शुरू हो जाए तो 3 से 4 पीढ़ी फल खाते और बेचते रह जाएगी, एक बार फल आने के बाद दुबारा बाग लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी पीढ़ी दर पीढ़ी फल खाते रह जाएगी
नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस भी आम यह नारियल की पेड़ की तरह ही हैं जिसमे एक बार समय देने पर बहुत बड़ा Return देता हैं, परंतु सिर्फ समय देने से आप इस बिजनेस में कामियाब नही हो सकते हैं समय के साथ साथ जो दूसरा जरूरी बात हैं वो हैं
नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने की दूसरा पॉइंट
No.2 Determination दृढ़ संकल्प,
विकल्प बहुत से मिलेंगे मार्ग भटकाने के लिए मगर संकल्प एक ही रखना मंजिल तक जाने के लिए, हा दोस्त नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में सबसे ज्यादा Rejection मिलता हैं लोग आपको बोलेंगे की तुजसे नहीं होगा तू बर्बाद हो जाएगा और यहातक आपके सबसे करीबी आपके घरवाले आपके दोस्त आपके रिशतेदार आपको कहेंगे कि तू जिस काम को कर रहा हैं तू उसको छोड़ दें, उसमें तू कामियब नहीं हो सकता,
परंतु अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में कामियाब होना चाहते हैं तो लोगों की बातों को परवाह ना करते हुए निरन्तर अपने काम को फोकस के साथ दृढ़ संकल्प के साथ करते रहें तो सफलता आपके कदमों में होगी, दृढ़ संकल्प के बाद अगला जो महत्पूर्ण कदम हैं वो हैं साहस
No.3 साहस Courage
साहस पूंजी से भी अधिक मूल्यवान है, जो तूफानों में पलते जा रहे हैं वही दुनिया बदलते जा रहे हैं, परेशानी के समय में अक्सर लोग टूट जाते हैं और अपना धौरे खो देते हैं लेकिन इस समय इंसान को चाहिए कि विवेक और साहस से काम ले,
चाणक्य ने कहा था:
इंसान की साहस ऐसा चीज है जो हर समस्या को हरा सकता हैं,
एक छोटी सी कहानी से इसे समझते हैं – किसी जंगल में एक गधे रहता था और वो गधे जंगल में खास खा रहा था अचानक वहां एक बाघ आता हैं और वोह बाघ सोचता है कि क्यों ना आज इस गधे का शिकार क्या जाएं ये गधे बहुत तंदुरुस्त हैं
MLM Success 7 Secrets Points
इसका मांस खाकर मजा आजाएगा, ऐही सोच कर वो बाघ गधे के पास जाता हैं और गधे से कहता है कि तेरा दिन अब गए आज में तुझे खाने जा रहा हूं, अचानक गधा हक्का बक्का रह जाता हैं और पूरी तरह घबराह जाता हैं फिरभी वोह साहस नहीं छोड़ता फिर कुछ सोच समझ कर बाघ से कहता हैं
आपका सुआगत हैं श्रीमान मुझे आप बेसाक खा लीजिए लेकिन मेरा एक आखरी इच्छा है उसे जरूर पूरा कर दीजिए बाघ प्रसन्न होते हुए कहा बता तेरी क्या इच्छा है गधा लांगराते हुए कहा महाराज कल के दिन मेरे पिछले पैर में कांटा फंस गया था और अगर आप उसे निकाल देंगे तो बहुत मेहरबानी होगी
बाघ ने मुस्कुराते हुए कहा इतनी सी बात मैं अभी निकल देता हूं और बाघ जैसे ही उस गधे की पैर से कांटा निकालने के लिए गया गधे ने अपनी पूरी ताकत लगाकर दुलाती मारी जिससे बाघ चित हो गया और गधा वहासे भाग निकला
इस कहानी से क्या सीख मिलती है? इस नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में भी बाघ रूपी नेगेटिव लोग मिलेंगे जो आपको रिजेक्शन देंगे लेकिन आपने साहस से काम लिया तो सफलता आपके कदम चूमेगी, अगला पॉइंट है
No.4 Ambition महत्वाकांक्षा
