Network Marketing Books And Best Books For Network Marketing
इस पोस्ट के अंदर बहुत ही खास खास नेटवर्क मार्केटिंग Books के बारे में बताने वाला हूं,
जिन बुक को पढ़कर आप अपने नेटवर्किंग के कैरियर में सफल हो सकते हैं,
नेटवर्क मार्केटिंग के अंदर आने वाले तमाम परेशानी का सामना कर सकते हैं,
नेटवर्क मार्केटिंग के अंदर हर तरह के मौके का फायदा सही समय पर ले सकते हैं,
यह सभी बुक्स मार्केट में सबसे ज्यादा पसंदीदा बुक हैं
ये Network Marketing की सबसे अच्छे बुक जिनको पढ़कर और अपने लाइफ में अपना कर
नेटवर्क मार्केटिंग के अंदर हजारों लाखों लोग अपनी लाइफ को कामयाबी बन चुके हैं
और सफल बन चुके हैं अगर आप भी नेटवर्क मार्केटिंग के अंदर
काम्या बनना चाहते हैं और नेटवर्क मार्केटिंग को
अपना कैरियर बनाना चाहते हैं नेटवर्क मार्केटिंग की टॉप लीडर बनना चाहते हैं
तो आपको भी नेटवर्क मार्केटिंग की गहराई के बारे में जानने की बहुत ज्यादा जरूरत है
तो चलिए जानते हैं नेटवर्क मार्केटिंग की सबसे बेस्ट बुक कौन-कौन से हैं
Table of Contents
Top 15 Network Marketing Books 2021
- 1. Network Marketing – Kya Hai? Badnam Kyun? Karni Kyun Chahiye ? By Sumeet Chauhan
Best Network Marketing Books
इस किताब को पढ़ने के बाद आप शिक्षित और सरल तरीके से नेटवर्क मार्केटिंग,
इस की ताकत, इसकी बदनामी के कारण और इसकी अच्छाइयों के बारे में लोगों को बता पाएंगे।
नेटवर्क मार्केटिंग में शिक्षा की सबसे ज़्यादा ज़रूरत है और वही इस किताब में आपको मिलेगी।
आपको प्लान देने का सही तरीका पता चलेगा जिससे आपको नेटवर्क मार्केटिंग में आगे बढ़ने में
बहुत मदद मिलेगी। साथ ही इसमें आपको मिलेगी भारत सरकार द्वारा जारी की गयी
डायरेक्ट सेलिंग की गाइड लाइन्स और उनका स्पष्टीकरण
- 2. ACHIEVE MORE, SUCCEED FASTER – HINDI By Deepak Bajaj
ACHIEVE MORE, SUCCEED FASTER का हिंदी अनुवाद
दीपक बजाज इस पुस्तक स्पष्ट रूप से बताया गया है कि
कैसे डायरेक्ट सेलिंग ने लाखों को एक आदर्श जीवन के 31 गुणों का आनंद लेने के लिए सशक्त बनाया है।
यह पुस्तक ऐसे विचारों, कौशल, उपायों और समाधानों से पूर्ण है जो आपको अपने सपनों के जीवन का
निर्माण करने के लिए जागृत, प्रेरित और सशक्त करेंगे। आप ऐसे तरीके जानेंगे जिन्हें आप अपने जीवन में
सफलता हासिल करने तथा ज़िन्दगी की गुणवक्ता सुधारने के लिए तुरंत लागू कर सकते हैं।
इसमें आपके सपनों के जीवन की और तेज़ी से आगे बढ़ने के लिए सफलता के सटीक उपाय दिए गए हैं।
साथ ही, लम्बे समय में अर्जित ज्ञान को ऐसे प्रस्तुत किया गया है जिसे आप आसानी से समझ सकते हैं
और सरलता से लागू कर सकते हैं। इस पुस्तक के माध्यम से: वित्तीय स्वतंत्रता का सृजन करें
अपने सपने पूरे करने के लिए 5 स्तरों वाला मास्टर प्लान विकसित करें स्थायी प्रसन्नता और
संतुष्टि का आनंद लें जो आप पसंद करते हैं उसे करते हुए लाखों कमाएँ
दूसरों को उनके सपने पूरे करने में मदद करें
- 3. Bechana Seekho aur Safal Bano (Hindi) By Shiv Khera
Bechana Seekho aur Safal Bano
इस बुक के जरिए हमें ये मैसेज मिलता है की हर वक्त हमें तैयार रहना है पूरी तरह से बेस्ट और
सही परफॉरमेंस देने के लिए फिर चाहे वो रिस्ते हो बिज़नेस हो या कुछ भी जिस तरह फिल्मों में
हीरो से अच्छी उम्मीद की जाती है खिलाडी से मैच में उम्मीद की जाती है उसी तरह सामने वाला आपसे उम्मीद रखता है
और उसे उम्मीद से ज्यादा दीजिए जिसके लिए हमेशा तैयार रहें “बेचना सीखो” बेचने की कला
