नेटवर्क मार्केटिंग के मूल मंत्र Network Marketing success Secrets in Hindi

नेटवर्क मार्केटिंग के मूल मंत्र जिसे ज्यादातर सफल नेटवर्कर लोग अपनाते हैं और जिन मंत्र को आप भी अपनाकर नेटवर्क मार्केटिंग में सफल बन सकते हैं, नेटवर्क मार्केटिंग में बहुत से लोग ज्वाइन तो हो जाते हैं लेकिन सफल वही लोग होते हैं जो सीखकर काम को करते हैं अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपकी बहुत हेल्प करेगा तो चलिए जानते हैं

Table of Contents

नेटवर्क मार्केटिंग के मूल मंत्र 1. Reading the books

पहला मंत्र हैं नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़े अच्छे अच्छे बुक को पढ़ना हैं आज तक जो भी लोग नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में सफल हुए हैं उनके अंदर सबसे ज्यादा जिस चीज को देखा गया है वोह हैं बुक्स का पड़ना, 

अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़े बुक्स को पड़ेंगे तो आपको नेटवर्क मार्केटिंग में सफल हुए लोगों की अनुभव जानने को मिलेगा के बिजनेस में क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए और कैसे काम करना चाहिए 

बुक्स पड़ने की आदत बोहोत जरूरी है अगर अप नेटवर्क मार्केटिंग में सफल नेटवर्कर बनना चाहते हैं तो आपको अपनी अंडर हर रोज कुछ न कुछ समय बुक्स को पड़ने की आदत बनाना होगा 

लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग की कोनसा बुक्स को
पड़ना चाहिए तो उसके लिए में एक पोस्ट में
नेटवर्क मार्केटिंग की अच्छे अच्छे बुक्स का नाम दिया हूं
अप उसे पढ़ सकते हैं और अच्छे नेटवर्क मार्केटिंग बुक
कोन कोन से हैं जन सकते हैं Top Network Marketing Books in Hindi

2 Watching the Training Video and Motivational video

नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने का दूसरा मंत्र यह है कि आपको हर रोज दिनमे कुछ समय ट्रेनिंग वीडियो को देखना है Motivation वीडियो को देखना है जिससे भी आपको सफल होने में और इस काम को करने में मदद मिलेगी, 

नेटवर्क मार्केटिंग में हो यह कोई और बिजनेस में, आपको सफल होने के लिए आपके अंडर अच्छे अच्छे जानकारी होनी चाहिए जिनको आप ट्रेनिंग वीडियो के मध्यम से ट्रेनिंग सेंटर के मध्यम से सीख सकते हैं साथ में आपको नेटवर्क मार्केटिंग में सफल बनने के लिए अपने अंडर आग को जलाई रखना होगा आपके सपने को पूरा करने की जोश आपके अंडर बनाई रखना होगा,

जिसके लिए आपको Motivational Video हर रोज कुछ समय देखना होगा, यूट्यूब पर अप बोहूत सारे अलग अलग लोगों की Motivational Video मिल जायेगा आप इनको कुछ समय जरूर देखें जिनकी वीडियो आपको अच्छा लगता हैं अप उनका वीडियो को देखे इससे आपको नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने के लिए बोहुत मदद मिलेगी ।

3 Learn The Plan & Show The Plan

जिस कंपनी में आप काम कर रहे हैं उस कंपनी के प्लान को अच्छे से सीखे और अच्छे से प्लान लोगो को कैसे समझाए इस चीज को अच्छे से सीखे 

अगर आप लोगों को प्लान दिखना सही से नही सीखेंगे तो आप लोगों को अपने साथ बिजनेस में शामिल नहीं कर पाएंगे और अगर आप अपने साथ लोगों को नहीं जुड़ पाएंगे तो आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में सफल नहीं हो सकेंगे इसलिए आप कंपनी की प्लान को अच्छे से समझें और अच्छे से सीखे और जाने कैसे लोगों को प्लान दिखना चाहिए

