MLM Fraud Company से बचें Network Marketing और Direct Selling के नाम पर हो रही धोखा धरी से बचे, दोस्तों आज की इस पोस्ट में उन सभी Fraud Company के बारे में बात करेंगे जिन कंपनियों ने हजारों लाखों लोगों के लाखों पैसे अब तक लूट चुके हैं और पूरे देश में लाखों लोगों इन कंपनियों के चक्कर में अपना मेहनत की कमाई को बरबाद कर चुके हैं और अभी भी बरबाद कर रहे हैं,
आज भी बोहथ सारे MLM Fraud Company अलग अलग नाम से मार्केट में आ रहे हैं और लोगों के लाखों रुपए को लूट रहा हैं, मार्केट में बोहथ सारे fraud company डायरेक्ट सलिंग की नाम पर लोगों को पहले भी लुटते थे और अभी भी लूट रहा हैं, हालांकि इन सभी कंपनियों का Direct Selling Business से दूर दूर तक कोई रिश्ता नहीं हैं, ए सभी कम्पनी Chit Fund कंपनी हैं इनका लक्ष्य हैं लोगों को लूट कर अपना जेब भरना, यह सभी मनी सर्कुलेशन कंपनी हैं इनका लक्ष्य हैं लोगों के पेट पर लात मार कर खुद का पेट भरना इसलिए इन घटिया कंपनियों से हमेशा सावधान रहें डायरेक्ट सेलिंग शुरू कैसे हुआ फुल जानकारी
MLM Fraud Company का प्लान किस तरह की होती हैं
यह सभी कंपनी आपको रातों रात अमीर बनाने की सपना दिखाते हैं, और आपको हर रोज, कभी हर हफ्ते, तो कभी हर महीने, बहुत सारे फ़िक्स मुनाफा देने की वादा करता हैं, इन कंपनियों का प्लान कुछ इस तरह से होता हैं जैसे कभी ROI प्लान कभी Salary प्लान कभी सिंगल लेग प्लान तो कभी ऑटो फुल प्लान तो कभी मैट्रिक्स प्लान इस तरह की अलग अलग प्लान लेकर मार्केट में आते हैं फ्रॉड कम्पनियां
फ्रॉड कम्पनियां शुरुआत में आपको कुछ पैसा देता भी हैं, जिससे लोग उनके झांसा में आ जाता हैं फिर बहुत सारे पैसा इकट्ठा कर भाग जाती हैं, इस तरह की सभी Fraud कंपनी मार्केट में हर टाइम अलग अलग नाम से अलग अलग सर्विस को लेकर आते हैं और Direct selling के नाम पर लोगो को धोखा देता हैं
MLM फ्रॉड करने वाले कंपनियों का बिजनेस करने का पंडा
Direct Selling की नाम पर फ्रॉड करने वाले Fraud Company का बिजनेस करने का पंडा कुछ इस तरह से होता हैं जैसे कभी गोल्ड के नाम पर, कभी ट्रेडिंग के नाम पर, कभी एडवरटाइजिंग के नाम पर कभी क्रिप्टो करेन्सी के नाम पर, कभी ROI के नाम पर कभी Online शौपिंग, होलीडे पैकेज, रायल एस्टेट, कार बाइक रेंट और भी अलग अलग तरह की प्लान लेकर आते हैं, जिससे लोग समझे कंपनी सही हैं और उनको कंपनी प्रौफिट दे सकते हैं लेकिन लोगों को पता नहीं होता यह सब सर्विस सिर्फ नाम पर लेकर आते हैं
उनको तो बस धोखा देना होता हैं और पैसा इकट्ठा करना होता हैं लोगों को लालच दिखा कर पैसा लूटना होता हैं इसलिए बहुत सोच समझ कर फैसला लीजिए और इन घटिया कंपनियों से बचे अभी मार्केट के अंदर बहुत सारे fraud company चल रहा हैं और हर रोज एक एक न्यू कंपनी लौंच हो रहा हैं जोकि 30-40 दिन या दो चार महीना मार्केट में चलते हैं और बाद में बंद हो जाता हैं और लोगों के लाखों रुपए बर्बाद हो जाता हैं,
इस तरह की फर्जी कंपनी में चार लोग पैसे क़मती हैं
लेकिन उसी लालच में 400 लोगों की पैसा बर्बाद हो जाता हैं
गलत लालच होता हैं लेकिन
बदनाम Network Marketing और Direct Selling इंडस्ट्री होता हैं
हालांकि इन सब fraud company के साथ
Network Marketing या Direct Selling इंडस्ट्री की
कोई रिश्ता दूर दूर तक नहीं होता हैं
इसलिए इन कंपनी से खुद भी बचे और
अपने दोस्तों को भी बचाई उम्मीद करता हूं
इस पोस्ट से आपको बहुत सारी जानकारी मिला होगा
और यह पोस्ट आपको अच्छा लगा होगा
Direct Selling Best Company कैसे चेक करते हैं जाने
इसे अपने दोस्तों के साथ फेसबुक व्हाट्सएप या
आदर्श सोशल नेटवर्क में अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
ताकि इन फर्जी कंपनियों से वह लोग भी बच पाए
Read More:
Very useful information
क्या ए सी लिपीएस बेलनश प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी का काम सही है क्या इसका खुद का मेनुफैक्चर यूनिट है यह कम्पनी डायरेक्ट सेलिंग के नाम पर प्रोडक्ट बेच रही है और उस प्रोडक्ट का लेफ्ट व राइट बना कर ज्वाइनिंग कराती है व एजेन्ट के माध्यम से बेचा जा रहा है जिसमे काफी लोगों का पैसा कम्पनी में जा रहा है क्या यह कम्पनी इस तरह से पैसा लेकर सेलिंग करने के लिए लेफ्ट व राइट बना कर कर सकती है
Helo sir namaste .sir atomy sahi direct selling company Hai ise join kare ya Nahi . Please reply sir ji
ji sir Atomy achhi company hai or me khud isme kam karta hun mera achha team bhi hai pure india me lekin abhi company india me lunching nehi hua hai nov 2020 ko lunching karega
Pingback: Indian Network Marketing Companies List इंडियन कंपनी » JankariNew.com