Short Motivational Story In Hindi आप अपनी खुद की ताकत को समझे आप इंसान हैं कोई हाथी नहीं, दोस्त आज के इस पोस्ट के अंदर मैं आपको एक मोटिवेशनल शॉर्ट स्टोरी बताने वाला हूं जो जीवन में सफल होने के लिए बहुत ज्यादा आपकी मदद करेगी तो चलिए जानते हैं Short Motivational Story
एक आदमी रास्ते से गुजर रहा था गुजरते गुजरते उसने देखा रास्ते के किनारे पर कुछ हाथी रस्सी से बने हुए हैं तो आदमी हैरत में पड़ गया कि आखिर हाथी के पास तो बहुत सारी ताकत है उसके बावजूद इतनी छोटी रस्सी से कैसे बांधे हुए हैं ? इन्हें तो मोटे-मोटे लोहे की जंजीरों से बांधे हुए होना चाहिए लेकिन एक छोटी रस्सी से कैसे बांधे हुए हैं ?
ये क्लेयर था कि हाथी जब चाहे तब रस्सी की बंधन को तोड़ कर कहीं भी जा सकते थे, लेकिन किसी वजह से वो ऐसा नहीं कर रहे थे कारण जानने के लिए उस आदमी ने पास में खड़े हाथी के देखभाल करने वाले से पूछा कि भला ये हाथी किस कारण से इतनी छोटी रस्सी से बंधे शांति से खड़े हैं और भागने का प्रयास भी नहीं कर रहे हैं ? तब उस हाथी के देखभाल करने वाले ने जवाब दिया, जब ये हाथी छोटे थे तब से इन्हें इन रस्सियों से बाँधा जाता है, उस समय इन हाथी के पास इतनी शक्ति नहीं होती की इस रस्सी के बंधन को तोड़ सकें.
Short Motivational Story
इन हाथियों की बार-बार प्रयास करने पर भी रस्सी ना तोड़ पाने के कारण इन्हें धीरे-धीरे यकीन होता जाता है कि वो इन रस्सियों को नहीं तोड़ सकते, और अब ये हाथी बड़े हो गए हैं लेकिन बड़े होने पर भी इनका बचपन की यकीन बना हुआ रहता है, इसलिए वो कभी इसे तोड़ने का प्रयास ही नहीं करते. वो आदमी सोछ में पड़ गया कि ये हाथी इतना ताकतवर जानवर सिर्फ इसलिए अपना बंधन नहीं तोड़ सकता क्योंकि वो इस बात में यकीन कर चुके हैं।
हालांकि उनके पास इतनी ताकत है कि उसे जब चाहे आराम से तोड़ सकता है
लेकिन वह प्रयास इसलिए नहीं करता है
क्योंकि उसकी बचपन की प्रयास से रस्सी कभी नहीं टूटे थे।
दोस्त इन हाथियों की तरह ही हममें से बहुत सारे लोग
सिर्फ पहले मिली असफलता के कारण ये यकीन कर बैठते हैं
कि अब हमसे ये काम हो ही नहीं सकता
और अपनी ही बनायीं हुई मानसिक जंजीरों में जकड़े-जकड़े पूरा जीवन गुजार देते हैं उस हाथी की तरह,
पर एक बात याद रखिये असफलता जीवन का एक हिस्सा है
और बार बार प्रयास करने से ही सफलता मिलती है.
और अगर आप भी हाथी की तरह ऐसे किसी बंधन में बंधें हैं
जो आपको अपने सपने सच करने से रोक रहा है
तो उसे तोड़ डालिए एक बार याद रखें कि
आप इंसान हैं आप कोई हाथी नहीं हैं ।
Read:
> ईश्वर जो कुछ भी करता हैं वो अच्छा ही करता हैं
> Motivational Life Story in Hindi
> जीवन में सफल होना हो तो अपनाएं सफल लोगों की 16 आदतों