और यह सब सीखने में आपको आपकी अपलाइन लोग जरूर हेल्प करेंगे ।
प्लान को अच्छे सीखने के साथ साथ ज्यादा लोगों को
अपने कंपनी की प्लान को दिखाएं जितना ज्यादा
लोगों को आप प्लान दिखाएंगे उतना ही ज्यादा
आपको सफलता मिलेगी ।

4 Making The List And Inviting

चौथा मंत्र जिन लोगों को आप जानते हैं उनका एक लिस्ट तैयार कीजिए, नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने के लिए लिस्ट को तैयार करना बहुत जरूरी है लिस्ट बनाने के बाद आप देखें के आपकी लिस्ट में जिन जिनके नाम हैं उनमें से कोन कोन ऐसा हैं जिनको अभी आपके कंपनी के प्लान की जरूरत हैं यह

जिनको आप प्लान दिखाएंगे तो वो मना नहीं करेंगे, वोह आपके साथ कंपनी में जरूर ज्वाइन करेगा उनको आप पहले Invite करें उन्हें पहले प्लान दिखाए, और हां एक बात को जरूर याद रखें के, प्लान कब और कैसे दिखना चाहिए इसका भी समय आप पहले से सोचे और फिर उस टाइम में उनको Invite करें और प्लान को दिखाए 

जिन जिन लोगों को आप प्लान दिखाएंगे
उनमें से कुछ लोग आपके कंपनी के प्लान को पसंद करेंगे
और कुछ मना कर देंगे, जो प्लान को पसंद करें
उन्हें आप ज्वाइन करें और उनको बिजनेस में
सफल बनने की मेहनत करें

और जो प्लान को पसंद न करें उनसे भी बात चीत चालू रखे
हो सकता हैं वो आपके साथ पहले ज्वाइन नही करें
लेकिन उनसे आप हाल चाल लेते रहने से
वो आज नहीं तो कल जरूर ज्वाइन करेंगे

इस तरह से एक एक करके सभी लिस्ट मेंबर से बात करें
और उन्हें प्लान दिखाए, जितना ज्यादा लोगों को आप प्लान दिखाएंगे
उतना ज्यादा आप तेजी से सफल हो सकते हैं ।

5 Contact With your Upline daily

पांचवा मंत्र अपलाइन के साथ हर रोज बात करते रहें
और उनसे संपर्क कायम रखे और काम करने में
क्या क्या प्राब्लम आ रहा हैं और उसका क्या उपाय हैं
ठीक करने का उसपर भी बात करें और उनसे सीखे

जैसे एक बात ज्यादातर लोगों को पता है कि
“अपलाइन से पूछो कैसे? डाउनलाइन को बताओ वैसे,
बिचमे कमाओ पैसे”  अपलाइन से पूछो कैसे करना है
और डाउनलाइन को बताओ ऐसे करना है बीचमे कमाना पैसा है

जब आप अपलाइन से हर रोज बात करेंगे
और अपने डाउनलाइन को भी अपलाइन से
बात करना सिखाएं तो बिजनेस बहुत तेज़ी से आगे बढ़ेंगे
लेकिन हा एक बात को अच्छे से याद रखें कि
आप अच्छे और ईमानदार अपलाइन के साथ काम करें
और अपने टीम को भी अच्छा इमानदार बनाए
तभी टीम ज्यादा तेजी से आगे बढ़ेंगे नही तो
बहुत सारे दिक्कत हो सकते हैं 

तो यह था नेटवर्क मार्केटिंग के मूल मंत्र
Network Marketing में सफल होने के कुछ खास मंत्र
जिनको आप अपना कर नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में
सफल हो सकते हैं

और हा नेटवर्क मार्केटिंग में तेजी से टीम बनाने के लिए
आपको कुछ और बात को जानना जरूरी है
जिनपर में एक पोस्ट पहले लिख चुका हूं
उससे भी आप जरूर पड़े
link: तेजी से टीम बनाने की 12 Tips Network Marketing success Tips

Read More:
> Team Ko Kaise Lead Kare
> प्लान दिखाने का सही तरीका
> Benefits Of Network Marketing In Hindi

Recent Posts