Team Ko Kaise Lead Kare टीम को कैसे संभाले – Role Of Team Leader

Team Ko Kaise Lead Kare, Role Of Team Leader In Hindi, Importance Of Leadership In Hindi, Best Leadership Qualities In Hindi, How To Guide Team Members, Team Ko Kaise Sambhale

Best Leadership Qualities अपने टीम को कैसे संभाले अगर आप जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को जरूर पड़े इस पोस्ट के अंदर बताए गए बातों को अच्छे से समझे और उस पर मेहनत करे फिर आपको 100% Results देखने को मिलेगी चलिए जानते हैं टीम को कैसे संभाले Team Ko Kaise Lead Kare तेजी से टीम बनाने की 12 Tips Network Marketing success Tips

Table of Contents

Team Ko Kaise Lead Kare टीम को कैसे संभाले

Team Ko Kaise Lead Kare
Team Ko Kaise Lead Kare

Importance Of Leadership In Hindi टीम को संभालना एक अलग तरह का कला होता है और इस कला को सीखके बिकसित किया जा सकता है, कुछ लोगों का कहना है की लीडर जन्मजात होता है लेकिन ये गलत बत हैं, लीडरशिप का गुण हर कोई सीखके अपने अन्दर बिकसीत कर सकता है हां लेकिन इसमें कुछ समय लग सकता है, ओर हमें सीखते हुए कुछ असफलताओ का सामना भी करना पर सकता है, बहुत कुछ सीखने की जरुरत होती है और इसके साथ साथ समय का तजुर्बा भी जरुरी है

फिर भी इंसान अगर इस गुण को सीखने के लिए तैयार हो जाए और अपने आपको बदलने के लिए तैयार हो जाए तो वह कर सकता है आपको भी थोड़ा बदलना होगा तभी आप एक अच्छा लीडर बन पाएंगे

नेटवर्क मार्केटिंग में कुछ लोग जमाझते है की उनके टीम में दस, बीस, पचास या शो लोगो की टीम बन गयी तो वो लीडर बन गया है

लोगो को बोलता रहता है की में 10, 20, 50, 100, 200 लोगो का लीडर हु मेरे ऑनलाइन कोर्स को करने के लिए हजारो लोगो का मेसेज और टेलीफ़ोन आता है और बोलते है की में लीडर हु मेरे अन्दर 200 की टीम है

जब में पूछता हु कितने लोग काम करते है? तब हसके बोलते हे सर सिर्फ 5 लोग 10 लोग 20 लोग ही काम करते है यह उसकी गलत फहमी है

अगर वो एक अच्छा लीडर होता तो उसके टीम के सभी लोग काम करते या फिर कम से कम लोग उसे छोड़के जाते यह आपके साथ भी होता होगा की ज्वाइन तो बहुत सारे हुए लेकिन काम कोई नहीं कर रहा है

How To Guide Team Members

या फिर टीम है लेकिन कोई बात नहीं सुन रहे है जब जी चाहे करते है, जब जी नहीं चाहे तब नहीं करते अगर ऐसा हो रहा है तो आपको यह मानना पड़ेगा की आपके अंदर लीडरशिप क्वालिटी की कमी है लोग आपको लीडर नही मान रहे है, कभी भी जबरदस्ती लीडर बनने की कौशिश मत कीजिए, इसे प्रभुत्व का भाव कहते है हमेशा अपने आपको लीडर मानना और लोगो को आर्डर देना, खुद तो कुछ नहीं करते लेकिन दुसरो से करवाना चाहते है, यह अहंकार के कारण पैदा होता है अहंकार को त्याग कीजिए नहीं तो जिन्दगी ऐसी ही रहने वाली है

में आपको इस अहंकार को अपने जीवन से मिटाने का सबसे आसान रास्ता बता रहा हु आप हर रोज रात में शोते समय ऊपर की तरफ देखकर अपने मालिक से प्रार्थना करे और कहे “हे मेरे मालिक जाने और अनजाने में मेरे अन्दर अहंकार को मत दीजियेगा, हे मेरे मालिक मुझपर कृपा करे” बस यह बात हर दिन रातमें शोते समय बोलना है और शो जाना है देखिएगा आपके जीवन में परिवर्तन आना शुरू हो जायेगा 

अगर आपके टीम का कोई सदस्य आपकी बात नहीं मान रहा है तो यह उसकी गलती नहीं है आपके पास उसे समझाने के लिए पर्याप्त गुण नहीं है जिसका मतलब आपको खुदको सुधारने और बदलने में समय लगना होगा आपको खुद के अंदर कुछ जरूरी गुण को लाना होगा जिससे लोग आपकी बात सुने और आपके टीम आपके साथ काम करें