अमीर बनने की पहली स्टेप होती है और आपको यह बुक एक सेल्समेन कोआगे बढ़ने की
Secret बताती हैं Network Marketing में सफल होने के लिए
इस Books को जरूर पढ़े
- 4. 45 Second Mein Presentation Kaise De By Don Faila
नेटवर्क निर्माण प्रक्रियाओं में, विशेष रूप से MLM या मल्टी लेवल मार्केटिंग सिस्टम में, अपनी बात को
एक गूढ़ और संक्षिप्त तरीके से रखने में सक्षम होने की आवश्यकता है।
45 Second Mein Presentation Kaise De ये किताब आपको वास्तव में
ऐसा करने में मदद करती है। इस पुस्तक के लेखक Don Failla,
जिन्होंने अपनी पत्नी, नैन्सी फिला के साथ मिलकर
घर पर व्यवसाय स्थापित करने की अवधारणा को पेश करके
कई लोगों को अपनी जीवन बदलने में मदद की।
- 5. Business School By Robert T. Kiyosaki
- 6. Sawal Hi Jawab Hai By Allan Pease
नेटवर्क मार्केटिंग व्यवसाय में सफल होने की सरल तकनीकें और अचूक नुस्खे बताने वाली पुस्तक ।
नेटवर्क मार्केटिंग में हाँ तक पहुँचने के मंत्र ! नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़े हर व्यक्ति के लिए
बेहद लाभकारी है यह पुस्तक। यह पुस्तक सिखाती है कि किसी भी प्रश्न की
सहायता से प्रत्येक प्रश्न का उत्तर कैसे दिया जाए। लेखक ने व्यावहारिक रूप से उन
सवालों के जवाब दिए हैं जो ग्राहक आमतौर पर करते हैं। यदि आप नेटवर्क मार्केटिंग /
सेलिंग / मार्केटिंग पेशे में हैं, तो तुम्हें इसे पढ़ने की बहुत ज्यादा आवश्यकता है
- 7. Jeetna Hai to Jid Karo By S. Hundiwalan
Jeetna Hai to Jid Karo
यह वास्तव में अच्छी किताब है यह जीवन बदलने वाली पुस्तक है इसलिए मैं सभी को
इस पुस्तक को पढ़ने की सलाह देता हूं, यह Books आपकी सोच को बदल सकता है
और यह आपकी वित्तीय सोच को सुधारने में बहुत मदद करता है। गरीब और
मध्यम वर्ग को अपने जीवन और स्थिति के विकास के लिए और दुनिया के
सबसे अमीर आदमी बनने के लिए यह महान आइडिया आपकी की
मदद करता है और आपकी सोच को बदलता है।
- 8. Badi Soch Ka Bada Jadoo by David Schwartz
इसमें बताए गए सिद्धांतों की बदौलत
लाखों-करोड़ों लोग सफल और दौलतमंद बने हैं।
आपका लक्ष्य चाहे बेहतर नौकरी पाना हो
या अमीर बनना हो, यह पुस्तक आपको असल जिंदगी में
काम आने वाले तमाम व्यावहारिक और अचूक तरीक़े बताती है।
- 9. Aap Bhi Leader Ban Sakte Hain By Dale Carnegie
Aap Bhi Leader Ban Sakte Hain
यह किताब अपने पाठक को खुद में निवेश करना सिखाती है।
इसमें बताया गया है कि रचनात्मकता और जोश के साथ
लोक व्यवहार के सिध्दांतो का पालन करके कोई भी व्यक्ति
लीडर बन सकता है और सफलता हासिल कर सकता है।
- 10. Apne Bheetar Chupe Leader ko Kaise Jagaye by John C. Maxwell
Top 15 mlm Network Marketing books
हर इंसान के भीतर लीडर छिपा होता है।
बस उसे जगाने और प्रेरित करने की ज़रूरत होती है।
जान सी. मैक्सवेल ऐसे अचूक तरीक़े बताते हैं,
जिनसे कोई भी व्यक्ति लीडर बन सकता है,
बशर्ते वह मेहनत करने के लिए तैयार हो।
महान पुस्तक व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए
इसे ज्यादातर युवा व्यक्तियों को पढ़ना चाहिए
- 11. Lok Vyavhar लोक व्यवहार by Dale Carnegie
लोक व्यवहार जीवन की वह कला दर्शन है जो मनुष्य होने के नाते सबको प्रभावित करता है
लेकिन कोई भी कला तब तक प्रभावित नहीं करती जब तक आप व्यवहार सिद्धांत को
जमीनी हकीकत से नहीं मिलाते। आप चाहे किसी वर्ग या पेशे से हों, जीवन में
आगे बढ़ने और सफलता पाने के लिए दूसरों को प्रभावित करना जरूरी है।
डेल कारनेगी की ‘लोक व्यवहार’ पुस्तक दिलचस्प शैली और सरल भाषा में
