Safe Shop Plan Company Details इनकम प्लान क्या हैं | लीगल कंपनी हैं? |

Safe Shop Plan Company Details सेफ शॉप क्या हैं सेफ शॉप की इनकम प्लान क्या हैं सेफ शॉप में कितने तरह की प्रोडक्ट्स मिलता हैं । सेफ शॉप में काम सही रहेगा यह नहीं, सेफ शॉप लीगल कंपनी हैं? इस तरह के बहुत सारे सवाल का जवाब लोग गूगल में ढूंढते रहते हैं, जिस कारण से आज इस पोस्ट में उन सभी सवालों का जवाब दे रहा हूं और मुझे उम्मीद है कि 

अगर आप सेफ शॉप के बारे में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट में दिया गया जानकारी आपको बहुत पसंद आयेगी और सभी सवालों का जवाब आपको मिल जायेगी तो चलिए जानते हैं सेफ शॉप प्लान सेफ शॉप कंपनी क्या हैं और सेफ शॉप कंपनी डिटेल्स 

Table of Contents

Safe Shop Kya Hai

सेफ शॉप एक भारत की कंपनी हैं जो अलग अलग Catagory के समान को डायरेक्ट सेलिंग मॉडल से यानी नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के जरिए से सेल करती हैं । इस कंपनी को इंडिया में काम करते हुए  लग भाग 20 साल हो चुके हैं। और इन 20 सालो में इस कंपनी में बहुत सारे लोग काम क्या हैं और बहुत सारे लोग इस कंपनी में काम करके अच्छा इनकम भी लिया है । 

कम्पनी में बहुत सारे लोग सफल भी हुए हैं और बहुत सारे लोग आसफल भी हुए हैं जैसा कि हर बिजनेस में होता हैं कुछ लोग अच्छे से कम करते हैं और बहुत अच्छा इनकम करते हैं, कुछ लोग काम नही कर पाते हैं और इनकम भी नही कर पाते। 

कम्पनी जब अपना बिजनेस शुरू क्या था तब डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस मॉडल की कोई भी Guideline भारत सरकार की तरफ से नही बना था जिस कारण इस कंपनी में पहले प्लान कुछ और था लेकिन जैसे जैसे भारत सरकार द्वारा Direct Selling Guideline बनाया गया है वैसे वैसे ये कंपनी अपने प्लान को तैयार क्या हैं पहले की जो प्लान था बिजनेस का अब वो बदल गया है 

कंपनी के पिछला प्लान को लेकर मार्केट में उन्हें बहुत सारे परेशानी भी आते थे लेकिन अब कंपनी का जो नई प्लान तैयार किया है वो अच्छा प्लान लगता हैं जिस कारण पहले जैसा परिसानी नही होने वाला है 

सेफ शॉप कंपनी की Details Jankari

अगर बात क्या जाए तो ये कंपनी अभी MCA में यानी (Ministry Of Corporate Affairs) में रजिस्टर हैं 

CIN – U52390DL2001PTC109313
Company Name – SAFE AND SECURE ONLINE MARKETING PRIVATE LIMITED
Registration Number – 109313
Company Category – Company limited by Shares
Company SubCategory – Non-govt company
Class of Company – Private
Authorised Capital(Rs) – 15000000
Paid up Capital(Rs) – 9300000
Date of Incorporation – 22/01/2001
Registered Address  – A-3/24JANAK PURI NEW DELHI West Delhi DL 110058 IN
Email Id – [email protected]
Directors –  HARISH SONDHI, RAJAT VERMA , SIDHARTH SEHGAL, RAJU ANAND, RAJPAL ARORA,

ऊपर की सभी डाटा MCA से दिया गया है
safe shop website :  www.safeshopindia.com

Safe Shop Products Details

सेफ शॉप कंपनी में कई तरह की प्रोडक्ट्स मिलता हैं 

1, Fashion से जुड़ा प्रोडक्ट्स मिलता हैं जैसे Wsuits, Shoes, Sarees, Mixedsets, Mensets, Accessories इस तरह के अलग अलग Category के प्रोडक्ट्स हैं कंपनी में
2, Health/Beauty से जुड़ा प्रोडक्ट्स मिलता हैं इसमें बहुत सारे अलग अलग प्रोडक्ट्स हैं कंपनी के पास 
3, Lifestyle से जुड़ा हुआ प्रोडक्ट्स मिलता हैं जैसे कि sports, Mensuits, Kitchen, Education, Bathsets, Bags, इस तरह के बहुत सारे प्रोडक्ट्स हैं कंपनी के पास।

