Jaa Lifestyle Company का इनकम प्लान क्या हैं? क्या कंपनी सही और लीगल है? 

Jaa Lifestyle Company का इनकम प्लान क्या हैं? क्या कंपनी सही और लीगल है? Jaa Lifestyle Company Review जा लाइफस्टाइल कंपनी पिछले कुछ समय से चल रही है, इंडिया में बहुत सारे लोग इस कंपनी में ज्वाइन किया है और बहुत सारे लोग इसमें ज्वाइन कर रहे हैं, लेकिन सवाल यह आता हैं कि, Jaa Lifestyle Company क्या हैं और कहां से हैं? Jaa Lifestyle Company का इनकम प्लान क्या हैं? क्या ये कंपनी सही में अच्छा और लीगल कंपनी है? 

क्या जा लाइफस्टाइल कंपनी लम्बी समय तक चल सकता हैं यह नही? इन सभी सवालों की जवाब को इस पोस्ट में जानने को मिलेगा इन सभी जानकारी के साथ साथ में कुछ खास बातें आपको इस पोस्ट में अपने तरफ से बताने वाला हूं जो आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता हैं तो चलिए जानते हैं।

Table of Contents

Jaa Lifestyle Company Details

Company Main Address:  One Canada Square, Canary Wharf,  London E14 5AB, United Kingdom

Jaa Lifestyle Company Details India in MCA Data (Update Date 8/28/2021)

Company Name – JAALIFESTYLE INDIA PRIVATE LIMITED
CIN – U74999KA2020PTC141790
Registration Number – 141790
Company Category – Company limited by Shares
Company SubCategory – Non-govt company
Class of Company – Private
Authorised Capital(Rs) – 1000000
Paid up Capital(Rs) – 100000
Date of Incorporation – 03/12/2020
Registered Address – 14, SRI SAI VAIBHAV COMPLEX KHB COLONY II STAGE, 80 FT ROAD,BASAVESHWARA NAGAR BANGALORE Bangalore KA 560079 IN
Email Id – [email protected]

Jaa Lifestyle Income Plan in Hindi

इस में 2 तरह की इनकम देखने को मिलता है पहले Free प्लान और दूसरा Paid प्लान, ये प्लान किस तरह से काम करता हैं वोह अच्छे से जानते हैं

Jaa Lifestyle Free Income Plan

इसमें आपको इनके 60 ads हर रोज देखना होता हैं, जिससे आपको Rs.85 रुपए इनकम होता हैं यह खुद ads देखने का इनकम हैं दूसरा इसमें अप लोगों को अपने टीम में ज्वाइन कर सकते हैं उनको ज्वाइन करने पर भी इनकम मिलता हैं 

Jaa Lifestyle Paid Plan

जा लाइफस्टाइल में दूसरा जो इनकम प्लान हैं वो हैं पैड प्लान इसमें आपको KYC के लिए 1109 देना होता हैं यानी 1109 रुपए इंवेस्ट करना पड़ता हैं। 

कंपनी Launch होने से पहले जो भी इसमें 1109 रूपए से kyc करेगा कंपनी उसे 200 यूरो की शेयर देंगे बताया जा रहा हैं। 200 यूरो इंडिया रुपए के हिसाब से 18000 रुपए होता हैं। और साथ में कंपनी 100 Jaa Cryptocoin भी देते हैं 

अब ये बात कहा तक सही हैं उसका कोई भी प्रूफ नेगी हैं कंपनी का अभी तक न तो कोई शेयर हैं और ना crypto coin हैं।

पैड प्लान लेने वाले को ads देखने का भी इनकम होता हैं 1109.Rs से KYC करने वाले को रोज 60 ads देखने पर 230 रुपए  इनकम मिल सकते हैं, यानी महीने में 7000 रुपए की इनकम देने की बात करता हैं।

Direct Referral income भी मिलता हैं इसमें जैसे की अगर अप 3 लोगों को jaa lifestyle में ज्वाइन करते हैं यानी अपने नीचे 3 मेंबर्स की KYC करते हैं तो आपको उनके हर रोज एड्स देखने से आपको 731 रुपए की इनकम मिलता हैं । 

इस तरह की और अधिक डायरेक्ट रेफरल करने पर और उनकी kyc करने पर अगल अगल टारगेट पर आपको हर रोज एड्स देखने से इनकम मिलता हैं नीचे ज्वाइन होने वाले से

 इसके साथ साथ आपको एक इनकम और मिलता हैं  Network बनाने पर 7 लेवल तक की मंथली इनकम भी मिलता हैं 

