Rich Dad Poor Dad Summary In Hindi जरूर पढ़ें

rich dad poor dad hindi, Rich Dad Poor Dad summary in hindi Robert kiyosaki के दो बाप थे जिनमें से एक थे उनके खुद के बाप जिनको वो poor Dad कहते थे और दूसरे उनके फ्रेंड माइक के बाप थे जिन्हें वह Rich Dad कहते थे उनके Poor Dad ने पीएचडी क्या हुआ था और उनके Rich Dad ने आठवीं क्लास भी पास नहीं किया था और दोनों बाप अपने कैरियर में बहुत सफल थे लेकिन उनके Poor Dad ने हमेशा फाइनेंसियल struggle क्या था जबकि उनकी Rich Dad अमेरिका की सबसे अमीर आदमी में से एक बने

उनकी खुद की बाप यानी Poor Dad मरते समय बहुत सारे कर्जे यानी unpaid बिल छोड़ें जबकि उनके Rich Dad मरते समय अपने परिवार के लिए लाखों डॉलर यानी करोड़ रुपए छोड़ें उनकी खुद की पिताजी यानी Poor Dad हमेशा अपने जीवन में कहां करते थे कि मैं यह नहीं ले सकता मैं वो नहीं ले सकता,

Table of Contents

जबकि उनकी Rich Dad हमेशा कहते थे कि मैं यह कैसे ले सकता हूं उनकी Poor Dad कहता था के तुम पढ़ाई करो डिग्री लो तुम्हें एक अच्छी नौकरी मिल जाएगी, जबकि उनकी Rich Dad कहते थे कि तुम यह सोचो कि कैसे दूसरों को तुम नौकरी दे सकते हो दोनों बाप की सोच पैसे को लेकर बहुत ही अलग थी, तभी 9 साल की उम्र में रॉबर्ट कियोसकी ने यह निर्णय लिया के पैसे के मामले में वह उनके Rich Dad की बात सुनेंगे और उनसे पैसों के बारे में सीखेंगे आज की इस पोस्ट में मैं आपको 2 पॉइंट बताऊंगा जो उन्होंने पैसे के मामले में अपने Rich Dad से सीखे थे, तो चलिए जानते हैं

Rich Dad Poor Dad Hindi Summary

पॉइंट नंबर वन, Fear And Desire लेखक कहते हैं कि ज्यादातर लोग पैसा कमाने के लिए काम करते हैं उन्हें हमेशा एक अच्छी नौकरी चाहिए होते हैं और अच्छी इनकम चाहिए होते हैं लेकिन Rich Dad Poor Dad की लेखक कहते हैं कि चाहे आपकी Salary या इनकम चाहे कितना भी बढ़ जाए उससे कोई फ़ायदा नहीं क्यों के जब आपकी इनकम बढ़ते हैं तो आपकी तनखा बढ़ने से आपकी Taxes बढ़ जाती हैं और खर्चे भी बढ़ जाती हैं अपने लाइफ में ऐसे मामले देखें होंगे जब लोगों की इनकम बढ़ जाती हैं तो उनका खर्चा भी बढ़ जाती हैं

Example जैसे मनलो एक Couple है Jason And Sarah, जसन एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता हैं और उनकी शादी के बाद उसने EMI में एक घर लिया और कुछ समय बाद उसने एक Car भी खरीद लिया इससे उनका खर्चा और भी बढ़ गया अब Josan रोज काम पर जाता हैं और परिसानी में रहता हैं और उसे हमेशा ये डार लगा रहता हैं कि अगर वो काम पर नहीं जाएगा तो महीने की खर्चा नहीं निकाल पाएगी और कुछ समय बाद उनका एक बेटी हो जाती हैं

अब वो दो जगह काम करता हैं और ज्यादा इनकम करता हैं अब उनका सपना भी बढ़ जाती हैं और उनका Monthly खर्चा भी बढ़ जाती हैं इस तरह से उनका जीवन चलते ही रहता हैं हमेशा उसे एक डार लगा रहता हैं कि अगर वो काम पर नहीं जाएगा तो वो अपना खर्चा कैसे मेनटेन कर पाएगा इसी कारण हमेशा वो Fear And Desire से अपना जीवन जीते हैं और

Rich Dad Poor Dad की लेखक

इसको Rat Race कहते हैं अगर आप इस तरह जीवन जीते हो तो कभी भी अमीर आदमी नहीं बन सकते हैं, अमीर आदमी बनने का बस एक ही रास्ता है कि अपना इनकम को किसी अच्छी जगह पर लगाओ अच्छी जगह पर Investment करों जहां से तुमें एक अच्छा प्रॉफिट मिल सके,

