नेटवर्क मार्केटिंग कैसे करते हैं? Network Marketing

नेटवर्क मार्केटिंग कैसे करते हैं? Network Marketing Kaise Karte Hai बहुत सारे लोग जानना चाहते हैं कि नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को कैसे करना होता हैं इसमें काम करने के लिए क्या क्या करना पड़ता हैं तो चलिए आज हम जानते हैं कि नेटवर्क मार्केटिंग कैसे करते हैं

सबसे पहले नेटवर्क मार्केटिंग को कैसे करते हैं जानने से पहले हमे ये जानना जरूरी हैं की नेटवर्क मार्केटिंग क्या हैं जबतक हम नही जानेंगे की नेटवर्क मार्केटिंग क्या हैं तब तक हमे नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस की ताकत को हम नही पहचान पायेंगे इसलिए सबसे पहले हमें ये जानना जरूरी हैं कि नेटवर्क मार्केटिंग क्या हैं और इसके उपर में पहले ही जानकारी के चुका हूं आप उसे पढ़ सकते हैं और जान सकते हैं कि नेटवर्क मार्केटिंग क्या हैं लिंक: नेटवर्क मार्केटिंग क्या हैं? What Is Network Marketing in hindi

जब हम जान जाए की नेटवर्क मार्केटिंग क्या हैं
तो अब बात आती हैं के नेटवर्क मार्केटिंग को कैसे करते हैं,
नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस करने के लिए सबसे पहले
हमें एक अच्छा कंपनी को चुनना होता हैं 

Table of Contents

नेटवर्क मार्केटिंग कैसे करते हैं?

  1. सेही नेटवर्क मार्केटिंग कम्पनी को चुने 

मार्केट में बहुत सारे नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है और हमे उन कम्पनी में एक अच्छा कंपनी को चुनना होता हैं जो कंपनी आपके लिए सेही हो जिस कम्पनी में काम करके आपको अच्छा फायदा मिले साथ में जिस कंपनी की प्रोडक्ट्स और सर्विस अच्छा हो अब बात आती हैं कि हम सेही नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी को कैसे चुने तो उसके लिए मैं एक पोस्ट लिख चुका हूं, उसमे मेने 4 पॉइंट बताया हूं अप उन 4 पॉइंट को जानकर सेही नेटवर्क मार्केटिंग कम्पनी अपने लिए चुन सकते हैं 

पोस्ट लिंक: सेही नेटवर्क मार्केटिंग कम्पनी कैसे चुनना होता हैं 4 Tips

अच्छा कंपनी चुनने के बाद हमे कंपनी में ज्वाइन करना होता हैं, लेकिन बात ये आता हैं कि हम अच्छे कंपनी में कैसे ज्वाइन करें और ज्वाइन होने से पहले क्या करना चाहिए ज्वाइन लिए हमे सेही अपलाइन का चुनना जरूरी होता हैं 

Select the upline – नेटवर्क मार्केटिंग कैसे करते हैं

  1. सेही अपलाइन को चुने 

सेही अपलाइन चुनना बहुत जरूरी हैं अगर हम तेजी से आगे बढ़ना चाहते हैं तो, अब अपलाइन क्या होता हैं अपलाइन मतलब जिनके साथ आप ज्वाइन होंगे कम्पनी में, नेटवर्क मार्केटिंग में काम करने के लिए आपको ऐसे कोई लोग चाहिए जो पहले से उस कंपनी में ज्वाइन हो, जो पहले से ही उस कंपनी में काम कर रहे हो जिस कम्पनी में आप कम करना चाहते हो, जिसे अपलाइन या स्पॉन्सर कहां जाता है, जो आपको उस कंपनी में अपने आईडी नंबर से अपने नीचे ज्वाइन करेंगे और आपको बिजनेस को अच्छे से समझाएंगे कंपनी की प्रोडक्ट्स के बारे में आपको जानकारी देंगे  और आपको पूरा गाइड करेंगे की कैसे आप उस काम को करेंगे, 

इस लिए सेही अपलाइन को चुनना भी बहुत जरूरी है क्योंकि अगर आप अपलाइन सेही नहीं चुनेंगे तो आपको बिजनेस से जुड़े गाइड अच्छे से नेगी मिल पाएंगे और आपको सफल होने में टाइम लग जायेगी, और एक बात आप जब कोई अच्छा नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी को जब चुनते हैं तो आपके अपलाइन के साथ साथ आपके senior सीनियर अपलाइन भी होते हैं जो आपको बिजनेस में सफल होने के लिए हेल्प करते हैं इसलिए जब अप अच्छा अपलाइन के साथ जुड़ते हैं तो आपके अपलाइन के उपर जो अच्छा अपलाइन हैं उनसे भी अपना पहचान बनाए और उनसे भी भी बिजनेस को सीखे और उनके हेल्प लेते रहें,

सेही अपलाइन चुनने के बाद अगला जो बात आता हैं
वो हैं बिजनेस को अच्छे से सीखना यानी Education

Get Education

  1. एजुकेशन हासिल करें

बिजनेस को अच्छे से समझना अच्छे कंपनी के साथ और अच्छा अपलाइन के साथ अब को तीसरा चीज आता हैं वो हैं Knowledge जानकारी नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को करने के लिए आपको अच्छे से नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को और अपने कम्पनी के बिजनेस को अच्छे से सीखना बहुत जरूरी होता हैं कंपनी में सफल होने के लिए 

