Vestige Plan In Hindi वेस्टेज क्या हैं | वेस्टेज कंपनी कैसा कंपनी हैं?

Vestige Plan In Hindi Vestige Plan क्या हैं वेस्टेज कंपनी कैसा कंपनी हैं वेस्टेज में इनकम कैसे मिलता हैं और वेस्टेज कंपनी में किस प्रकार की प्रोडक्ट्स मिलता हैं इस पोस्ट में इन सभी चीजों के बारे में जानकारी मिलने वाले हैं तो चलिए जानते हैं Vestige plan हिंदी में

Vestige कंपनी के बारे में बात करने से पहले अपको में बताना चाहूंगा कि वेस्टिज एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी हैं यानी mlm कंपनी हैं और ये एक इंडियन डायरेक्ट सेलिंग कंपनी हैं, इंडिया में काम करने वाले बहुत सारे डायरेक्ट सेलिंग कंपनी हैं, लेकिन उसमे बहुत सारे कंपनी इंडिया की बाहर से हैं, और बहुत से इंडिया के कंपनी हैं, लेकिन उसमे वेस्टेज कंपनी इंडिया की पहली कंपनी हैं जिसने अपने बिजनेस से वर्ल्ड की टॉप 100 डायरेक्ट सेलिंग कंपनी के लिस्ट में अपना नाम शामिल कराया है अपने बिजनेस से

वर्ल्ड में चलने वाले डायरेक्ट सेलिंग कंपनी बहुत सारे हैं और हर साल डायरेक्ट सेलिंग कंपनी की बिजनेस Turnover के हिसाब से वर्ल्ड टॉप 100 डायरेक्ट सेलिंग कंपनी लिस्ट पब्लिश होते हैं लेकिन उस लिस्ट में बहुत सारे कंपनी हैं जो की इंडिया की बाहर की कम्पनी हैं लेकिन

Table of Contents

वेस्टिग ने अपने बिजनेस Turnover से उस उस लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराएं हैं

और ये कंपनी इंडिया की पहली कंपनी हैं जिसका गिनती वर्ल्ड की टॉप 100 डायरेक्ट सेलिंग कंपनी में आता हैं, इंडिया की कोई दूसरा कम्पनी का नाम अभी तक उस लिस्ट में शामिल नहीं हुआ है इससे आप समझ सकते हैं कि वेस्टीज की बिजनेस कितना बड़ा बिजनेस बन गया है

और एक बात डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस मॉडल से चलने वाले सभी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी अपने अपने जगह में बहुत अच्छा कम्पनी हैं जो भारत सरकार की डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन की हिसाब से काम करता हो हम किसी की बुराई नहीं कर रहे हैं हम खाली आपको ये बता रहे हैं की वेस्टेज इंडिया की कंपनी हैं और इंडिया की इंडियन कंपनी में इनका बिजनेस Turnover सबसे ज्यादा हैं इस वक्त।

चलिए अब ज्यादा बात न करते हुए हैं
वेस्टीज कम्पनी की कुछ डिटेल्स को एक एक करके जानते हैं
नेटवर्क मार्केटिंग क्यों करना चाहिए

Vestige Company Details

वेस्टेज कंपनी के पास बहुत सारे अलग अलग लीगल डॉक्यूमेंट हैं जैसे कि आपको देखने को मिलेगा mca Master Data 

Company Name – VESTIGE MARKETING PRIVATE LIMITED
CIN  – U51909DL2004PTC126738
Registration Number – 126738
Company Category – Company limited by Shares
Company SubCategory – Non-govt company
Class of Company – Private
Authorised Capital(Rs) – 15000000
Paid up Capital(Rs) – 13038714
Date of Incorporation – 02/06/2004
Registered Address: A-89, OKHLA INDUSTRIAL AREA PHASE – II NEW DELHI South Delhi DL 110020 IN
Directors – DEEPAK SOOD, GAUTAM BALI, KANWAR BIR SINGH, YUVRAJ BALI,

Company/LLP Master Data को डाउनलोड करने के लिए नीचे डाउनलोड बॉटम पर क्लिक करें कंपनी की MCA डाटा आपको फाइल में डाउनलोड हो जायेगा आप उसे अच्छे देख सकते हैं

MLM Success 7 Secrets Points

Vestige Plan in Hindi

अब देखते हैं कंपनी की बिजनेस प्लान और मार्केटिंग प्लान को 
Vestige में 10 तरह से इनकम हो सकता हैं

  1. Retail Profit 10-20%
  2. Performance Bonus 5-11%
  3. Bronze Director Bonus 4%
  4. Team Building Fund 2%
  5. Business Building Bonus 14%
  6. Leadership Overriding Bonus 17%
  7. Travel Fund 3% 
  8. Car Fund 5%
  9. House Fund 3% 
  10. Elite Club Bonus 2%

टोटल 10 तरह से इनकम इनकम कर सकते हैं
vestige बिजनेस में जुड़के अब ये 10 तरह की
इनकम कैसे कैसे मिलता हैं उसे थोड़ा देख लेते हैं