पॉइंट नंबर दो Assets And Liabilities जब Robert kiyosaki ने अपने Rich Dad से अमीर व्यक्ति बनने का Secret पीछा तो उसने बताया कि अमीर बनने का बस एक ही तरीक़ा हैं तुमहें एक Assets और एक Liabilities में क्या फ़र्क है जानना होगा और तुम हमेशा Assets में पैसा लगाना होगा तो Robert kiyosaki ने पूछा कि अगर अमीर बनना इतना आसान है तो सब अमीर क्यों नहीं बन जाते ?

Rich Dad ने कहा कि लोग Assets और Liability क्या है यही नहीं जानते फ़िर Rich Dad ने Robert kiyosaki को समझाया कि एक Assets और Liability में क्या फ़र्क होता हैं Assets वो चीज होता हैं जिससे तुम पैसा कमाते हो जैसे तुमने एक घर यह Car खरीदा और उसे किराए पर दे दिया और हर महीने तुम्हें किराए मिलता हैं तो ये एक Assets हुआ

Liabilities वो चीज होती हैं जो तुमसे पैसे लेती हैं

जैसे तुमने अपने खुदके लिए घर घरीदा अब तुम्हें Extra खर्चा करना होता हैं जैसे Electric Bill, Gas Bill, Property Tax, Maintenance Cost, More. ये सभी खर्चा करना पड़ेगी तो ये एक Liabilities हुई लेखक कहते हैं कि Assets वो चीज है जहां तुम पैसा लगाओ और पैसा तुमरे लिए काम करे और तुम्हें इनकम मिले, Rich Dad, Robert kiyosaki से कहते हैं कि गरीब और Meddle Class लोग पैसे के लिए काम करते हैं

और अमीर लोग पैसे को अपने लिए काम कराते हैं अमीर लोग जब भी इनकम करता है तो वो उन्हें Assets खरीदने में लगा देते हैं और Assets उन्हें पैसा कमा कर देते हैं और गरीब लोग पैसे कमाने पर उसे Liabilities और Expenses में खर्चा कर देते हैं अमीर लोग अपने जरूरत की चीजें पर पैसा लगाने के बाद जो पैसा बच जाते हैं वो उन्हें Assets खरीदने में लगा देते हैं जिससे उनकी इनकम और आदिक बड़ जाते हैं जब उनको एक बोहोत अच्छी इनकम होने लगते हैं तो वह अपने सपने की चीज में पैसा खर्च करते हैं

जबकि गरीब लोग पहले अपने सपने पूरे करने पर पैसा लगा देते हैं और पैसा काम होने पर EMI या उधर लेकर चीजों को खरीदते हैं अमीर लोग पहले asset खरीदते हैं और बाद में सपने पूरे करते हैं गरीब लोग दूसरे के पास जॉब करने की कोशिश करते हैं और अमीर लोग खुद एक अच्छी बिजनस चलने की सोचते हैं

Rich Dad Poor Dad की लेखक

अपनी बुक की जरिए से हमें ये सीखने में जोर देते हैं कि हमें पैसे को कैसे आपने लिए कम कराने हैं और उसके लिए बोहोत सारे पॉइंट की बात बताते हैं Rich Dad Poor Dad बुक में अगर आप अपने जीवन में अमीर आदमी बनने की सोच रहे हैं तो इस बुक को जरूर पढ़ें ये बुक आपको अमीर आदमी बनने के लिए बोहोत सारे पॉइंट बताती हैं जिनको जानकर आप अपने जीवन में आसानी से सफल बन सकते हैं और पैसे को खुद के लिए काम कारा सकते हैं

ये थी Rich Dad Poor Dad Short summary in hindi आप इस बुक को online amazon से खरीद सकते हैं लिंक नीचे दिए गए हैं More Details

rich dad poor dad book

Rich Dad Poor Dad Hindi Author – Robert T. Kiyosaki

SEE ON AMAZON

इस तरह की कीमती जानकारी के लिए आप JankariNew.com के साथ जुड़े रहे

Read More: Best Network Marketing Books नेटवर्क मार्केटिंग के सबसे अच्छे बुक [2021]
Read More: Network Marketing Books in hindi / mlm books in hindi [2021]

Rich Dad Poor Dad Summary, Rich Dad Poor Dad Review, Rich Dad Poor Dad Book In Hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top