————————————

ये था जा लाइफस्टाइल कंपनी के इनकम प्लान से जुड़ा हुआ कुछ डिटेल्स और ये कंपनी सही है यह नही उस पर में आपको कुछ खास बात तो नही बताऊंगा लेकिन हा नीचे कुछ खास बातें आपके लिए लिखा है उसे जरूर पड़ना उम्मीद है ये खास बातें आज नही तो कल आपको बहुत ज्यादा हेल्प करेगा 

कुछ खास बातें जिनको हमेशा ध्यान में रखना चाहिए

Jaa Lifestyle Company में जो इनकम मिलता वो मिलता हैं ads देखने से और बाकी रेफरल के जो इनकम हैं वो इनकम भी ads के ऊपर ही निर्भर करता हैं जैसे कि प्लान में देखे गए हैं, इस तरह की Ads देखने से इनकम देने वाले कंपनी इससे पहले मार्केट में बहुत सारे आए हैं जिनमे से आज कोई भी कंपनी मार्केट में नहीं रहे हैं जयादातेर कंपनी बंद हो गई है 

मार्केट में इससे पहले जो भी ads देखने से इनकम देने वाले कंपनी आए थे उन सबका प्लान और समझने की तरीका अलग अलग होता था लेकिन उन सबका मकसद होता था लोगों को कंपनी में बिस्वास दिलाना जिसके लिए वो शुरू शुरू में लोगों अच्छा इनकम भी दिया करते हैं

इस तरह से चलते रहते थे और कुछ समय बीतने के बाद कंपनी के पास अच्छा खासा पैसा जमा हो जाते थे फिर कंपनी अलग अलग तरीके से बहाना बनाकर लोगों को इनकम देना बंद कर देते थे और कंपनी भी बंद हो जाते थे इसलिए

इस तरह की प्लान में काम करने पर बंद होने का डर हमेशा रहता हैं

ऐसे में हमे क्या करना चाहिए? हमे इस तरह की कोई भी प्लान में किसी भी बहाने से एक रुपए भी नही लगाना चाहिए, हमे इस तरह की प्लान से हमेशा दूर रहना चाहिए, और अगर हम फिरभी इस तरह की प्लान को करे तो फ्री के प्लान को ही करना चाहिए ताकि अपना या किसी दूसरे का 1 रुपए भी बर्बाद न हो अब बात आती हैं लीगल डॉक्यूमेंट की तो में आपको बताना चाहूंगा कि इससे पहले आज तक जो भी इस तरह की कंपनी मार्केट में आए थे सबके पास लीगल डॉक्यूमेंट थी फिर भी वो कंपनी लोगो के साथ फ्रॉड क्या और वो बंद हो गया। लोगों के बहुत सारे पैसे और सपने भी बर्बाद हो गई हैं, 

अगर हम पिछले सभी हिस्ट्री को भूल जाए तो
उसका अंजाम यह होगा की इससे पहले जो लोग
इस तरह के प्लान में काम क्या और इनकम क्या काम क्या
और कंपनी बंद हो गया और लोगों के सामने और पैसे
और नेटवर्क बर्बाद हो गया वो चीज आपके साथ भी हो सकता हैं
इसलिए पुराने हिस्ट्री से सिख हासिल करो और कोई अच्छा

genuine तरीका अपनाओ इनकम के लिए ।

और हा एक बात और ये जो बात मेने बताएं हैं
इसका अर्थ को आप समझने की कोशिश जरूर करना
आज नही तो कल अपसोश जरूर होगा
इस तरह के प्लान के बारे में मेने आज से कोई साल पहले
एक पोस्ट लिख चुका हूं आप उसे जरूर पड़ना
आपको सब हकीकत के बारे में
पता चल जाएगा पोस्ट लिंक: Fraud Company Se Bache Direct Selling के नाम पर हो रही धोखा धरी से बचे

बाकी मेरा राय इस तरह की सभी प्लान के लिए यही है की
Free का प्लान करो अगर करना है तो नहीं तो मत करो
लेकिन इस तरफ की प्लान में अपना और किसी और की
एक पैसा भी मत लगाना ।

कंपनी के बारे में कुछ डिटेल्स जानकारी भी दिया हूं
इस पोस्ट में और कुछ खास बातें अपने तरफ से भी लिखा हूं
जो आपको अच्छा लग भी सकता हैं
और अच्छा नही भी लग सकता हैं
लेकिन मेने आपको इस पोस्ट में जो हकीकत बातें है
वही बताने की कोशिश क्या हूं बाकी आपकी मर्जी।

और हा अगर कोई अच्छा और सही कंपनी कैसे चुनना है
उसके लिए अप मेरा एक पोस्ट को जरूर पड़ना
|जो आपको सही कंपनी चुनने में बहुत हेल्प करेगी
Link: Best Company कैसे चेक करते हैं जाने खास 4 Point

Read More:

1 thought on “Jaa Lifestyle Company का इनकम प्लान क्या हैं? क्या कंपनी सही और लीगल है? ”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top