Direct Selling Best Company कैसे चेक करते हैं जाने खास 4 Point

1, Savings On Consumption – Retail Profit 10-20%

Vestige में ज्वाइन हो कर सबसे पहले जो इनकम अप ले सकते हैं वो हैं रिटेल प्रॉफिट। रिटेल प्रॉफिट लेने के लिए अपको कंपनी में ज्वाइन होना होता हैं जिससे आपको कंपनी के तरफ से एक आईडी नंबर मिलता हैं उसके बाद जब आप कोई सामान कंपनी से खरीद ते हैं तो आपको 10% से 20% तक छूट मिलता हैं जिसे आपने कोई सामान कंपनी से खरीदा है जिसका MRP हैं Rs.360 तो आपको वो DP Rs.300 में मिल जाएगा । MRP, DP, PV क्या होता हैं अच्छे से जानने के लिए आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं लिंक: Full Form In Network Marketing DP BV IP And Others फूल फॉर्म क्या हैं

रिटेल प्रॉफिट के बाद दूसरा जो इनकम हैं वो हैं Performance Bonus

2, Accumulative Performance Bonus 5% – 11%

वेस्टीज में दूसरा जो इनकम हैं वो हैं परफॉर्मेंस बोनस इस इनकम को PV के हिसाब से दिया जाता हैं जैसे कि आप कोई भी प्रोडक्ट्स जब कम्पनी से खरीदते हैं तो उसमे आपको अलग अलग प्राइस देखने को मिलता हैं जैसे कि MRP, DP, PV, जैसे की अपने कम्पनी से कोई प्रोडक्ट्स खरीदे हैं 330 DP का तो उसमे आपको 10PV मिटा हैं और आपके PV के हिसाब से आपको इनकम दया जाता हैं

1PV से 599 PV तक आपको परफॉर्मेंस बोनस मिलता हैं 5%

उसके बाद 600 PV से 2399 PV की बिजनेस होने तक आपको परफॉर्मेंस बोनस मिलता हैं 8% उसके बाद 2400 PV से 5499 PV को बिजनेस होने तक आपको परफॉर्मेंस बोनस मिलता हैं 10% 

उसके बाद 5500+ पे अपको परफॉमेंस बोनस मिलता हैं 11% आपकी और आपके टीम की पिछले मंथ से पहले की खरीदारी को जोड़ कर आपका % बनता है और उसके अगले मंथ से आपका % बढ़ जाती हैं और उस हिसाब से आपको इनकम मिलता हैं ।

एक बात और जैसे की मन लेते हैं की आपकी और आपके टीम की खरीदारी से अप 10% पर पोहोंच जाते हैं और आपके नीचे Mr.A है 8% में तो उनके टीम से जो बिजनेस होगा उसमे से उनको मिलेगा 8% यानी आपके 11% में से उनको चले जायेगा 8% और अपको उनके टीम से आयेगा 3% परफॉर्मेंस बोनस। 

अब मन लेते हैं कि आप के नीचे दूसरे लाइन में है Mr.B और वो हैं 5% में और उनके टीम से जो बिजनेस बनेगा आपकी 11% से उनको चले जायेगा 5% यानी आपको उनके टीम से जो परफॉर्मेंस बोनस मिलेगा वो हैं 6% । अब इस इनकम को आप अच्छे से समझ गए होंगे।

क्यों बदनाम है नेटवर्क मार्केटिंग इंडिया में

3, Bronze Director Bonus 4%

ब्रोंज डायरेक्टर बोनस में कंपनी अपने सभी Bronze Director को टोटल PV का 4% देते हैं और ब्रोंज डायरेक्टर बोनस को लेने के लिए 2 शर्त हैं 

परफॉर्मेंस बोनस में आप 11% पे हो यानी आपकी और आपके टीम की PV मिलाकर टोटल PV 5500 होना चाहिए और हर महीने आपकी और आपके टीम के PV मिलाकर टोटल 2001 PV की बिजनेस होने होना चाहिए, और अगर आप 1 महीने में 2001 PV के बिजनेस नही कर पाते हैं तो उस महीने की बिजनेस PV अगले महीने के Bronze Director बोनस में जमा हो जाते हैं।

4, Team Building Bonus 2%

यह इनकम 2% ग्लोबल टर्नओवर ऑफ कम्पनी से मिलता हैं, कंपनी में जितना भी बाइनेस होता हैं उसके हिसाब से 2%। ये इनकम को वेस्टेज कंपनी ने अपने न्यू बिजनेस प्लान में 2 जून 2021 में शामिल क्या हैं उससे पहले ये इनकम नहीं था। इस इनकम को लेने के लिए अपको अपने साथ Bronze Director 11% 2001 PV से बनाना पड़ता हैं और अपनी साइड लाइन से आपके साथ 2100 PV करने पर मिलता हैं