एक अछे लीडर के पास क्या क्या गुण जरुर होना चाहिए उसे जाने और अपने जीवन में उतरे इससे आप एक अच्छा लीडर बन जाएंगे साथ में आप आपने टीम को भी संभाल सकेंगे

Team Ko Kaise Lead Kare अच्छे लीडर के पास क्या क्या गुण होना चाहिए

Best Leadership Qualities In Hindi

1.  एक सही लीडर हमेशा अर्डार देने से पहले खुद करके दिखाता है,
एक सही लीडर बनने के लिए सबसे पहले टीम को ऑर्डर नहीं देना है बल्कि पहले खुद करके दिखने हैं

2.   लीडर अहंकार मुक्त होता है,
अपने अंदर अहंकार नहीं रखना है अहंकार बोहोत बुरी बीमारी हैं और इस बीमारी में रहते हुए आप एक सही लीडर नहीं बन सकते हैं इसलिए अपने अंदर से अहंकार को निकालना होगा

3.   लीडर एक साथ चलता है और मिलकर काम करता है,
आपको अपने टीम के साथ साथ आगे बढ़ते जाना है मिल कर काम करना हैं जब आप टीम के साथ मिलकर काम करेंगे तो लोग आपकी बात सुनेंगे और आपके साथ काम करेंगे 

4.   लीडर लोगो को प्रोत्साहन देता है,
ये गुण भी आपको अपने अंदर लाना होगा अपने टीम को आगे बढ़ने के लिए और एक लीडर बनने के लिए टीम के लोगो को प्रोत्साहन देना होगा

5.   लीडर हमेशा पॉजिटिव बाते करता है,
लीडर बनने के लिए टीम की लोगों से पॉजिटिव बात करना होगा कोई भी नेगेटिव बातों का जवाब पॉजिटिव बातों से देना होगा

6.   लीडर हमेशा सीखने की इच्छा रखता है,
एक लीडर की अंदर सभी तरह की नए नए जानकारी होना चाहिए जिसके लिए लीडर को हमेशा सीखते रहना चाहिए

7.   सच्चा लीडर इमानदार होता है,
एक सही और अच्छा लीडर बनने के लिए
आपको अपने अंदर ईमानदारी को भी लाना होगा
अपने फायदे के लिए टीम के साथ बेयमनी नहीं करना है

8.   लीडर के पास दूरदर्शिता होती है,
आपको हमेशा आगे की सोचना होगा
आगे की प्लैनिंग करना होगा आगे बढ़ना होगा 

Role Of Team Leader In Hindi लीडर साहसी होता है

9.   लीडर साहसी होता है,
एक सही टीम लीडर बनने के लिए आपको
साहसी बनना होगा कोई भी परेशानी आए
उसे पूरी साहस के साथ ठीक करना होगा
एक लीडर हमेशा साहसी होता हैं

10. लीडर दयालु होता है,
आपको लीडर बनने के लिए दयालु होना होगा कंजूस नहीं,
एक दयालु इंसान को सभी पसंद करता हैं
लेकिन एक कंजूस इंसान को कोई पसंद नहीं करता
और कंजूस से कोई दोस्ती भी नहीं करता
और लीडर ऐसा होना चाहिए जिसे सब पसंद करता हो
इसलिए दयालु बनना होगा कंजूस नहीं

11. लीडर हमेशा प्लान के साथ चलते है,
एक लीडर काम को कैसे करना हैं
टीम को सफल कैसे बनना हैं
उसकी प्लैनिंग पहले करता हैं
आपको भी एक लीडर बनने के लिए हमेशा
प्लान के साथ आगे बढ़ना होगा 

Team Ko Kaise Lead Kare उपर बताए गए 11 प्वाइंट को
आपको सीखना होगा और अपने अंदर
लाना होगा जिससे आप अपने टीम को
सही से संभाल पाएंगे और एक लीडर बन पाएंगे 

लेकिन कोई भी सही चीज को सही से करने के लिए
सीखना और बार बार प्रैक्टिस करना होगा 

Team Ko Kaise Lead Kare 11 प्वाइंट को अच्छे से समझे
और अपने अंदर अपनाए फिर आप
अपने टीम को सही से संभाल पाएंगे
और एक अच्छा लीडर बन पाएंगे इन
सबको सीखे और अपने जीवन में उतारे

1 thought on “Team Ko Kaise Lead Kare टीम को कैसे संभाले – Role Of Team Leader”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top