पाठकों को जनसामान्य से जुड़ने के अचूक तरीके बताती है।
जो प्रत्येक पाठक को जीवन जीने की कला को विकसित करती है
- 12. Prerit Karne Ke Mission Par Agrasar – Hindi by Sonu Sharma
Prerit Karne Ke Mission Par Agrasar
आज कल हम काम की जिस जल्दबाज़ी और टार्गेट पाने की जल्दी में जीते हैं
उसके चलते हर रोज़ नई प्रेरणा मिलना कुछ मुश्किल हो जाता है |
मगर हम सबको कहीं से एक प्रेरणा मिल जाने का इंतज़ार रहता है|
हमारी बेहतरीन प्रेरणा दाय कलघुक था एंय ही करती हैं |
मशहूर लोगों की कही कहानियाँ पढ़ें और अपनी रोज़मर्रा की
ज़िन्दगी में वो चमक पायें | प्रेरणादायक कहानियाँ हमे
एक बार फिर उस बात का यकीन दिलाते हैं—
जो हम पहले से जानते हैं|”
- 13. Forge Your Future – Aapka Bhavishya Aapke Haath Mein By A. P. J. Abdul Kalam
“अगर सारी कठिनाइयों से हार न मान कर मैं इतना कुछ हासिल कर सका हूँ तो
कोई और भी ऐसा कर सकता है- यही संदेश है जो मैं इस पुस्तक के ज़रिये
अपने देश के युवाओं को देना चाहता हूँ। इस पुस्तक से प्रेरित होकर यदि
एक भी युवा अपना सपना हासिल कर लेता है तो मैं मानूँगा कि इसे
लिखने का मेरा प्रयास सफल हुआ। यह पुस्तक देश-भर से
प्राप्त युवाओं के ई-मेल और उनके प्रश्नों पर आधारित है
और मेरे जबाब मेरे जीवन के अनुभव और जो कुछ मैंने लिखा है-
उस सबका सार है और ये इस तरह पेश किए गए है कि
मिलती-जुलती समस्याओं का सामना कर रहे किसी भी
पाठक के लिए जवाबों मे छुपे संदेश कारगार हो सकें।”
- 14. Baniye Network Marketing Millionaire By Deepak Bajaj
Baniye Network Marketing Millionaire
यदि आप टॉपके 1% लोगों में शामिल होना चाहते हैं तो आपको वही करना होगा जो टॉप के 1% लोग करते हैं
लोग नेटवर्क मार्केटिंग में आते हैं क्योंकि वे भरोसा करते हैं कि वे यहां अपने सपनों को तेज़ी से साकार कर सकते हैं।
लेकिन कई लोग कई वर्षों की कड़ी मेहनत, प्रतिबद्धताऔर प्रेरणा के बावजूद अपने सपनों के अनुरूप न तो कमा पाते हैं और न ही मनचाही जीवन शैली हासिल कर पाते हैं।
इसकी वजह उनके पास सफलता के लिए आवश्यक सही ज्ञान, कौशल, तकनीकों तथा टूल्स का अभाव है।
यह अपनी तरह की अनूठी गाइड बुकहै जोआपको किसी भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में,
चाहे वह किसी उत्पाद या आय योजना से जुड़ी हो,
टॉप अचीवर बनने केलिए तमाम ज़रूरी बातें सिखाएगी।
- 15. Leadership: Kya Aap Khud Ko Dhokha De Rahe Hain? By The Arbinger Institute
इस पुस्तक में एक व्यक्ति की कहानी है, जो नौकरी और परिवार से जुड़ी चुनौतियों का सामना कर रहा है।
इस कहानी के माध्यम से लेखक मंत्रमुग्ध करनेवाले तरीक़ों से यह पर्दाफ़ाश करते हैं कि हम किस प्रकार
अपनी सच्ची प्रेरणा को देखने में नाकाम रहते हैं और सफलता हासिल करने तथा सुख बढ़ाने के
अपने प्रयासों पर अंजाने में ही कैसे पानी फेर देते हैं। इस असाधारण पुस्तक को पढ़ें और वह जानें,
जिससे लाखों लोग लाभ उठा चुके हैं – एक जन्मजात योग्यता का दोहन कैसे करें,
जो आपके परिणामों और संबंधों, दोनों ही को ना
टकीय रूप से बेहतर बना देती है।
ये था सबसे अच्छा और सबसे ज्यादा बिकने वाला और
लोगों को सफलता की तरफ ले जाने वाला नेटवर्क मार्केटिंग बुक
Read More: Network Marketing Books in hindi / mlm books in hindi [2021]
Read More: Benefits Of Network Marketing In Hindi नेटवर्क मार्केटिंग के फायदे क्या है जानें
ये सब बहुत ही अच्छी किताबे है। इन किताबों के बारे में आपने बढ़िया करके बताया है। में एक बार इन किताबो जरूर पडूंगा