इस इनकम को लेने पर आपकी इनकम पहले से अधिक बड़ जाता हैं और एक बात ये इनकम खाली Bronze Director और Silver Director को ही दिया जाता हैं और ये इनकम आपको मंथली बिजनेस की उपर दिया जाता हैं और ये कोई परमानेंट लेवल नहीं है।

तेजी से टीम बनाने की 12 Tips Network Marketing success Tips

5, Business Building Bonus 14%

पांचवा इनकम बिजनेस बिल्डिग बोनस को पाने के लिए अपको काम से काम सिल्वर लेवल पर होना चाहिए बिजनेस बिल्डिंग बोनस 14% सिल्वर लेवल और आगे की लेवल को दिया जाता हैं 

Vestige में BBB पाने के लिए Vestige में सिल्वर डायरेक्टरेर होना जरूरी है, क्यों कि Business Building Bonus Vestige में सिल्वर डायरेक्टरेर और उससे ऊपर के डायरेक्टरेरों को ही दिया जाता है। सिल्वर डायरेक्टरेर बनने और इस इनकम को हर महीने लेने की निम्न शर्ते है।

1. आपके नीचे एक ब्रोंज डायरेक्टरेर होना चाहए।
2. ब्रोंज डायरेक्टरेर के अलावा अन्य डाउनलाइन से 1801 PV की खरीदी हर महीने होनी चाहिए।
3. खुदकी हर महीने की 40PV की खरीद होनी चाहिए।
और ये इनकम कैसे दिया जाता हैं वो आप नीचे फोटो में देख सकते हैं

6, Leadership Overriding Bonus 17%

यह इनकम वेस्टीज में सबसे बड़ी इनकम की नाम से जाने जाते हैं, और इस इनकम को लेने के लिए कुछ शर्त हैं 

•सबसे पहले ये इनकम को लेने के लिए आपका काम से काम सिल्वर डायरेक्टर लेवल होना चाहिए 
• अपको महीने में 40PV की प्रोडक्ट्स खुद खरीदना होगा 
• आपके किस एक सिंगल लाइन में कमसे कम 5,625 PV की प्रोडक्ट्स सेल होना चाहिए

इस इनकम प्लान को आप नीचे फोटो में देख सकते हैं

7, Travel Fund 3% – Vestige Plan

इस इनकम को कंपनी एक फंड के रूप में देता हैं
जिससे आप घूमने जा सकते हैं
इस इनकम को लेने के क्या सिस्टम हैं
वो आप नीचे फोटो में देख सकते हैं

Travel Fund – यह 3% प्रदान किया जाता है।
Vestige New updated plan in Hindi 2021 के अनुसार
यह अब केवल Gold Director And above के लिए होगा।

Car Fund 5%

कार फंड Vestige में सिर्फ
स्टार डायरेक्टरेर और उससे ऊपर के डायरेक्टरेर को ही मिलता है
Vestige मे कार फंड पाने के लिए कुछ शर्ते होती हैं,

  1. 3 महीने तक स्टार डायरेक्टर बने रहना होता है, उसके बाद चौथे महीने से कार फ़ंड मिलता है
  2. डाउनलाइन में 3 ब्रोंज या उसके ऊपर के लेवल के डायरेक्टर होने चाहिए।
  3. खुदकी 40PV की खरी दी हर महीने होनी चाहिए।
  4. डायरेक्टर को छोड़कर अन्य डाउनलाइन से 2001 ग्रुप PV होनी चाहिए।
    Vestige कार फंड के रूप में कंपनी के द्वारा टोटल PV टर्नओवर का 5 परसेंट बोनस प्रदान करती है।

Vestige – House Fund 3%

जब आप अपने साथ तीन लोगो को अलग-अलग Leg या Side से
2001PV से Bronze Director करा देते है तो आप बनते है।
Silver Director और यह तीन महीने तक जारी रखने पर
आपकों कार Fund मिलना शूरु हो जाता है।

Elite Club Bonus 2%

यह एलिट क्लब बोनस को पाने के लिए आपको Vestige में डबल क्राउन डायरेक्टर लेवल या डबल यूनिवर्सल
क्राउन डायरेक्टर लेवल पर होना अनिवार्य है यह एलिट क्लब बोनस कंपनी के टोटल PV टर्न ओवर में से 2
परसेंट का बोनस दिया जाता है

इंडिया की नंबर वन नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी कौन सी है?

Vestige Marketing Private Limited’s revenues range is Over INR 500 cr, Vestige कम्पनी एक Indian Network Marketing कम्पनी हैं जिसकी शुरूआत 2004 से हुआ हैं Managing Director: Gautam Bali sir हैं,

More Details Update Very Soon…

Read More:
> Network Marketing Fayde Kya hain नेटवर्क मार्केटिंग को समझें
> Business Motivational Quotes In Hindi अच्छी अच्छी बिज़नेस कोट्स हिंदी में
> नेटवर्क मार्केटिंग के मूल मंत्र Network Marketing success Secrets in Hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top