Motivational Life Story in Hindi आपकी कीमत क्या हैं पहचाने, आपकी कीमत क्या हैं? जब हम अपने जीवन में कुछ करने की कोशिश करते हैं तो हम फेल का सामना करते हैं और कई बार तो हम कुछ करते ही नहीं है यह सोच कर के हमसे नहीं हो पाएगा और हम कुछ करते ही नहीं है लेकिन एक बात जो आपको जानना और समझना जरूरी हैं वो बात अपको में इस पोस्ट में बता रहा हूं जो आपके लिए बहुत जरूरी हैं और हा पोस्ट को पूरा पड़ना नहीं तो आप इस पोस्ट से कुछ भी हासिल नहीं कर पाएंगे।
Table of Contents
Motivational Life Story in Hindi आपकी कीमत क्या हैं पहचाने
एक बार एक स्कूल में टीचर बच्चों को पढ़ा रहे थे, और टीचर ने सोचा के बच्चे को क्यों ना उनकी ताकत समझाया जाए, ये सोच कर उन्होंने अपने जेब से ₹100 का नोट निकाला और बच्चों से कहा कि बच्चों ये कितने रुपए का नोट है, तो बच्चों ने जवाब दिया कि टीचर यह तो ₹100 की नोट है, फिर टीचर ने नोट को दिखाकर बच्चों से पूछा कि बच्चों आप में से कौन इस नोट को लेना चाहेंगे तो सभी बच्चे हाथ उपर कर दिया मुझे चाहिए मुझे चाहिए,
उसके बाद उस टीचर ने ₹100 की नोट को अपने दोनों हाथो में बंद करके बुरी तरह मसल दिया जिससे वह नोट बुरी तरह से कुचल सा गया, उसके बाद टीचर ने फिर सभी बच्चों को नोट दिखाया और कहा कि बच्चों अब तो यह नोट कुचल सा गया है अब तुम मैं से कौन हैं जो इस ₹100 की नोट को लेना चाहेगा ?
इस बार भी सभी बच्चों अपने अपने हाथ उपर उठा दिया, की मुझे चाहिए मुझे चाहिए, ये सुनने के बाद उस टीचर ने ₹100 का नोट को जमीन पर फेंका और अपने जूते से बुरी तरह कुचल दिया, उसके बाद टीचर ने नोट को अपने हाथों से उठाकर बच्चों को दिखाया और पूछा कि बच्चों अब इस नोट को कौन लेना चाहेगा ?
यह भी पड़े: Motivational Story Of Your Life For You In Hindi
मोटिवेशनल स्टोरी इन हिंदी Short
पहले की तरह सभी बच्चों ने फिर से अपने अपने हाथ उपर उठा दिया, की मुझे चाहिए मुझे चाहिए, उसके बाद टीचर ने बच्चों से कहा बच्चों आज तुम सबने बहुत बड़ी पढ़ाई की है, के ये 100 रुपये का नोट था, जब मैंने इसे हाथ से कुचला तो ये नोट कुचल गया लेकिन इसकी कीमत 100 रुपये ही रही, इसके बाद जब मैंने इसे जूते से मसला तो ये नोट गन्दा हो गया फिर भी इसकी कीमत ₹100 का ₹100 रुपये ही रही, ठीक वैसे ही
आपका जो कीमत है और आपका जो काबिलियत है
वो हमेशा वही रहती है, आपके ऊपर चाहे
कितनी भी मुश्किलें आ जाएँ,
चाहें जितनी मुसीबतों की धूल आपके ऊपर गिरे जाएं
लेकिन आपको अपनी कीमत नहीं गंवानी है,
आप कल भी बेहतर थे और आज भी बेहतर हैं।
अपको बस इसे अच्छे से समझना चाहिए
और अपनी कीमत को पहचान लेना चाहिए और
अपनी जीवन में सफल होने की और अपने जीवन में
कुछ खास करने की कोशिश करते रहना है
चाहे आज जो भी हालत हो आपका उसे ना देख कर
अपनी कीमत को पहचान कर बस आगे बढ़ते जाते रहना है
यह भी पड़े:
The Secret Of Success सफलता की कुंजी – हमेशा ध्यान में रखें
Avsar Ki Pehchan सफल होने के लिए अवसर की पहचान बहुत जरूरी हैं