सही डायरेक्ट सेलिंग कंपनी कैसे चुनना है या एक सेही डायरेक्ट सेलिंग कंपनी कैसे चेक करते हैं उसके लिए आपको Direct Selling कंपनी में 4 चीज को देखना और चेक करना चाहिए, जिसके बारे में एक पोस्ट में जानकारी दिया हूं आप उसे पढ़ सकते हैं और जन सकते हैं लिंक: Direct Selling Best Company कैसे चेक करते हैं जाने खास 4 Point

Safe Shop Company Business Plan

सेफ शॉप में ज्वाइन होने के लिए कोई भी फीस नहीं लगता हैं जैसा कि इनके वेबसाइट पर बताया गया है आप इसमें फ्री में ज्वाइन हो सकते हैं और कंपनी से Discount Price में प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं | सेफ शॉप में आपको 6 तरह से इनकम लेने का मौका मिलता हैं यानी सेफ शॉप में 6 पाकर की इनकम होते हैं

  1. Retail Compensation
  2. Preferred Customer Compensation
  3. Team Business Compensation
  4. Team Retail Selling / Self Consumption Compensation
  5. Cosmic Corpus Compensation
  6. Promotional Rewards

अब बात आती हैं कि इन 6 तरह की जो इनकम है वो कैसे कैसे मिलता हैं इसका जवाब आपको पाने के लिए इसमें काम करने वाले मेंबर से ही कॉन्टैक्ट करना होगा तभी आप इन सभी तरह की इनकम प्लान को अच्छे से समझ पाएंगे और नही तो आपको यह प्लान की पूरा जानकारी नही मिल पाएगा 

क्यों के इन प्लान में कुछ Condition होते हैं जिसे ससमझने के लिए किसी ऐसे व्यक्ति से मिलना चाहिए जो इस प्लान को अच्छे से कर रहे हो और जिसको कंपनी की प्लान अच्छे से पता हो।

Fraud Company Se Bache Direct Selling के नाम पर हो रही धोखा धरी से बचे

यह था सेफ शॉप कंपनी से जुड़े हुए कुछ डिटेल्स जानकारी

अगर आप इससे ज्यादा जानकारी चाहते हैं
तो आप कंपनी के Official Website को विजिट कर सकते हैं
कंपनी की वेबसाइट कोनसा हैं वो में ऊपर लिख चुका हूं
और आप इस कंपनी में काम करने वाले
मेंबर से भी इस प्लान को अच्छे से समझ सकते हैं

और हा एक बात और अगर आप इस कंपनी में
काम करके अच्छा खासा इनकम करना चाहते हैं तो
आपको इसमें अपना टीम बनाने की जरूरत है
जो टीम कंपनी में काम करे यानी कम्पनी से प्रोडक्ट्स खरीदे
तो आपको उसमे अच्छा इनकम मिल सकते हैं और टीम कैसे बनाते हैं
यह जानना भी जरूरी हैं अच्छा इनकम के लिए

डायरेक्ट सेलिंग कंपनी में अच्छा और तेज़ी से
बढ़ता हुआ टीम कैसे बनाई इस पर में एक पोस्ट लिख चुका हूं
उस पोस्ट को अब तक लाखो लोग अपना चुके हैं
आप भी तेजी से टीम बनाने के लिए उस पोस्ट को पढ़ सकते हैं
लिंक: तेजी से टीम बनाने की 12 Tips Network Marketing success Tips

Read More:
> नेटवर्क मार्केटिंग पार्ट टाइम करना चाहिए या फुल टाइम करना चाहिए ?
> Avsar Ki Pehchan सफल होने के लिए अवसर की पहचान बहुत जरूरी हैं
> नेटवर्क मार्केटिंग के मूल मंत्र
> Top Network Marketing Books in Hindi
> Team Ko Kaise Lead Kare
> प्लान दिखाने का सही तरीका
> Benefits Of Network Marketing In Hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top