महत्वाकांक्षा क्या होते हैं जब आपकी कोई इच्छा इतनी बड़ी हो जाएगी की इससे मिलने वाले सफलता भी बहुत बड़ी हो तो ऐसी बड़ी इच्छा बिग डिजायर को ही महत्वाकांक्षा कहते हैं
नेटवर्क मार्केटिंग में कामयाब होने के लिए महत्वाकांक्षा होना बहुत जरूरी हैं किसी ने खूब कहा है छोटी-छोटी इच्छाएं हमारी जिंदगी की वजह नहीं बन सकती हमारे एंबिशन ही हमें जीवन की असली वजह दे पता है जब ठोकर लगता है तो हमारा महत्वाकांक्षा ही हमें उठाते हैं सपनों को बड़ा रखिए अगला है faith
5, Believe विश्वास
दुनिया में विश्वास की कोई मुकाबला नहीं है जब एक बाप अपने बेटे को ऊपर हवा में उछाल ता है तो उस बेटे को अपने बाप पर पूरा विश्वास होता है कि मेरे पिता मुझे गिरने नहीं देंगे विश्वास दुनिया की सबसे बड़ी चीज है
आप जिस ऊपर वाले को मानते हैं वह आपके विश्वास की वजह से ही हैं विश्वास ही ऐसी चीज है जो पत्थर को भी भगवान बना देते हैं तो आपको नेटवर्क मार्केटिंग में क्यों कामयाब नहीं बना सकती
नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में कामयाब होने के लिए आपको अपने आप लाइन पर अपने कंपनी पर अपने प्रोडक्ट पर अपने कंपनी के बनाए हुए सिस्टम पर भरोसा होना चाहिए कि मैं जिस कंपनी में काम कर रहा हूं वो दुनिया की बेस्ट कंपनी है और मैं इस कंपनी में कामयाब हूंगा डायरेक्ट सेलिंग हमारी जिंदगी में जादुई बदलाव ला सकते हैं तो आप कामयाब हो जाएंगे और विश्वास के बाद जो अगला कदम आता है वह आता है
6, Heart And Soul यानी दिल और आत्मा
Powerful Statment हाथ और पांव से काम करोगे तो कामयाब हो जाओगे और अगर दिल और दिमाग से काम करोगे तो इतिहास रच दोगे Heart और soul करोड़ से अधिक मूल्यवान है
अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को दिल से करते हैं तो लोग आपकी बात में रुचि लेते हैं लोग आप पर भरोसा रखता है और वह आपके साथ ज्वाइन होकर काम शुरू करते हैं आप भी सफल बनते हैं और उनको भी सफल बनाते हैं जिन्होंने आपके साथ काम की शुरुआत क्या है
नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में कामयाब होने के लिए
जो अगला चीज है वह है आपकी पर्सनालिटी
7, Personality
जो दिखता है वही बिकता है और यह सिर्फ नेटवर्क मार्केटिंग में ही नहीं दुनिया के हर काम में होता है अगर आप किताब खरीदने जाएंगे तो आप कैसा किताब खरीदना पसंद करेंगे जिसका कवर और टाइटल दमदार हो
Shopping mall में जाते हैं तो आप कौन सा कपड़ा खरीदना पसंद करेंगे जो सबसे ज्यादा अट्रैक्टिव करते ही उसी तरह नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में हमारा व्यक्तित्व बहुत मायने रखता है
सिर्फ एक्सटर्नल ही नहीं इंटरनल भी व्यक्तित्व बहुत मजबूत होना चाहिए आपकी ड्रेस कोड के साथ साथ आपकी बातचीत करने का तरीका लोगों से रिलेशन बनाने की तरीका नेटवर्क मार्केटिंग में कामयाबी का मूल मंत्र है पर्सनालिटी हमारी कामयाबी में बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं
Read More:
> तेजी से टीम बनाने की 12 Tips Network Marketing success Tips
> नेटवर्क मार्केटिंग के मूल मंत्र
> Top Network Marketing Books in Hindi
> Team Ko Kaise Lead Kare
> प्लान दिखाने का सही तरीका
> Benefits Of Network Marketing In Hindi