नेटवर्क मार्केटिंग को और अपने कम्पनी की बिजनेस को अच्छे से सीखने के लिए आप जिस कम्पनी में ज्वाइन होंगे इस कम्पनी की एजुकेशन को अच्छे से सीखे, सभी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में एजुकेशन सिस्टम होता हैं जहा पर आपको पूरा ट्रेनिंग दिया जाता हैं कैसे अपको वो काम करना चाहिए कैसे आप बड़ा इनकम कर पाएंगे इस्तरह की बहुत सारे चीज 

उसके बाद आपको नेटवर्क मार्केटिंग में
बड़ा इनकम करने के लिए लोगों को
अपने बिजनेस में इनवाइट करना

invite people to your business

  1. लोगों को अपने बिजनेस में बुलाए

एजुकेशन हासिल करने के बाद अब आपको लोगों को अपने बिजनेस में इनवाइट करना होता हैं ताकि वो लोग आपके साथ जुड़ कर आपके साथ उस कंपनी में काम करे जिससे उनको भी फायदा हो और अपको भी फायदा मिले और लोगो को नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में कैसे बुलाते हैं ये अपको कंपनी की एजुकेशन सिस्टम में सिखाया जाता हैं और आपकी अपलाइन भी आपको सिखाते हैं और मेने भी एक पोस्ट लिखा है कि अप लोगों को कैसे प्लान दिखाए आपको उसको भी पड़ सकते हैं अपको लोगो को कैसे प्लान दिखाना है जन सकते हैं पोस्ट लिंक: MLM Plan Kaise Dikhaye Network Marketing प्लान दिखाने का सही तरीका

 उसके बाद आपको एक अच्छा टीम बनाना होता हैं

build a good team

  1. अच्छा टीम बनाए 

दुनिया में आज सबसे ज्यादा कमियाब लोग हैं अप देखेंगे कि उनके पास टीम होते हैं, टीम बनाए बिना आप बड़ा इनकम बड़ा सफलता हासिल नहीं कर सकते हैं चाहे वह नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस हो यह कोई और बिजनेस टीम बनाना बहुत ज्यादा जरूरी होता हैं, लेकिन नेटवॉक मार्केटिंग बिजनेस की खास बात ये भी है कि आपको आपकी अपलाइन और सीनियर अपलाइन ये सिखाते हैं कि आप कैसे टीम बनायेंगे और टीम बनाने के लिए वो आपकी हमेशा हेल्प करते हैं इसलिए ही में पहले बताया हूं की अच्छा अपलाइन को चुनना बहुत जरूरी हैं ताकि समय समय पर वो आपको हेल्प करते रहे इससे उनको भी फायदा होगा और अपको भी

साथ में नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को अच्छे से सीखने के लिए आप यूट्यूब में वीडियो भी देख सकते हैं जहां पर बहुत सारे अच्छे अच्छे यूट्यूब चैनल होते हैं जो आपको सिखाते हैं कि कैसे आप अच्छा टीम बनाए, अच्छा टीम बहुत जरूरी हैं

नेटवर्क मार्केटिंग में और अच्छा टीम आप कैसे बनायेंगे
उसके लिए मैं एक पोस्ट लिख चुका हूं उसने मेने बताया हैं
12 टिप्स जिन टिप्स को अपना कर आप
एक बहुत अच्छा टीम बना सकते हैं

और इन टिप्स को आज बहुत सारे
नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस करने वाले अपना चुके हैं
और उनको उसका फायदा भी मिला है
आप भी उन 12 टिप्स को जान सकते हैं
और उन टिप्स को अपनाकर अच्छा टीम बना सकते हैं
पोस्ट लिंक: तेजी से टीम बनाने की
12 Tips Network Marketing success Tips

duplicated

  1. डुप्लीकेट कराए

अब आपको डुप्लीकेट कराए जिन लोगों को अप अपने साथ इस बिजनेस में सामिल किए हैं उनसे अब अप आपकी डुप्लीकेट कराए, जब वो लोग आपकी डुप्लीकेट करेंगे यानी आपकी कॉपी करेंगे तो आप धीरे धीरे नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस सफलता की ऊंचाई तक जाते चले जायेंगे

तो दोस्तो आपको इस पोस्ट से जानने को मिला होगा कि नेटवर्क मार्केटिंग कैसे करते हैं सबसे पहले सेही कंपनी को चुनना उसके बाद सेही अपलाइन को चुनना उसके बाद एजुकेशन को हासिल करना उसके बाद लोगों को इनवाइट करना उसके बाद अच्छा टीम बनाना उसके बाद लोगों से कॉपी करना यानी डुप्लीकेट करना ये सब करने से क्या क्या हासिल होगा उसके लिए मैं एक पोस्ट लिख चुका हूं आप उसे भी जरूर पड़े उसमे आपको जानने को मिलेगा की नेटवर्क मार्केटिंग की फायदे क्या हैं,
लिंक: Benefits Of Network Marketing In Hindi
नेटवर्क मार्केटिंग के फायदे क्या है जानें

नेटवक मार्केटिंग से जुड़े बहुत सारे जानकारी में इस वेबसाइट में पहले ही दिया हूं जिनको अप पढ़ सकते हैं जो आपकी बहुत मदद करेंगे नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को अच्छे से करने में एक बात और बहुत सारे लोग जानना चाहते हैं कि नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को पार्ट टाइम करे या फुल टाइम करें इस पर भी में एक पोस्ट में जानकारी दिया हूं आप उसे भी पढ़ सकते हैं
लिंक: नेटवर्क मार्केटिंग पार्ट टाइम करना चाहिए या
फुल टाइम करना चाहिए ?

या जानकारी आपको कैसा लगा हमे
नीचे कमेंट कर जरूर बताएं और भी जानकारी के लिए
हमारे साथ जुड़े रहे आपकी कीमती समय के लिए
आपका धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top